ब्रेकिंग न्यूज़

गयाजी में किसान सम्मेलन का आयोजन, सूरज यादव ने किसानों की आवाज़ बनने का लिया संकल्प थाने के लॉकअप से फरार कैदियों को पुलिस ने दबोचा, चौकीदार और OD ऑफिसर पर सहरसा SP ने की कार्रवाई बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग: अनशन के दौरान RJD नेता की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मिलने पहुंचे मनोज झा मुजफ्फरपुर: कॉलेज प्राचार्या पर महिला कर्मी की पिटाई और वसूली का आरोप, मानवाधिकार आयोग पहुंचा मामला पूर्णिया में NSD का नाट्य उत्सव: विद्या विहार स्कूल में 21-22 सितम्बर को विशेष प्रस्तुतियाँ बिहार में चुनावी सरगर्मी हुई तेज: शाह-नीतीश की मुलाकात के बाद JDU ने की बैठक, राहुल और तेजस्वी पर साधा निशाना अमित शाह का बेगूसराय दौरा, राहुल-लालू-तेजस्वी पर साधा जमकर निशाना पटना के गर्दनीबाग में 28.66 करोड़ से बनेगा आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, क्रिकेट की 15 पिचों समेत जिम-हॉल की सुविधा BIHAR NEWS : 'एक दिन एक घंटा एक साथ’, बिहार में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान शुरू, गंगा तटवर्ती जिलों में पहुँचेगा स्वच्छता संदेश कल BJP के किस नेता का नंबर..? प्रशांत किशोर चौथा किस्त जारी करेंगे, दावा- जो फड़फड़ा रहा वो धाराशाई होकर गिर जाएगा

Bollywood News: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए ‘सिकंदर’ तैयार, रिलीज से पहले क्या बोले भाई जान?

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 29 Mar 2025 03:30:26 PM IST

Bollywood News

मूवी मसाला - फ़ोटो google

Bollywood News: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक, सलमान खान, ईद के खास मौके पर अपने फैंस को बड़ी ईदी देने जा रहे हैं। उनकी मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है। 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है और फिल्म में सलमान खान की रश्मिका मंदाना के साथ फ्रेश जोड़ी को लेकर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।


सलमान ने सुनाए पिता सलीम खान से जुड़ी दिलचस्प किस्से

'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के पिता सलीम खान भी पहुंचे थे। जब सलमान से पूछा गया कि पिता सलीम खान को अपनी फिल्म दिखाना उनके लिए कितना खास है, तो सलमान ने जवाब दिया, “हम लोग साथ में लंच कर रहे थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो? मैंने कहा, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च है। उन्होंने कहा- ‘अच्छा, मैं भी आ रहा हूं’। मैंने कहा- ‘सच में?’ तो वो भी साथ आए।”

वहीं, सलमान ने बताया कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनके पिता पीछे बैठे थे, जबकि वह उन्हें फ्रंट में बैठाना चाहते थे। जब सलमान ने उन्हें आगे बैठने के लिए कहा, तो सलीम खान ने कहा, "तुम आगे रहो, हम पीछे हैं। मेरी फिक्र मत करो।"


सलमान ने पिता को सबसे पहले कौन सी फिल्म दिखाई?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान से यह पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान को सबसे पहले कौन सी फिल्म दिखाई थी। इस पर सलमान ने बताया, “उन्होंने सबसे पहले मेरी फिल्म बीवी हो तो ऐसी देखी थी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर को कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन डायरेक्टर ने कहा, ‘नहीं-नहीं, सलीम साहब, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन फिल्म हम ऐसे ही बनाएंगे’। फिर मेरे पिता ने मुहूर्त शॉट के समय मेरे पास आकर कहा, ‘तुम सही हाथों में हो।’ यह पहली बार है जब मैंने ये बातें किसी के साथ शेयर की हैं।”


रश्मिका मंदाना ने बताया इंडस्ट्री में कदम रखने की कहानी

सलमान ने रश्मिका से भी उनके पेरेंट्स के बारे में पूछा, तो रश्मिका ने बताया कि उनके पिता होटल मैनेजमेंट में हैं और मां होममेकर हैं। इसके बाद सलमान ने उनसे पूछा कि उन्होंने इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम कैसे हासिल किया। रश्मिका हंसते हुए बोलीं, “मुझे नहीं पता।" सलमान ने फिर पूछा, “क्या ये लक है, किस्मत है या फिर मेहनत है?” रश्मिका ने कहा, “मुझे लगता है कि शायद मेरी किस्मत मुझे यहां तक ले आई। मैं पहले इस फील्ड में नहीं आना चाहती थी, लेकिन फिर चीजें मुझे यहां तक ले आईं।"


सलमान और रश्मिका की यह एक्सक्लूसिव बातचीत फैंस को और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है। अब, 'सिकंदर' की रिलीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है। यह देखना और भी दिलचस्प होगा की सलमान खान अपने फिल्म से फैंस को खुश कर सकते या नहीं।