ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Band: मुजफ्फरपुर में बिहार बंद का व्यापक असर, सड़क पर उतरे हजारों कार्यकर्ता, विपक्ष के खिलाफ जमकर नारेबाजी Bihar News: बिहार का सदर अस्पताल बना अखाड़ा, दो महिला कर्मियों के बीच जमकर मारपीट; वीडियो वायरल BIHAR BAND : गुंडों की पार्टी बनी BJP ? सड़क पर उतरकर आमलोगों के साथ साथ महिला और पत्रकारों से कर रहे बदतमीजी Bihar News: यह कैसा सम्मान? बिहार बंद के दौरान BJP नेता ने महिला टीचर का किया अपमान,सवाल पूछने पर कार्यकर्त्ता बरसाने लगीं थप्पड़ BIHAR BAND : एनडीए समर्थकों और RAF जवानों के बीच हुआ विवाद, NH-27 पर घंटों लगा रहा जाम Bihar News: बिहार में अब सुपर स्पीड से भेजे जाएंगे पार्सल, यहाँ ₹20 करोड़ खर्च कर होगा हाईटेक पोस्टल हब का निर्माण Bihar Politics : JDU के कद्दावर नेता ने अरुण कुमार को अंतिम समय में कर दिया चित्त, इस वजह से जॉइनिंग पर लग गया ग्रहण Nepotism in Bollywood: नेपोटिज्म पर सुनील सेट्टी के बेटे का छलका दर्द, कह दिया यह बड़ी बात; जाने… पूरा मामला GST on Sin Goods: सिगरेट का कश अब और महंगा, सिन गुड्स पर भारी GST की मार, पढ़ लीजिए... पूरी खबर New GST Rates: Popcorn विवाद पर लगी ब्रेक, कैरेमल से लेकर सादे पॉपकॉर्न तक की कीमत में बड़ी कटौती

अमिताभ और कृति के बाद अब Kartik Aaryan ने भी यहाँ खरीदा प्लॉट, खर्च किए इतने करोड़ रुपए

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन ने पहली बार अलीबाग में खरीदा इतने करोड़ का 2000 sq ft प्लॉट। अमिताभ बच्चन (10 करोड़) और कृति सेनन (2 करोड़) के बाद HoABL प्रोजेक्ट में निवेश। जानें उनकी नेट वर्थ, आगामी फिल्में और रियल एस्टेट पोर्टफोलियो..

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 04 Sep 2025 09:18:28 AM IST

Kartik Aaryan

प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google

Kartik Aaryan: बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो कार्तिक आर्यन ने रियल एस्टेट में कदम रखते हुए अलीबाग में अपनी पहली जमीन खरीद ली है। 3 सितंबर 2025 को रजिस्टर्ड हुई इस डील में उन्होंने 'Chateau de Alibaug' प्रोजेक्ट के तहत 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट 2 करोड़ रुपये में लिया है। यह The House of Abhinandan Lodha (HoABL) की फ्लैगशिप कोस्टल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट है जो अप्रैल 2023 में लॉन्च हुई थी।


कार्तिक ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "अलीबाग आज निवेश के लिए सबसे रोमांचक जगहों में से एक है। मुंबई के करीब होने से मैं वहां अपना घर बनाने की योजना बना रहा हूं। यह मेरी पहली जमीन खरीद है और HoABL पर पूरा भरोसा है।" डील उनकी मां माला तिवारी ने पावर ऑफ अटॉर्नी के तहत पूरी की है। यह निवेश मुंबई ट्रांस हार्बर लिंक और नवि मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे इंफ्रास्ट्रक्चर से बढ़ते अलीबाग के आकर्षण को साफ़ साफ़ दर्शाता है।


कार्तिक से पहले अमिताभ बच्चन और कृति सेनन ने भी HoABL के प्रोजेक्ट्स में निवेश किया है, जिससे अलीबाग बॉलीवुड सितारों का फेवरेट सेकंड होम डेस्टिनेशन बन गया। अप्रैल 2024 में अमिताभ ने उसी प्रोजेक्ट में 10,000 वर्ग फुट की जमीन 10 करोड़ रुपये में खरीदी जो उनके लग्जरी रियल एस्टेट पोर्टफोलियो को मजबूत करती है। इसके बाद जुलाई 2024 में कृति ने 'Sol de Alibaug' में 2,000 वर्ग फुट का प्लॉट लिया, जिसकी कीमत भी करीब 2 करोड़ बताई जाती है। कृति ने इसे "एम्पावरिंग जर्नी" बताया, क्योंकि यह उनकी पहली इंडिपेंडेंट लैंड खरीद थी।


अब कार्तिक इन सितारों के पड़ोसी बन गए। HoABL के चेयरमैन अभिनंदन लोढ़ा ने कहा, "कार्तिक का निवेश अलीबाग के बढ़ते क्रेज को दिखाता है, जहां अमिताभ, कृति और कई बिजनेसमैन पहले ही इनवेस्ट कर चुके हैं।" यह प्रोजेक्ट रिफ्लेक्सोलॉजी ट्रैक, पूल डेक, क्लबहाउस जैसी लग्जरी सुविधाओं से लैस है।


कार्तिक की कुल नेट वर्थ 2025 तक लगभग 250 करोड़ रुपये आंकी गई है जो फिल्मी करियर, ब्रांड एंडोर्समेंट और रियल एस्टेट से आती है। 2024 के अंत और 2025 की शुरुआत की रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति में तेजी आई है। वे प्रति फिल्म 40-50 करोड़ चार्ज करते हैं और ब्रांड्स से उन्हें सालाना 3-5 करोड़ कमाई होती है। मुंबई में उनका 1,594 sq ft अपार्टमेंट (जुहू, 17.5 करोड़ में खरीदा) 4.5 लाख मासिक किराए पर है, जबकि वर्सोवा का फ्लैट 1.6 करोड़ का है। कार कलेक्शन में उनके पास रेंज रोवर SV (6 करोड़), मैक्लारेन GT (4.7 करोड़), लैम्बोर्गिनी उरुस (4.5 करोड़) और Porsche 718 बॉक्स्टर (1.54 करोड़) शामिल हैं।


काम के मोर्चे पर कार्तिक की लाइनअप शानदार है। वे अनुराग बसु की 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' में अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे जो वेलेंटाइन वीकेंड 2026 में रिलीज हो सकती है। 'नागजिला' अगस्त 2026 में आएगी और वे श्रीलीला के साथ बसु की म्यूजिकल सागा की भी शूटिंग कर रहे हैं जो दिसंबर 2025 में रिलीज हो सकती है। 'भूल भुलैया 3' की सफलता के बाद फ्रैंचाइजी का चौथा भाग भी संभावित है।