1st Bihar Published by: 7 Updated Tue, 23 Jul 2019 06:19:02 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : अगले महीने होने वाले वन महोत्सव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अगले महीने 1 से 15 अगस्त तक सूबे में वन महोत्सव मनाया जायेगा. इस दौरान डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जायेंगे. डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि वन संरक्षण को देखते हुए सड़कों के चैड़ीकरण व अन्य निर्माण के लिए अब एक भी पेड़ नहीं काटा जायेगा. पुराना सचिवालय के सभाकक्ष में विभिन्न संस्थानों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि वन विभाग की ओर से इस साल एक करोड़ व मनरेगा के तहत 50 लाख पौधारोपण का लक्ष्य रखा गया है. सड़कों के चैड़ीकरण व अन्य निर्माण के लिए अब कोई पेड़ नहीं कटेगा, पेड़ों को स्थानांतरित करने का प्रयोग हैदराबाद की एक कंपनी के सहयेग से किया जा रहा है. आम लोगों से सहभागिता की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि संस्थानों के परिसर में वन विभाग द्वारा मुफ्त मेें पौधा देकर रोपण किया जायेगा. मगर उसकी देखभाल की जिम्मेवारी संस्थानों की होगी. निजी तौर पर पौधा लगाने वालों से प्रति पौधे 10 रुपये का शुल्क लिया जायेगा. पटना में लगाए जाने वाले 1 लाख पौधों में से शहरी क्षेत्र में 28 हजार पौधे गैबिनयन में लगाए जायेंग. लगाए जाने वाले पौधे 2 साल पुराने व 3-4 फीट लम्बे होंगे. मोदी ने आगे कहा कि वन महोत्सव के पहले दिन 1 अगस्त को पटना के वेटनरी काॅलेज परिसर में मुख्यमंत्री की मौजूदगी में एक समारोह का आयोजन कर एक हजार पौधारोपण किया जायेगा. पटना से राहुल सिंह की रिपोर्ट