ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये Bihar Assembly Election 2025 : अनंत- सूरजभान और रीतलाल के गढ़ में वोटरों ने जमकर किया मतदान, 5 बजे तक 60 % से अधिक लोग पहुंचे वोटिंग सेन्टर; क्या हैं इसके मायने Bihar Election 2025: वोटिंग खत्म होने के बाद CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिलेगी बिहार चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी

Singer Death: मनोरंजन जगत में शोक की लहर, मशहूर गायक जुबिन गर्ग का निधन; स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ हादसा

Singer Death: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय एक हादसे में निधन हो गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 19 Sep 2025 03:50:40 PM IST

Singer Death

जुबिन गर्ग का हुआ निधन - फ़ोटो GOOGLE

Singer Death: मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। असम के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार जुबिन गर्ग का शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते समय एक हादसे में निधन हो गया। वे 52 वर्ष के थे। जुबिन गर्ग ने न केवल असमिया संगीत को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई, बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास पहचान बनाई। उन्हें विशेष रूप से 2006 में आई फिल्म ‘गैंगस्टर’ के हिट गाने “या अली” के लिए जाना जाता है, जिसने उन्हें पूरे भारत में मशहूर कर दिया था।


जुबिन गर्ग सिंगापुर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए गए थे, जहां वह नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले थे। उसी दौरान उन्होंने स्कूबा डाइविंग की गतिविधि में हिस्सा लिया, लेकिन दुर्भाग्यवश इस दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। तुरंत ही उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके। जुबिन गर्ग के निधन की आधिकारिक पुष्टि असम के कैबिनेट मंत्री अशोक सिंघल ने सोशल मीडिया पर की।


अशोक सिंघल ने अपने ट्विटर (अब X) पोस्ट में लिखा “हमारे प्रिय जुबिन गर्ग के असमय निधन से गहरा दुख पहुंचा है। असम ने न केवल एक आवाज खोई है, बल्कि एक धड़कन भी। जुबिन दा केवल एक गायक नहीं थे, वे असम और देश के गौरव थे, जिनके गीत हमारी संस्कृति को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाते थे। उनके संगीत में पीढ़ियों ने आनंद, सांत्वना, और पहचान पाई। उनकी मृत्यु एक ऐसा खालीपन छोड़ गई है जिसे कभी भरा नहीं जा सकेगा। असम ने अपना सबसे प्यारा बेटा खो दिया, और भारत ने अपनी सबसे बेहतरीन सांस्कृतिक प्रतीकों में से एक खो दिया। मेरी हार्दिक संवेदनाएं उनके परिवार, दोस्तों, और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति। उनकी आत्मा को शांति मिले और उनकी विरासत हमेशा प्रेरित करती रहे। ओम शांति।”


जुबिन गर्ग का जन्म 18 नवंबर 1972 को जोरहाट, असम में हुआ था। वे एक बहुप्रतिभाशाली कलाकार थे,, गायक, संगीतकार, लेखक, निर्देशक और अभिनेता के रूप में उनकी बहुमुखी प्रतिभा ने उन्हें एक अलग मुकाम पर पहुंचाया। उन्होंने हिंदी, असमिया, बंगाली, तमिल और तेलुगु सहित कई भाषाओं में गाने गाए। उनके लोकप्रिय गानों में “या अली”, “Dil Tu Hi Bataa”, “Tere Bin”, और असमिया गीत “Mayabini Ratir Bukut” जैसे गीत शामिल हैं।


उनके असमय निधन से न केवल असम, बल्कि पूरे देश ने एक सांस्कृतिक रत्न खो दिया है। संगीत जगत से जुड़े तमाम कलाकारों और प्रशंसकों ने जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी है और सोशल मीडिया पर उनकी यादों को साझा किया है।