Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की यात्रा, तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी होंगे शामिल; बैठक में बनी रणनीति Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन की यात्रा, तेजस्वी यादव के साथ राहुल गांधी भी होंगे शामिल; बैठक में बनी रणनीति हाजीपुर में एसबीआई बैंक के ATM से 13.70 लाख की चोरी, गैस कटर से काटी मशीन Bihar Politics: जिस थाने में भाई वीरेन्द्र के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वहीं लगा दिया फोन; बोले- मैं आ रहा हूं Bihar Politics: जिस थाने में भाई वीरेन्द्र के खिलाफ दर्ज हुआ केस, वहीं लगा दिया फोन; बोले- मैं आ रहा हूं Patna News: पटना में इतने एकड़ भूमि की जल्द होगी बंदोबस्ती, जमीन मलिकों को मिलेगा मुआवजा Bihar News: बिहार में दिनदहाड़े युवती का अपहरण, बाइक पर जबरन उठा ले गया हिजबूल रहमान; CCTV में कैद हुई वारदात Bihar Rain Alert: राज्य के इन जिलों में अगले कुछ घंटों में भीषण बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी Bihar Politics: अचानक जहानाबाद पहुंच गए सीएम नीतीश कुमार, वाणावर में भोलेनाथ के किए दर्शन; विकास कार्यों का लिया जायजा Child Malnutrition India: भारत के बच्चो में बढ़ रही स्टंटिंग की गंभीर समस्या, हैरान कर देगी इन राज्यों की रिपोर्ट
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 09 Jun 2025 11:33:01 AM IST
श्रेयस तलपड़े समेत 15 लोगों पर यूपी में FIR - फ़ोटो Google
Shreyas Talpade FIR: उत्तर प्रदेश के शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र में बॉलीवुड अभिनेता श्रेयस तलपड़े और 14 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। शाहाबाद के सूजनियापुर निवासी अमर सिंह ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने निवेश को दोगुना-तिगुना करने का लालच देकर उनसे और उनके परिजनों से भारी रकम निवेश करवाई है। जब पीड़ितों ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी तक दी। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
FIR में मुंबई के मार्केट एडवाइजर डॉ. आर शेट्टी, नवी मुंबई की सानिया अग्रवाल, हिमाचल प्रदेश के इंटरनेशनल एजुकेशन ट्रेनर संजय मुद्रल और इंदौर के मैनेजर पंकज अग्रवाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा जालौन के सबाब हाशिम, फर्रुखाबाद के जुल्फिकार अहमद, समीर अग्रवाल, गौरव वर्मा, फहीम उल्ला खान, रजीउल्लाह खान, बाराबंकी के सनत राजपूत, उत्तम कुमार सिंह, माया सिंह, और यादराम राजपूत भी आरोपी बनाए गए हैं।
शाहाबाद कोतवाल बृजेश राय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है। जरूरत पड़ने पर सभी आरोपियों को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा जाएगा। यह मामला ‘द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड’ से जुड़ा हो सकता है। जिसके खिलाफ पहले भी महोबा, लखनऊ और हरियाणा के सोनीपत में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हो चुके हैं।
वैसे बता दें कि श्रेयस तलपड़े का नाम इससे पहले भी धोखाधड़ी के मामलों में आ चुका है। फरवरी 2025 में लखनऊ के गोमती नगर थाने में उनके और अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ 9 करोड़ रुपये की ठगी का मुकदमा दर्ज हुआ था। सोनीपत में भी मल्टी-लेवल मार्केटिंग फ्रॉड केस में श्रेयस और 12 अन्य लोगों पर FIR दर्ज की गई थी। इन मामलों में आरोप है कि श्रेयस ने निवेश योजनाओं को प्रमोट कर लोगों को ठगने में बड़ी भूमिका निभाई है।
हालांकि, श्रेयस तलपड़े की टीम ने इन आरोपों को खारिज किया है। मार्च 2025 में जारी एक बयान में उनकी टीम ने कहा था कि ये आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद हैं। श्रेयस एक कानून का पालन करने वाले सच्चे नागरिक हैं और उनका इस कंपनी से कोई कारोबारी या वित्तीय संबंध नहीं है। उन्होंने कहा कि वह केवल सेलिब्रिटी के तौर पर कुछ आयोजनों में शामिल हुए थे और लोग बिना तथ्यों की जांच के केवल अफवाहें फैला रहे हैं।
पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। पीड़ितों की संख्या और ठगी की रकम का पूरा ब्योरा जांच के बाद सामने आ सकेगा। श्रेयस तलपड़े फिलहाल अपनी फिल्मों ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘हाउसफुल 5’ में व्यस्त हैं। जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, और संजय दत्त जैसे कई नामी सितारे भरे पड़े हैं।