1.25 करोड़ लोगों को रामलला के दर्शन कराएगा संघ, बनाई देशव्यापी योजना

1.25 करोड़ लोगों को रामलला के दर्शन कराएगा संघ, बनाई देशव्यापी योजना

DESK: आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में निर्माणाधीन भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। मंदिर में भगवान की मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ देशभर के सवा करोड़ श्रद्धालुओं को रामलला का दर्शन कराएगा। संघ ने इसको लेकर देशव्यापी योजना बनाई है।


राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ यानी आरएसएस आगामी 26-27 जनवरी से अयोध्या भ्रमण का सिलसिला शुरू करेगा। हर दिन संघ के एक प्रांत से दो से ढाई लाख श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचेंगे। श्रद्धालुओं के अयोध्या आने-जाने, ठहरने, खाने-पीने के साथ साथ दर्शन-भ्रमण की व्यवस्था में संघ के लोग जुट गए हैं।


संघ की कोशिश है कि इस ऐतिहासिक अवसर पर उमड़ने वाले आस्था के जरिये वह राष्ट्रवाद और हिंदुत्व को धार दे ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित किया जा सके। इसको लेकर राजधानी लखनऊ में सोमवार को बीजेपी नेताओं की आरएसएस के साथ अहम बैठक हुई है। बैठक में अयोध्या भ्रमण कराने की देशव्यापी योजना की विस्तार से जानकारी दी गई।