ब्रेकिंग न्यूज़

रात में सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे सीतामढ़ी डीएम, मरीजों और परिजनों से लिया फीडबैक, बोले..लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी गिरिडीह में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, महिला के साथ उसके बेटे-बेटी की निर्मम हत्या चाईबासा बाल सुधार गृह से 20 से अधिक बच्चे फरार, सुरक्षाकर्मी और गार्ड पर किया हमला Bihar Crime: अब अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा के बाद संपत्ति भी होगी जब्त, 3 हजार नक्सली और 4000 बदमाशों की डाटाबेस STF के पास मौजूद Bihar Crime: अब अपराधियों की गिरफ्तारी और सजा के बाद संपत्ति भी होगी जब्त, 3 हजार नक्सली और 4000 बदमाशों की डाटाबेस STF के पास मौजूद Doctor-Population Ratio: भारत में डॉक्टर-जनसंख्या अनुपात में सुधार, स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार बिहार में बनेगी ऐसी जेल जिसकी कल्पना से ही अपराधियों की रूह कांप जायेगी, नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला बिहार में बनेगी ऐसी जेल जिसकी कल्पना से ही अपराधियों की रूह कांप जायेगी, नीतीश सरकार ने ले लिया बड़ा फैसला 4 दिवसीय चैती छठ महापर्व की शुरुआत: पटना DM-SSP ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को दिये ये निर्देश INDIAN AIR FORCE AIR SHOW: पटना के आसमान में दिखेगा इंडियन एयर फोर्स का दम, सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम का हैरतअंगेज एयर शो

Sanoj Mishra Arrested : वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले सनोज मिश्रा गिरफ्तार, फिल्म का लालच देकर रेप करने का आरोप

Sanoj Mishra Arrested : सनोज उसे एक रिसॉर्ट में ले गया. जहां लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं सनोज ने उसका वीडियो तक बना लिया था और धमकी दी कि अगर किसी के सामने मुंह खोला तो सारे वीडियो व तस्वीरें वायरल कर दूंगा.

Sanoj Mishra Arrested

31-Mar-2025 03:23 PM

Sanoj Mishra Arrested : महाकुंभ मेले में वायरल हुई मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने वाले निर्देशक सनोज मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने रेप मामले में गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा सनोज की जमानत याचिका खारिज करने के बाद नबी करीम थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इस निर्देशक पर आरोप है कि झांसी की एक युवती को इसने फिल्म में काम करने का झांसा दिया और उसका शारिरिक शोषण किया. केवल यही नहीं उस लड़की का अब तक कुल 3 बार गर्भपात भी कराया जा चुका है.


बाद में धमकी देकर उसे चुप रखा, कि “तुम्हारा वीडियो वायरल कर दूंगा”. पीड़ित लड़की ने बताया कि वर्ष 2020 में उसकी मुलाक़ात सनोज से सोशल मीडिया के जरिए हुई थी. कुछ महीनों तक दोनों में चैट हुई और फिर 17 जून 2021 को अचानक झांसी रेलवे स्टेशन पहुंच कर सनोज ने उस फोन किया और मिलने बुलाया. जब युवती ने सामाजिक दवाब का हवाला देकर मिलने से मना किया तो सनोज से उसे आत्महत्या करने की धमकी देकर मिलने को मजबूर किया. 


अगले दिन फिर यही हुआ, लेकिन इस दिन सनोज ने कुछ बड़ा ही भयानक कांड करने का सोच रखा था. 18 जून को फिर से लड़की उससे मिलने आई, इस बार सनोज उसे एक रिसॉर्ट में ले गया. जहां लड़की को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. यही नहीं सनोज ने पीड़िता का वीडियो तक बना लिया था और धमकी दी कि अगार किसी के सामने मुंह खोला तो सारे वीडियो व तस्वीर वायरल कर दूंगा. यह सिलसिला ऐसे ही जारी रहा. उसने युवती को शादी का भी झांसा दिया. बाद में फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर सनोज उसे मुंबई ले गया और वहां भी यह शोषण जारी रहा. बात फिर मारपीट तक पहुंच गई. 


जानकारी के मुताबिक़ युवती का तीन बार गर्भपात भी कराया जा चुका है. 2025 में सनोज ने इस लड़की को छोड़ दिया और धमकी दी कि अगर कहीं भी मुंह खोला तो सभी तस्वीरें और वीडियो वायरल कर दूंगा. पीड़िता की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया गया और जांच की गई. सनोज ने जमानत के लिए जो याचिका दायर की थी उसे भी हाई कोर्ट ने रिजेक्ट कर दिया है. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है.