Bihar Vidhansabha: आपके नाम में एक लाइन खींच जाए तो 'तीन तलाक' मिल जाएगा, स्पीकर ने विधायक से ऐसा क्यों कहा.... Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में BJP के वरिष्ठ विधायकों ने सरकार को घेर लिया, बेचारे मंत्री जी..... अबु आजमी से लेकर खालिद अनवर तक क्यों बांधने लगे हैं औरंगजेब की तारीफों के पुल ? अबु आजमी से लेकर खालिद अनवर तक क्यों बांधने लगे हैं औरंगजेब की तारीफों के पुल ? Bihar News : पूर्णिया में दो महिलाओं की मौत से सनसनी, जांच के बाद पुलिस भी हैरान Bihar Vidhansabha: बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल...सदन में हंगामा, स्पीकर ने विधायकों के हाथ से पोस्टर छीनवा लिया गार्ड को उतार ट्रेन में खुद हुआ सवार..हरी झंडी दिखते ही चल दी ट्रेन गार्ड को उतार ट्रेन में खुद हुआ सवार..हरी झंडी दिखते ही चल दी ट्रेन Bollywood News : हनी सिंह के खिलाफ पटना हाईकोर्ट पहुंची नीतू चंद्रा, लगा दिया यह बड़ा आरोप tejashwi yadav : बिहार विधानसभा बजट सत्र के बीच तेजस्वी यादव ने बुलाई बड़ी बैठक, नीतीश सरकार के खिलाफ तैयार होगी खास रणनीति
06-Mar-2025 07:16 AM
Ranya Rao: बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कन्नड़ फिल्म एक्ट्रेस रान्या राव को डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने 3 मार्च की देर शाम गिरफ्तार किया। उन पर 14.8 किलो सोने की तस्करी का आरोप है, जिसकी कुल कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इस मामले की जानकारी 5 मार्च को सामने आई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
DRI अधिकारियों के मुताबिक, रान्या दुबई से एमिरेट्स फ्लाइट के जरिए भारत लौटी थीं। सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही थीं, क्योंकि पिछले 15 दिनों में वह चार बार दुबई का सफर कर चुकी थीं। जब उनकी फ्लाइट लैंड हुई, तो पहले से तैयार DRI अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और तलाशी लेने पर उनके शरीर और कपड़ों से सोना बरामद हुआ।
कैसे छिपाया गया था सोना?
रान्या ने सोने को अपनी बॉडी, जांघों और कमर पर टेप लगाकर छिपाया था। इसके अलावा, उन्होंने मॉडिफाइड जैकेट और रिस्ट बेल्ट का इस्तेमाल किया, जिससे वह कस्टम अधिकारियों की नजर से बचने की कोशिश कर रही थीं।
तस्करी से लाखों की कमाई का दावा
सूत्रों का कहना है कि रान्या को हर ट्रिप में एक किलो सोना लाने पर एक लाख रुपए मिलते थे। उन्होंने हर ट्रिप से करीब 12-13 लाख रुपए की कमाई की। जब उनके घर पर छापेमारी की गई, तो वहां से भी 2 करोड़ रुपए कैश और 2 करोड़ रुपए कीमत का सोना बरामद हुआ।
कानूनी कार्रवाई और राजनीतिक बयानबाजी
रान्या को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस मामले को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कांग्रेस विधायक एएस पोन्नना ने कहा कि कानून सबके लिए समान है, चाहे वह किसी अधिकारी की बेटी हो या आम नागरिक की। वहीं, बीजेपी विधायक डॉ. भरत शेट्टी वाई ने इसे सत्ता के दुरुपयोग का मामला बताया और सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
क्या यह तस्करी नेटवर्क का हिस्सा है?
जांच एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि रान्या पहली बार इस अपराध में शामिल हुईं या वह पहले से ही किसी बड़े तस्करी नेटवर्क का हिस्सा थीं। DRI की दिल्ली टीम को पहले से ही उनके सोने की तस्करी में शामिल होने की जानकारी थी, इसलिए 3 मार्च को उनकी फ्लाइट लैंड करने से दो घंटे पहले ही अधिकारी एयरपोर्ट पर तैनात हो गए थे। इस मामले से कर्नाटक पुलिस विभाग और फिल्म इंडस्ट्री दोनों में हलचल मच गई है। अब देखना यह होगा कि जांच आगे क्या खुलासा करती है।