Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं Bihar Election 2025: सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच बिहार में वोटिंग जारी, नाव और घोड़ों से मतदान केंद्रों की सघन पेट्रोलिंग; गड़बड़ी किया तो खैर नहीं Mokama Election 2025 : दो बाहुबलियों की चुनावी लड़ाई और दुलारचंद हत्याकांड के बाद जानिए मोकामा में कितने प्रतिशत हुए मतदान, वाटरों का मियाज भी समझिए Bihar Election 2025: वोटिंग को लेकर महिलाओं में उत्साह चरम पर, अपने पसंदीदा उम्मीदवार को देने पहुंची वोट Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने का अनोखा प्रयास, पोलिंग बूथ पर दिखा झिझिया डांस Bihar Election 2025 : पटना जिले के वोटरों में मतदान को लेकर दिख रहा उत्साह, जानिए 14 विधानसभा सीटों में कहां कितनी प्रतिशत हुआ मतदान; महिलाओं में भी दिख रहा उत्साह Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, चिराग पासवान ने मतदाताओं से की खास अपील Bihar Election 2025: बिहार में पहले चरण की वोटिंग जारी, चिराग पासवान ने मतदाताओं से की खास अपील Bihar Election 2025 : बिहार के अंदर पहले फेज में 13 % हुआ मतदान, पटना में जानिए कितने लोग निकल रहे घरों से बाहर Bihar Election 2025: “हम लोग किसान हैं, गाड़ी का इंतजार नहीं करते”, भैंस पर वोट डालने पहुंचे केदार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Mar 2025 07:33:33 PM IST
Bollywood News - फ़ोटो Bollywood News
Bollywood News: 'तुम्बाड' फेम अभिनेता सोहम शाह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'CrazXy' हाल ही में रिलीज हुई और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। इस फिल्म के निर्देशक गिरीश कोहली हैं, जो 'मॉम' और 'केसरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि गिरीश इस फिल्म के जरिए अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत कर रहे हैं। फिल्म को खुद सोहम शाह ने प्रोड्यूस किया है।
फिल्म बनाने की चुनौतीपूर्ण यात्रा
गिरीश कोहली ने हाल ही में दैनिक भास्कर से बातचीत में बताया कि उन्होंने 'CrazXy' की कहानी आठ साल पहले लिखी थी, लेकिन 2022 में शूटिंग शुरू करने के बावजूद अंतिम चरण 2024 में पूरा हुआ। उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी कहानी को जीवंत बनाए रखना और अपने जुनून को ठंडा नहीं पड़ने देना। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से वास्तविक सड़कों पर की गई, जिससे सेट का माहौल और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया। 'CrazXy' को भारत की कई अलग-अलग लोकेशनों पर शूट किया गया, लेकिन मुंबई नहीं चुना गया क्योंकि वहां की सड़कों पर वह टेक्सचर नहीं मिल सकता था जिसकी फिल्म को जरूरत थी।
फिल्म के निर्माण में आई चुनौतियां
निर्देशक गिरीश कोहली के अनुसार, प्रोड्यूसर अक्सर बदलाव का सुझाव देते हैं, लेकिन एक निर्देशक की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने विजन पर कायम रहे। सोहम शाह ने इस फिल्म में न केवल मुख्य भूमिका निभाई बल्कि इसे प्रोड्यूस भी किया। उनके सहयोग के बिना फिल्म की कल्पना मुश्किल थी।
फिल्म 'CrazXy' में पुराने गानों का शानदार रिक्रिएशन
गिरीश कोहली ने फिल्म में दो पुराने हिट गानों 'कल्लू मामा' (फिल्म सत्या) और 'गोली मारे भेजे में' (फिल्म इंकलाब) को रिक्रिएट किया है। उन्होंने बताया कि ये गाने फिल्म की कहानी में स्वाभाविक रूप से फिट होते हैं और इसे मजबूती प्रदान करते हैं।
फिल्म की शूटिंग और एक यादगार सीन
गिरीश ने एक खास घटना साझा की जब सोहम शाह ने एक कठिन सीन के लिए 10 मिनट का लंबा टेक दिया। उन्होंने बताया कि यह उनके निर्देशन करियर का सबसे भावुक क्षण था क्योंकि सोहम ने पूरी ईमानदारी और डेडिकेशन के साथ परफॉर्म किया।
'CrazXy' को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया
फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसके अनोखे निर्देशन, दमदार कहानी और सोहम शाह की बेहतरीन परफॉर्मेंस को खूब सराहा जा रहा है। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और रियल लोकेशनों पर की गई शूटिंग इसे और अधिक आकर्षक बनाती है। 'CrazXy' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि जुनून और समर्पण का बेहतरीन उदाहरण है। यह फिल्म बताती है कि सही दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत से कोई भी सपना साकार किया जा सकता है। अगर आप सस्पेंस और इमोशन से भरी एक अनोखी फिल्म देखना चाहते हैं, तो 'CrazXy' जरूर देखें।