MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये Bihar Assembly Election 2025 : अनंत- सूरजभान और रीतलाल के गढ़ में वोटरों ने जमकर किया मतदान, 5 बजे तक 60 % से अधिक लोग पहुंचे वोटिंग सेन्टर; क्या हैं इसके मायने Bihar Election 2025: वोटिंग खत्म होने के बाद CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिलेगी बिहार चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 17 Sep 2025 01:51:09 PM IST
धनश्री का चहल पर बड़ा आरोप - फ़ोटो GOOGLE
Dhanashree Verma: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर धनश्री वर्मा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में वह एक रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने पहली बार अपने तलाक और उस पर लगे चीटिंग के आरोपों को लेकर खुलकर बात की है। शो में उनके को-कंटेस्टेंट अरबाज पटेल के साथ बातचीत के दौरान धनश्री ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिससे सोशल मीडिया पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।
बातचीत के दौरान अरबाज ने धनश्री से उनकी पर्सनल लाइफ और तलाक पर सवाल पूछे। इस पर धनश्री ने साफ कहा, “ये सब जो तलाक की बातें चल रही हैं, वो बिल्कुल ही बनाई गई चीजें हैं, मैंने उसको ऑलरेडी पीछे छोड़ दिया है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब वह अपने अतीत को पीछे छोड़ चुकी हैं और आगे बढ़ चुकी हैं।
अरबाज ने जब यह कहा कि “बाहर लोग हमेशा कहानियां बनाते हैं, लेकिन असली फीलिंग्स अंदर की होती हैं,” तो धनश्री सहमति में सिर हिलाते नजर आईं। बातचीत में अरबाज ने यह भी कहा, “अभी वो जिनके साथ है, मैं उनको जानता हूं।” इस पर धनश्री ने जवाब दिया, “छोड़ो, मुझे उनकी बात नहीं करनी है।”
सबसे बड़ा पल तब आया जब अरबाज ने पूछा, “लोग कह रहे थे कि आपने चीट किया।” इस पर धनश्री ने बेहद तीखे अंदाज में कहा, “वो तो फैलाएंगे ना फालतू बात... उनको डर है ना कि मैं मुंह ना खोल दूं, तो दबाएंगे ना। अरबाज, मैं बताऊंगी ना एक-एक बात... फिर ये शो आपको पीनट्स लगेगा।” इस बयान से साफ झलकता है कि धनश्री के पास भी अपनी ओर से कहने को बहुत कुछ है, लेकिन वह अभी उस पर चुप्पी साधे हुए हैं।
इस शो के दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तलाक के बाद फिलहाल वह प्यार की तलाश में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि अब उनका फोकस खुद पर है और वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रही हैं। वहीं, युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन फरवरी 2024 में दोनों ने तलाक ले लिया। शादी के शुरुआती दौर में दोनों सोशल मीडिया पर एक लोकप्रिय जोड़ी के रूप में जाने जाते थे। लेकिन पिछले कुछ महीनों में उनके रिश्ते को लेकर तमाम अफवाहें और विवाद सामने आए, खासकर तब जब चहल ने एक पॉडकास्ट में “अपने शुगर डैडी खुद बनो” वाली टी-शर्ट पहनने को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कमेंट किया था, जिसे कई लोगों ने धनश्री पर तंज माना।
धनश्री इससे पहले भी अपने तलाक पर पॉडकास्ट और शोज़ में कुछ बातें साझा कर चुकी हैं, लेकिन 'राइज एंड फॉल' में दिया गया यह बयान अब तक का सबसे बेबाक और स्पष्ट रिएक्शन माना जा रहा है। धनश्री वर्मा का यह बयान बताता है कि उन्होंने तलाक के दर्द को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत की है। शो में दिया गया उनका बयान न केवल उनकी मजबूती को दर्शाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि हर कहानी के दो पहलू होते हैं। आने वाले समय में क्या वह और खुलकर सामने आएंगी, यह देखना दिलचस्प होगा।