Bihar Election 2025: उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा ने बिहार की इस सीट से किया नामांकन, नॉमिनेशन के बाद क्या बोलीं? Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा कब है? जानें लें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि BIHAR NEWS : सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा: एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, चार की बची जान Bihar Election 2025: मनोज तिवारी ने खेसारी लाल यादव को आरजेडी से क्यों किया सचेत? यह भी बताया किसके पास है 56 इंच की जीभ Bihar Election 2025: मनोज तिवारी ने खेसारी लाल यादव को आरजेडी से क्यों किया सचेत? यह भी बताया किसके पास है 56 इंच की जीभ Patna Graduate Constituency : स्नातक वोटर बनने के लिए करना होगा खुद से आवेदन, जानिए क्या है तरीका और कहां भरना होगा फॉर्म Bihar News: BJP नेता की सड़क हादसे में मौत, नामांकन से लौटते वक्त हुआ एक्सीडेंट Dhanteras 2025: धनतेरस पर कहीं आप भी तो नहीं खरीदते हैं चांदी के नकली सिक्के? असली की ऐसे करें पहचान Dhanteras 2025: धनतेरस पर कहीं आप भी तो नहीं खरीदते हैं चांदी के नकली सिक्के? असली की ऐसे करें पहचान Bihar Development : बिहार में क्यों नहीं लग रहीं फैक्ट्रियां ? शाह ने बताई सबसे बड़ी दिक्कत, बाढ़ मुक्ति का प्लान समझाया
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 18 Oct 2025 12:54:24 PM IST
सुपरस्टार पवन सिंह ने धनश्री वर्मा को दिया फिल्म का ऑफर - फ़ोटो GOOGLE
Dhanashree Verma Film Offer: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह अक्सर अपनी फिल्मों, गानों और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में वे लोकप्रिय रियलिटी शो “राइज एंड फॉल” में नजर आए थे, जहां उनके करिश्माई अंदाज और स्पष्ट बातों ने फैंस से लेकर कंटेस्टेंट्स तक सभी को प्रभावित किया। शो के दौरान पवन सिंह ने कंटेस्टेंट आकृति नेगी से वादा किया था कि वे उन्हें अपनी आगामी फिल्म में काम करने का मौका देंगे। अब शो के फिनाले एपिसोड में पवन सिंह ने अपना वादा पूरा करते हुए आकृति के साथ-साथ धनश्री वर्मा को भी अपनी फिल्म में काम देने की घोषणा की है।
शो के फिनाले में पवन सिंह ने कहा, “जो मैं वादा करता हूं, वो निभाता हूं। मैंने आकृति से जो बात की थी, उसे पूरा करूंगा और हम साथ में काम करेंगे।” इस पर शो के जज अशनीर ग्रोवर ने उनसे मजाकिया अंदाज में पूछा कि आकृति और धनश्री में से वे किसे रोल दे रहे हैं। इसके जवाब में पवन सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, “एक फिल्म बनेगी, और उस फिल्म में हमारी हीरोइन धनश्री भी रहेंगी और आकृति भी। काम तो हमें साथ में करना ही है।”
इस घोषणा के बाद शो का माहौल खुशनुमा हो गया। आकृति नेगी ने पवन सिंह के ऑफर को खुशी-खुशी स्वीकार किया और कहा कि उन्हें यह अवसर बेहद खास लगा। वहीं धनश्री वर्मा ने भी मुस्कुराते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। शो में दोनों की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब सराहा, और अब फैंस को इन दोनों अभिनेत्रियों के साथ पवन सिंह की आने वाली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग और ऊर्जावान गायकी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों और गानों से फैंस के दिलों में खास जगह बनाई है। “राइज एंड फॉल” में उनकी उपस्थिति ने न केवल शो की लोकप्रियता बढ़ाई बल्कि यह भी दिखाया कि पवन सिंह अपने वादों को निभाने में यकीन रखते हैं।
जानकारी के मुताबिक, पवन सिंह जल्द ही अपनी नई फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं, जिसमें आकृति नेगी और धनश्री वर्मा लीड रोल में नजर आएंगी। फैंस इस जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में पहले से ही जबरदस्त बज बना हुआ है, और माना जा रहा है कि यह प्रोजेक्ट पवन सिंह के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकता है।