मोतिहारी: दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, परिजनों में मचा कोहराम प्रशांत किशोर ने लालू के साथ-साथ राहुल गांधी पर बोला बड़ा हमला, कहा..संविधान लेकर घूमने वाले क्या अंबेडकर के अपमान का जवाब देंगे? BIHAR: मिट गया माथे पर लगा कलंक: पॉक्सो एक्ट में बुरी तरह से फंस चुके केशव को मिला नया जीवन दान नीट 2025 में गोल इन्स्टीट्यूट के छात्रों ने लहराया परचम, 5400 से अधिक छात्र सफल, 527 छात्रों का सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश की उम्मीद Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप Bihar Crime News: बिहार के पूर्व मंत्री की बहू को परिवार समेत जान से मारने की धमकी, जेठ पर गंभीर आरोप BIHAR: शादी के 3 साल बाद विवाहिता की संदिग्ध मौत, ससुरालवालों पर दहेज के लिए हत्या का आरोप KATIHAR: डॉक्टर-पुलिस की मिलीभगत से कोर्ट को गुमराह करने का मामला उजागर, 82 वर्षीया महिला को जेल भेजने की धमकी, सोशल एक्टिविस्ट ने किया पर्दाफाश BIHAR CRIME: मोतिहारी एसपी के नाम पर बनाया फेक फेसबुक अकाउंट, साइबर ठगों ने की पैसे की मांग Bihar Politics: ‘बिहार की सत्ता में लालू परिवार की कभी नहीं होगी वापसी’ बाबा साहेब के अपमान पर बोले रोहित कुमार सिंह
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 08 Jun 2025 01:49:13 PM IST
द ट्रेटर्स - फ़ोटो Google
The Traitors: करण जौहर का रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स' 12 जून 2025 से अमेजन प्राइम वीडियो पर शुरू होने जा रहा है। यह शो न केवल धोखे, रणनीति और ड्रामे का तड़का लाएगा, बल्कि कई ऐसे सितारों को भी लाइमलाइट में वापस लाने का काम करेगा जो लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर थे। इस शो में 20 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी टक्कर देखने को मिलेगी। जिसमें से 6 सितारे अपने करियर की एक बार फिर से नई शुरुआत करने जा रहे हैं।
1. आशीष विद्यार्थी
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी, जिन्हें 'बिच्छू', 'क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता', 'क्या ये ही प्यार है' और 'तेजस' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में उनके दमदार किरदारों के लिए जाना जाता है, इस शो के जरिए कमबैक कर रहे हैं। हाल के वर्षों में वह यूट्यूब पर अपने व्लॉग्स के जरिए फैंस से जुड़े रहे हैं। लेकिन बड़े पर्दे या टीवी पर उनकी मौजूदगी इधर कुछ सालों में कम हो गई थी।
2. एल्नाज नौरोजी
'सेक्रेड गेम्स' में जोया मिर्जा के किरदार से चर्चा में आईं एल्नाज नौरोजी लंबे समय से लाइमलाइट से दूर थीं। इस ईरानी-भारतीय अभिनेत्री ने 'चुटज्पा' और 'मेड इन हेवन' जैसे प्रोजेक्ट्स में काम किया, लेकिन हाल के वर्षों में उनकी स्क्रीन उपस्थिति सीमित ही रही। 'द ट्रेटर्स' में उनकी भागीदारी उनके करियर को नई ऊंचाई दे सकती है।
3. लक्ष्मी मांचू
तेलुगु और तमिल सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू सीनियर एक्टर मोहन बाबू की बेटी हैं। उन्होंने 'अनागनगा ओ धीरुडु' और 'गुंडेलो गोदारी' जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। हाल के वर्षों में वह प्रोडक्शन और टीवी में सक्रिय रहीं, लेकिन मुख्यधारा की लाइमलाइट से दूर थीं। 'द ट्रेटर्स' में उनकी वापसी साउथ और हिंदी दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी।
4. सुधांशु पांडे
'अनुपमा' में वनराज शाह के किरदार से घर-घर में मशहूर हुए सुधांशु पांडे ने 'सिंह इज किंग', 'यकीन' और 'मर्डर 2' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। हाल ही में 'अनुपमा' छोड़ने के बाद वह चर्चा से बाहर थे। 'द ट्रेटर्स' में उनकी मौजूदगी, खासकर उनकी एक्टिंग और सिंगिंग स्किल्स, शो में नया रंग लाएगी। उनके फैंस इस कमबैक को लेकर काफी उत्साहित हैं।
5. साहिल सलाथिया
2019 में 'पानीपत' में शमशेर बहादुर के किरदार से साहिल सलाथिया ने खूब वाहवाही बटोरी थी। 'एवरेस्ट', 'हसमुख' और 'कौन बनेगी शिखरवती' जैसे टीवी और ओटीटी प्रोजेक्ट्स में भी वह नजर आए थे। लेकिन हाल के वर्षों में उनकी सक्रियता कम थी। मॉडलिंग और अभिनय में अपनी पहचान रखने वाले साहिल इस शो में अपनी रणनीति और चार्म से दर्शकों का ध्यान खींचने को तैयार हैं।
6. मुकेश छाबड़ा
मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर और फिल्ममेकर मुकेश छाबड़ा ने 'दंगल', 'छिछोरे', 'काई पो छे' और 'दिल बेचारा' जैसे प्रोजेक्ट्स के जरिए बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई है। अभिनय में भी वह 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2', 'जवान' और 'डंकी' में छोटे किरदारों में नजर आए थे। लंबे समय से वह कास्टिंग और निर्देशन में व्यस्त थे। 'द ट्रेटर्स' उनके लिए रियलिटी टीवी में पहला बड़ा कदम है। उनकी रणनीतिक सोच और इंडस्ट्री का अनुभव शो में तहलका मचा सकता है।
'द ट्रेटर्स' है क्या?
'द ट्रेटर्स' एक मनोवैज्ञानिक रियलिटी शो है, जिसमें 20 कंटेस्टेंट्स भाग लेंगे। जिनमें से कुछ को करण जौहर गुप्त रूप से 'ट्रेटर' चुनेंगे। सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में धोखे और विश्वास के इस खेल का आयोजन होगा। इसमें 'फेथफुल्स' को 'ट्रेटर्स' को पहचानकर बाहर करना होगा। जबकि 'ट्रेटर्स' गुप्त रूप से इस दौरान दूसरों को हटाने की कोशिश करेंगे। यह शो 12 जून 2025 से हर गुरुवार रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रहा।