ब्रेकिंग न्यूज़

12 मार्च से गायब लड़की की लाश गेहूं के खेत से बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका BIHAR NEWS: सप्तम राज्य वित्त आयोग का गठन, इस दिन सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट नीतीश सरकार के सामने बड़ी चुनौती... बिहार में भूमि लगान उगाही का लक्ष्य फिर अधूरा Bihar News: सूबे के पांच जिलों को दी गई 724 करोड़, होंगे यह काम, लिस्ट में आपका जिला तो नहीं है? BIHAR NEWS: थानेदार पर जीजा-साले की पिटाई का आरोप, पूर्व मंत्री ने पुलिस कप्तान से की जांच की मांग बिहार में छोटे रेलवे स्टेशन शराब तस्करों का ठिकाना...रात के अंधेरे में होती है तस्करी बिहार में मटन की बंपर बिक्री, होली में 1000 करोड़ का बाजार तैयार बिहार में किडनी रोगियों की संख्या में बढ़ोतरी, खैनी और प्रदूषित पानी मुख्य कारण राम मंदिर के बाद अब सीता मंदिर की बारी... बिहार चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा गेम प्लान Life Style: काफी फायदेमंद होते हैं इस फल के बीज, आप भी कूड़े में फेंक देते हैं तो जान लीजिए फायदे; ये तीन लोग जरूर खाएं

महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया UP का आकाश यादव, डांस का महामुकाबला शो में सोनी TV ​ने बुलाया

महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है।

mahakumbh

17-Feb-2025 10:51 PM

MAHAKUMBH AAKASH YADAV: महाकुंभ में जाकर कई लोग सोशल मीडिया पर वायरल हो गये। जिसके बाद देशभर में लोग उन्हें जानने लगे। उनमें हर्षा रिछारिया, मोनालिसा, आईआईटीयन बाबा सहित कई चेहरे हैं जो महाकुंभ में जाने के बाद चर्चा में लगातार बने रहे। इनके साथ ही उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव भी फेमस हो गया।


वो अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से फेमस हो गया। जब वो बेरोजगार बैठा था तब उसकी गर्लफ्रेंड ने उसे दातून बेचने को कहा। प्रेमिका की बात मानकर उसने महाकुंभ में दातून बेचा और बहुत पैसा कमाया। साथ ही वही से उसकी किस्मत भी चमक गयी। वो रातोंरात स्टार बन गया। उसकी लोकप्रियता देख सोनी टीवी ने अपने शो डांस का महामुकाबला में आकाश यादव को बुलाया।


महाकुंभ ने कई चेहरों को फर्श से अर्श पर पहुंचाया है। जिसमें यूपी का आकाश यादव भी शामिल है। यूपी के जौनपुर का रहने वाला आकाश यादव महाकुंभ में दातून बेचकर स्टार बन गया है। सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में उसे बुलाया है। जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज से सबको हैरान कर दिया। आकाश के हुनर को देखकर मलाइका अरोड़ा से लेकर मिथुन चक्रवर्ती  तक दंग रह गये। आकाश यादव ने सोनी के इस शो में अपनी कहानी सुनाई।


 बताया कि कैसे 19 साल का नौजवान अपनी गर्लफ्रेंड के आइडिया से प्रभावित होकर महाकुंभ में दातून बेचने पहुंच गया और कैसे दातून बेचकर लाखों रुपए कमा लिये। उसने पहले ही दिन 12 हजार रुपया कमाया फिर अगले दिन ही उसने 30 हजार से ज्यादा कमाये। बिना इनवेस्ट वाले धंधे से आकाश ने महाकुंभ में खूब कमाई की। जब वो वायरल हुआ तब आज पूरी दुनियां उसे जानने लगी। उसकी लोकप्रियता ऐसी कि अब वो सोनी टीवी के शो डांस के महामुकाबला के मंच पर पहुंच गया। 


सोनी टीवी के बुलावे पर वो शो में पहुंचा और अपनी बातें लोगों के सामने रखी। उसकी बातें सुनकर वहां बैठे लोग हंसने को विवश हो गये। आकाश ने बताया कि वो घर पर बेरोजगार बैठा हुआ था। पिता ने कहा कि मेरे पास मुंबई आ जाओ। यहां आकर कुछ काम कर लोगे। आकाश ने यह बात अपनी गर्ल फ्रेंड को बताई तो वह रोने लगी। उसी ने आकाश से महाकुंभ जाने कहा और वहां जाकर दातून बेचने का आइडिया दिया। उसकी गर्ल फ्रेंड ने बिना इन्वेस्टमेंट वाला बिजनेस आइडिया दिया।


बिना इनवेस्टमेंट वाले धंधे से पांच में दिन 40 हजार की कमाई सुनकर वहां मौजूद अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, रैमो, गीता मैम, मलाइका अरोड़ा के साथ सेट पर मौजूद डांस के प्रतिभागी हैरान रह गये। जिस तरह से वह अपनी गर्ल फ्रेंड को बाबू-बाबू कहकर पुकारता और उसकी तारीफें करता हर कोई आकाश की इस अंदाज को देखकर हंसने को विवश हो गया। आकाश ने कहा कि आज की गद्दारी की दुनिया में वफादार लड़की मिल गई इससे बढ़कर क्या चाहिए। कहा कि आज कल की लड़कियां अपने बाबू को चूना लगा दे रही हैं। बाबू यह खिलाओ, वह खिलाओ, कहकर बर्बाद कर दे रही हैं। लेकिन हमारी बाबू ने असफलता में मेरा साथ दिया। इसी का नतीजा है कि आज हम आप सबके सामने इस मंच पर हैं।