बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 30 May 2025 03:07:24 PM IST
जून में रिलीज होने वाली फ़िल्में - फ़ोटो Google
June Movie Releases: जून 2025 का महीना सिनेमाघरों में मनोरंजन का तूफान लाने वाला है। इस महीने बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की कई बड़ी फिल्में दर्शकों का दिल जीतने आ रही हैं। इनमें शामिल हैं धनुष की ‘कुबेरा’, रियल-लाइफ क्राइम ड्रामा ‘ज्ञानवापी फाइल्स’, अक्षय कुमार की कॉमेडी ‘हाउसफुल 5’, आमिर खान की इमोशनल ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’, काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ और कमल हासन की गैंगस्टर ड्रामा ‘ठग लाइफ’।
‘ठग लाइफ’ 5 जून को रिलीज होगी। कमल हासन और मणि रत्नम की जोड़ी 37 साल बाद एक गैंगस्टर एक्शन ड्रामा के जरिए बड़े पर्दे पर जादू दिखाएगी। 300 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म में तृषा कृष्णन, सिलंबरासन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, और सान्या मल्होत्रा शामिल हैं। हिंदी, तमिल, और अन्य भाषाओं में रिलीज होने वाली यह फिल्म अपने ट्रेलर और हाइप के दम पर बड़ी ओपनिंग ले सकती है, खासकर साउथ और मेट्रो सिटीज़ में।
इसके बाद ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को बकरीद के मौके पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडिस, और सोनम बाजवा स्टारर यह कॉमेडी फ्रैंचाइज़ी क्रूज पर सेट है और मर्डर मिस्ट्री के साथ हंसी का तड़का देगी। ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, यह फिल्म ₹27 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है और पहले वीकेंड में ₹100 करोड़ तक कमा सकती है, बशर्ते दर्शकों को यह पसंद आए। अगर बेकार निकल गई तो कुछ कहा नहीं जा सकता। इसका मास और फैमिली ऑडियंस में मजबूत रीच है, लेकिन दो हफ्ते बाद ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज इसके लॉन्ग रन को प्रभावित कर सकती है।
20 जून को ‘सितारे जमीन पर’ और ‘कुबेरा’ की टक्कर होगी। आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’, जो ‘तारे जमीन पर’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है, एक बास्केटबॉल कोच की कहानी है जो स्पेशली-एबल्ड बच्चों को ट्रेन करता है। मूवी में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख हैं, और यह फिल्म इमोशनल ड्रामा और सोशल मैसेज के दम पर दर्शकों को खींच सकती है। ट्रेलर को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है और इसका ओपनिंग डे कलेक्शन ₹10-15 करोड़ रह सकता है, लेकिन वर्ड-ऑफ-माउथ से यह लंबा रास्ता तय कर सकती है।
दूसरी ओर, धनुष, नागार्जुन, और रश्मिका मंदाना की ‘कुबेरा’ एक सोशल थ्रिलर है, जिसका साउथ में मजबूत बेस है। हिंदी बेल्ट में इसका प्रदर्शन कंटेंट पर निर्भर करेगा और यह ₹5-8 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है। 27 जून को ‘मां’ और ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ आमने-सामने होंगी। काजोल की ‘मां’ उनकी पहली हॉरर फिल्म है, जिसमें वह रोनित रॉय और इंद्रनील सेन के साथ नजर आएंगी।
अजय देवगन के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म हिंदी, बंगाली, तमिल, और तेलुगु में रिलीज होगी। इसका ट्रेलर ब्लॉकबस्टर बताया जा रहा है, और यह ₹8-12 करोड़ की ओपनिंग ले सकती है, खासकर मेट्रो और मल्टीप्लेक्स ऑडियंस में। वहीं, ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ 2022 में कन्हैया लाल की हत्या पर आधारित क्राइम ड्रामा है, जिसमें विजय राज, प्रीति झंगियानी, और मुस्तके खान हैं।
यह संवेदनशील मुद्दे पर बनी फिल्म है, जो पोलराइज्ड ऑडियंस को आकर्षित कर सकती है। इसकी ओपनिंग ₹3-5 करोड़ रह सकती है, लेकिन विवादों के आधार पर यह चर्चा बटोर सकती है। जून 2025 में ‘हाउसफुल 5’ और ‘ठग लाइफ’ से बड़ी ओपनिंग की उम्मीद है, जबकि ‘सितारे जमीन पर’ और ‘मां’ लंबे समय तक चलने की क्षमता रखती हैं। ‘कुबेरा’ और ‘ज्ञानवापी फाइल्स’ की सफलता पूरी तरह से उनके कंटेंट और दर्शकों की प्रतिक्रिया पर निर्भर करेगी।