Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट Bihar Bhumi: बिहार में जमीन की ई-मापी की निगरानी होगी सख्त, समीक्षा बैठक में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अमीनों के कार्य की मांगी रिपोर्ट पूर्व मध्य रेल की बड़ी परियोजना: पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से झाझा के बीच बनेगी तीसरी और चौथी रेल लाइन Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी व्यवस्था; तीन राज्यों के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए.. Bihar News: बिहार के लोगों के लिए अब दिल्ली दूर नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी व्यवस्था; तीन राज्यों के बीच हुआ बड़ा करार, जानिए.. BIHAR: अतिक्रमण हटाओ अभियान के तीसरे दिन बेगूसराय में बवाल, बुलडोजर देखते ही लोग करने लगे पथराव, एक पुलिस कर्मी घायल Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 48 घंटे बाद काम पर वापस लौटे; मरीजों ने ली राहत की सांस Patna News: PMCH में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, 48 घंटे बाद काम पर वापस लौटे; मरीजों ने ली राहत की सांस बिहार में अपराधी बेलगाम: दंपति को धक्का देकर बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पैसों से भरा थैला Bihar Crime News: बिहार में दिल दहला देने वाली वारदात, नाबालिग प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी, लड़की के घर मिली दोनों की लाश
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 05 Mar 2025 07:34:02 AM IST
Bollywood News - फ़ोटो Bollywood News
Bollywood News: बॉलीवुड की सबसे चर्चित और पसंदीदा रोमांटिक फिल्मों में से एक ‘जब वी मेट’ आज भी दर्शकों के दिलों में बसी हुई है। साल 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर की जोड़ी को खूब सराहा गया था। इम्तियाज अली द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी, गाने और डायलॉग्स ने इसे हिंदी सिनेमा की कल्ट क्लासिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल कर दिया। ‘जब वी मेट’ की शानदार सफलता को देखते हुए इसका तमिल रीमेक ‘कंदेन कधलई’ साल 2009 में बनाया गया। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और भरत मुख्य भूमिका में नजर आए। हालांकि, रीमेक दर्शकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा नहीं उतर सका और बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता हासिल नहीं कर पाया।
कैसा था जब वी मेट का तमिल रीमेक?
बॉलीवुड में जब कोई फिल्म सुपरहिट होती है, तो उसे अन्य भाषाओं में रीमेक किया जाता है। ‘जब वी मेट’ की लोकप्रियता को देखते हुए निर्देशक आर. कनन ने इस फिल्म का तमिल रीमेक ‘कंदेन कधलई’ नाम से बनाया। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया ने करीना कपूर द्वारा निभाए गए ‘गीत’ के किरदार को अदा किया, जिसे तमिल में ‘अंजलि’ नाम दिया गया था। वहीं शाहिद कपूर के किरदार ‘आदित्य’ को तमिल रीमेक में भरत ने निभाया और उनका नाम ‘सक्तिवेल’ रखा गया।
क्या तमन्ना भाटिया करीना कपूर को टक्कर दे पाईं?
तमन्ना भाटिया ने इस फिल्म में करीना कपूर के किरदार को पूरी तरह से कॉपी करने की कोशिश की। उनके हाव-भाव, एक्सप्रेशन और संवाद अदायगी करीना कपूर के गीत वाले अंदाज से मिलती-जुलती थी। हालांकि, दर्शकों को तमन्ना की परफॉर्मेंस में वही जादू देखने को नहीं मिला, जो करीना कपूर की ‘गीत’ के रूप में दिखा था।
क्या ‘कंदेन कधलई’ हिट रही या फ्लॉप?
‘जब वी मेट’ की तरह ‘कंदेन कधलई’ बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही। यह फिल्म दर्शकों को उतनी पसंद नहीं आई, जितनी ‘जब वी मेट’ को मिली थी। IMDb पर इस फिल्म को 5.5/10 की रेटिंग मिली है, जो दर्शाती है कि यह रीमेक लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
कहां देख सकते हैं तमिल रीमेक?
अगर आप ‘जब वी मेट’ का तमिल रीमेक देखना चाहते हैं, तो इसे JioCinema और Disney+ Hotstar पर देखा जा सकता है। हालांकि, ज्यादातर दर्शकों का मानना है कि ओरिजिनल फिल्म ही इस कहानी को देखने का सबसे बेहतरीन तरीका है। ‘जब वी मेट’ एक ऐसी फिल्म है, जिसे दर्शक आज भी उतने ही प्यार से देखते हैं। हालांकि, इसके तमिल रीमेक ‘कंदेन कधलई’ ने भी अपनी अलग पहचान बनाने की कोशिश की, लेकिन यह ओरिजिनल फिल्म की सफलता को दोहरा नहीं पाई। करीना कपूर का ‘गीत’ का किरदार आइकॉनिक बन चुका है, जिसे दोबारा पर्दे पर वैसा जादू बिखेरना मुश्किल है।