पटना में थिनर के गोदाम में लगी भीषण आग, रोहतास में नल-जल योजना का प्लास्टिक पाइप जलकर राख, लाखों का नुकसान महापौर विभा कुमारी ने सरहुल पूजा पर पूर्णियावासी को हाईमास्ट और तिरंगा लाइट का दिया तोहफा, बोलीं..नगर निगम मेरा परिवार 50 साल के जीजा से नाबालिग ने शादी नहीं किया तो कर दी हत्या, चाचा ने 10 फीट गहरे गड्ढे में दफनाया प्रसव के दौरान नवजात की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा, नर्स पर लापरवाही का आरोप अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने शकील सैफी से भेंटकर ईद की दी बधाई, अररिया में निवेश को दिया न्योता Bihar politics: अमित शाह के ‘बाढ़ मुक्त बिहार’ के दावे पर लालू का पलटवार बिहार की राजनीति की मुख्य धारा से आउट हुए प्रशांत किशोर, PU छात्र संघ इलेक्शन के रिजल्ट से फिर वोटकटवा ही साबित हुए थाने में घुसकर किन्नरों ने किया हंगामा, गिरफ्तार दो साथियों को जबरन छुड़ाया Chaiti Chhath Puja 2025: सीएम नीतीश ने प्रदेशवासियों को चैती छठ की दी बधाई, नहाय-खाय के साथ कल से महापर्व की होगी शुरुआत Bihar News: बखोरापुर में भोजपुरी कलाकारों ने बांधा समां, हिंदू नववर्ष के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
29-Mar-2025 03:30 PM
Bollywood News: बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक, सलमान खान, ईद के खास मौके पर अपने फैंस को बड़ी ईदी देने जा रहे हैं। उनकी मच-अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त बज है। 'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग जोरों-शोरों से चल रही है और फिल्म में सलमान खान की रश्मिका मंदाना के साथ फ्रेश जोड़ी को लेकर भी काफी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
सलमान ने सुनाए पिता सलीम खान से जुड़ी दिलचस्प किस्से
'सिकंदर' के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सलमान के पिता सलीम खान भी पहुंचे थे। जब सलमान से पूछा गया कि पिता सलीम खान को अपनी फिल्म दिखाना उनके लिए कितना खास है, तो सलमान ने जवाब दिया, “हम लोग साथ में लंच कर रहे थे, उन्होंने मुझसे पूछा कि कहां जा रहे हो? मैंने कहा, फिल्म का ट्रेलर लॉन्च है। उन्होंने कहा- ‘अच्छा, मैं भी आ रहा हूं’। मैंने कहा- ‘सच में?’ तो वो भी साथ आए।”
वहीं, सलमान ने बताया कि ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उनके पिता पीछे बैठे थे, जबकि वह उन्हें फ्रंट में बैठाना चाहते थे। जब सलमान ने उन्हें आगे बैठने के लिए कहा, तो सलीम खान ने कहा, "तुम आगे रहो, हम पीछे हैं। मेरी फिक्र मत करो।"
सलमान ने पिता को सबसे पहले कौन सी फिल्म दिखाई?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सलमान से यह पूछा गया कि उन्होंने अपने पिता सलीम खान को सबसे पहले कौन सी फिल्म दिखाई थी। इस पर सलमान ने बताया, “उन्होंने सबसे पहले मेरी फिल्म बीवी हो तो ऐसी देखी थी। फिल्म देखने के बाद उन्होंने डायरेक्टर को कुछ सुझाव दिए थे, लेकिन डायरेक्टर ने कहा, ‘नहीं-नहीं, सलीम साहब, हम आपकी बहुत इज्जत करते हैं, लेकिन फिल्म हम ऐसे ही बनाएंगे’। फिर मेरे पिता ने मुहूर्त शॉट के समय मेरे पास आकर कहा, ‘तुम सही हाथों में हो।’ यह पहली बार है जब मैंने ये बातें किसी के साथ शेयर की हैं।”
रश्मिका मंदाना ने बताया इंडस्ट्री में कदम रखने की कहानी
सलमान ने रश्मिका से भी उनके पेरेंट्स के बारे में पूछा, तो रश्मिका ने बताया कि उनके पिता होटल मैनेजमेंट में हैं और मां होममेकर हैं। इसके बाद सलमान ने उनसे पूछा कि उन्होंने इंडस्ट्री में इतना बड़ा मुकाम कैसे हासिल किया। रश्मिका हंसते हुए बोलीं, “मुझे नहीं पता।" सलमान ने फिर पूछा, “क्या ये लक है, किस्मत है या फिर मेहनत है?” रश्मिका ने कहा, “मुझे लगता है कि शायद मेरी किस्मत मुझे यहां तक ले आई। मैं पहले इस फील्ड में नहीं आना चाहती थी, लेकिन फिर चीजें मुझे यहां तक ले आईं।"
सलमान और रश्मिका की यह एक्सक्लूसिव बातचीत फैंस को और भी ज्यादा उत्साहित कर रही है। अब, 'सिकंदर' की रिलीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है। यह देखना और भी दिलचस्प होगा की सलमान खान अपने फिल्म से फैंस को खुश कर सकते या नहीं।