ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Movie Masala: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचाने वाली इस फिल्म पर बवाल, लगे यह गंभीर आरोप

Movie Masala: गिप्पी ग्रेवाल की नई पंजाबी फिल्म "अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड" रिलीज के कुछ ही घंटों बाद विवादों में घिर गई है. फिल्म पर सिख समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगा है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 11 Apr 2025 02:08:41 PM IST

Movie Masala

मूवी मसाला - फ़ोटो GOOGLE

Movie Masala: अक्सर ऐसा होता है कि फिल्म रिलीज के बाद विवादों में घिर जाता है। पिछले महीने फिल्म छावा विवादों के चलते खूब सुर्खियों में रहा था और इससे पहले भी कई फिल्म विवादों का सामना के चूका है। आपको बता दें कि एक नई फिल्म कल यानि 10 अप्रैल को रिलीज हुआ है, लेकिन रिलीज के चंद घंटो बाद ही फिल्म पर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, यह नई फिल्म गिप्पी ग्रेवाल स्टारर पंजाबी एडवेंचर ड्रामा अकाल: द अनकॉन्क्वेर्ड (Akaal: The Unconquered) है। फिल्म को रिलीज हुए एक दिन भी नहीं हुआ और इसके चलते पूरे पंजाब में बवाल मचा हुआ है। 


वहीं, गिप्पी ग्रेवाल स्टारर अकाल 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग मूवीज में से एक रही है। फिल्म प्रारंभिक दौर में ही बढ़िया कारोबार के साथ आगे बढ़ रही थी, लेकिन अब इसको लेकर बवाल मच गया है। इस बवाल का कारण यह है कि इस फिल्म द्वारा धार्मिक भावनाओं का आहत किया गया है। आरोप के अनुसार, एक शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 


जानकारी के मुताबिक, बाबा बख्शीश सिंह ने अकाल पर सिखों का अपमान करने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने, तो बाबा बख्शीश सिंह ने कहा है कि फिल्म में सिख पात्रों को अनुचित तरीके से दिखया गया है और उन्हें शराब पीते, तंबाकू का सेवन करते या ‘मुंडित’ (बिना बाल) के रूप में दिखाया गया है। वहीं, फिल्म को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हरि सिंह नलुआ और जस्सा सिंह अहलूवालिया जैसे योद्धाओं पर आधारित है।


बाबा बख्शीश का कहना है कि अगर यह इन योद्धाओं पर आधारित है तो उनका किरदार निभाने वालों को पूरी श्रद्धा और गरिमा के साथ दिखाया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार सिख समुदाय को कमजोर करने के लिए ऐसे कलाकारों का समर्थन कर रही है। बाबा बख्शीश ने पंजाब में विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि वह इस फिल्म को सिनेमाघरों में चलने नहीं देंगे। बताया जा रहा है कि उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


पंजाबी सिनेमा में अकाल का बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई काफी मजेदार रही है। बता दें कि करण जौहर निर्मित फिल्म ने 90 लाख रुपये से ओपनिंग की है जिसे रीजनल इंडस्ट्री के हिसाब से बहुत अच्छी शुरुआत मानी जा रही है। फिल्म की कहानी अकाल सिंह और उनके गांव के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जहां कुछ दंगाई हमला करने की फिराक में हैं लेकिन अकाल सिंह उनके साथ जंग करते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म में कोई बदलाव हो पाती है या नहीं।