ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News : बिहार के इस जिले में निकाली जाएगी रामनवमी की भव्य शोभायात्रा, साध्वी सरस्वती की अगुवाई में होगा आयोजन NASA : 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौटी सुनीता विलियम्स, स्पेस स्टेशन से लौटने में लगा इतना समय हटाये गये अखिलेश प्रसाद सिंह, MLA राजेश कुमार को मिली बिहार कांग्रेस की जिम्मेदारी हार्वर्ड केनेडी स्कूल के छात्रों को संबोधित करेंगे नीतीश, बिहार के विकास और विजन पर करेंगे चर्चा Bpsc re exam update:क्या 70वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा होगी रद्द? कोर्ट में सुनवाई अधूरी...फिर होगी बहस Health Tips:गर्मी के मौसम में कितना पानी पीना चाहिये ? बाथरूम में नहा रही महिला का पति के दोस्त ने बनाया वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर किया यौन शोषण Bihar News: सांसद संजय झा ने राज्यसभा में मखाना किसानों के लिए MSP की उठाई मांग, JDU महासचिव ने बताया ऐतिहासिक कदम New Motor Vehicle Fines 2025: लहरिया कट बाइक चलाने वाले हो सावधान...पकड़े जाने पर देना होगा इतना जुर्माना BJP में खलबली के बाद सम्राट चौधरी का यू-टर्न: अपनी मां की जयंती पर राजकीय समारोह के फैसले को वापस लेने की मांग की, सीएम को लिखा पत्र

Bollywood News: सिकंदर का गाना हुआ रिलीज, सलमान खान का बवाल 'डबके’ डांस, रश्मिका ने लगा दिए चार चांद

Bollywood News: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' आज यानि 18 मार्च को रिलीज हो गया है. इस ट्रैक में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर छा गए हैं.

Bollywood News

18-Mar-2025 03:59 PM

Bollywood News: सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का नया गाना 'सिकंदर नाचे' आज यानि 18 मार्च को रिलीज हो गया है। वैसे तो इस गाने के टीजर ने दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त एक्साइटमेंट भर दी थी। अब पूरा गाना रिलीज होने के बाद इसकाक्रेजफैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। गाने में सलमान खान अपने स्वैग का तड़का लगाया है जो फैंस को भी प्रभावित कर रहा है। इस गाने में डांस का तड़का पॉपुलर 'डबके' डांस फॉर्म से इंस्पायर हैं जो 'डबके' डांस ट्रेडिशनल रूप से फिलिस्तान, सीरियाऔर लेबनान में किया जाता है।


वहीं सलमान के डांस के साथ गाने का भव्य सेटअप है जो इसे और भी ग्रैंड बना रहा है। गाने में सलमान खान अपने सिग्नेचर स्टाइल और दमदार डांस मूव्स से स्क्रीन पर धमाल मचा रहे हैं। उनकी को-एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना हर फ्रेम में अपनी ग्रेस और एनर्जी से कमाल कर रही हैं। गाने के विजुअल और म्यूजिकल ट्रीट दोनों ही फैंस को पूरी तरह एंटरटेन कर रहे हैं।


इसके अलावा, गाने की ग्रैंडनेस को एक नए लेवल पर ले जाने का कार्य प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने किया है, इन्होंने शानदार बैकड्रॉप और तुर्की के खास डांसर्स को शामिल करके इसे और भी ग्रैंड बना दिया है। सलमान और रश्मिका के साथ तुर्की के डांसर्स पूरी तरह से ताल मिलाते हुए स्टेप्स कर रहे हैं, जिससे गाने में एक अलग ही रौनक जुड़ गया है। अहमद खान की कमाल की कोरियोग्राफीके साथ तुर्की डांसर्स का टच इस एनर्जेटिक ट्रैक को और भी खास बना रहा है।


जैसे ही 'सिकंदर नाचे' गाना शुरू होता है, इसमें सलमान और रश्मिका के बीच की केमिस्ट्री नजर आती है। इस गाने की जबरदस्त एनर्जी, रंगीन विजुअल्स, कमाल की अरेबिक ट्यूनऔर दमदार डांस मूव्स इसे रेडियो से लेकर डांस फ्लोर तक हर जगह पर राज करने के लिए तैयार कर रहे हैं। हाई-एनर्जी सॉन्ग 'सिकंदर नाचे' में JAM8 के जबरदस्त म्यूजिक ने जान डालीहै।


सिद्धांत मिश्रा के बनाए कैची मुखड़े और रिफ ने गाने का फील सेट कर दिया। वहीं समीयर के बोल हर बीट को गहराई और स्टाइल दे रहा हैं। अमित मिश्रा, आकासा और सिद्धांत मिश्रा की जोशीली आवाजें गाने की एनर्जी को अगले स्तर पर ले जाती हैं, जिससे ये एक चार्टबस्टर और मस्ट-लिसन हिट बन जाता है। साथ ही सलमान खान फिल्म 'सिकंदर' के साथ बड़े पर्दे पर जबरदस्त वापसी करने जा रहे हैं।  इसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना दिखेंगी। तो आप भी तैयार हो जाइये इस ईद के अवसर पर जबरदस्त एंटरटेनमेंट के लिए, जो होगा सिकंदर के साथ।