Bihar News: मधुबनी में डायरिया से 10 वर्षीय बच्ची की मौत, आधा दर्जन बच्चें बीमार Life Style: मैंगो शेक के हैं शौकीन तो जान लीजिए इसके फायदें और नुकसान, जानिए.. किन लोगों को नहीं पीना चाहिए? Patna School News: पटना में इस दिन रहेगी सभी स्कूलों की छुट्टी, जानिए.. क्या है वजह? Bihar Crime New :फोन कॉल बना जानलेवा! महिला ने बुलाया और पति ने कर दिया खून-खराबा Cricket News: "काश वो ऑस्ट्रेलियन होता..", इस भारतीय क्रिकेटर पर जान छिड़कते हैं ट्रैविस हेड, कह दी ऐसी बात कि गदगद हुए फैंस Summer health tips: गर्मियों में नींबू पानी पीने का सही समय और जबरदस्त फायदे – जानिए पूरी जानकारी Bihar Teacher News: बकाए वेतन को लेकर शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को मिला इतने दिनों का अल्टीमेटम Movie Masala: बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन धमाल मचाने वाली इस फिल्म पर बवाल, लगे यह गंभीर आरोप Contempt of Court: बिना गाउन और खुले बटन के कोर्ट पहुचें वकील ,जज ने सीधा भेजा जेल! Bollywood News: उर्वशी रौतेला ने शाहरुख़ खान से की अपनी तुलना तो भड़के SRK फैंस, कहा “अपनी हद पहचानो”
19-Mar-2025 02:45 PM
Bollywood News: हाल ही में ओटीटी पर वेब सीरीज 'एडोलसेंस' रिलीज हुआ है जिसकी तारीफ हर तरफ हो रही है। सिंगल शॉट में शूट हुए यह सीरीज 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई है। यह ब्रिटिश क्राइम ड्रामा सीरीज में कुल 4 एपिसोड है। जिसके कायल बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर अनुराग कश्यप भी हो गए है, लेकिन इसी बहाने उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया के अपराधियों को खूब लताड़ लगाई है। अनुराग ने अधिकारियों को 'पाखंडी', 'बेईमान' और नैतिक रूप से 'भ्रष्ट' बताते हुए कहा है कि उनमें 'हिम्मत की कमी' है।
वहीं नेटफ्लिक्स के साथ 'सेक्रेड गेम्स' जैसी शानदार वेब सीरीज बनाने वाले अनुराग कश्यप ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसकी शुरुआत उन्होंने 'एडोलसेंस' के निर्माताओं और एक्टर्स की तारीफ करते हुए की है। उन्होंने लिखा, 'मैं स्तब्ध हूं और ईर्ष्या से जल रहा हूं कि कोई ऐसा भी बना सकता है।' अनुराग ने वेब सीरीज में बारीक से बारीक चीज का भी ख्याल रखने के लिए इसके मेकर्स के 'साहस' की तारीफ की है। लिखा, 'यह किसी भी फिल्म या जो कुछ भी मैंने देखा है, उससे कहीं बेहतर है।' इससे आगे भी अनुराग ने बहुत सारी बाते लिखे हैं।
अनुराग कश्यप ने मौके का फायदा उठाते हुए नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस पर कटाक्ष किया है और उन्हें पाखंडी बताया है। टेड ने बीते दिनों 'एडोलसेंस' की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, 'कई बार एक ऐसी चीज आती है जो बिल्कुल नए आयाम में प्रवेश करती है, रचनात्मकता की सीमाओं को तोड़ती है और करियर को परिभाषित करने वाला प्रदर्शन करती है।'
आगे कहा है कि कैसे 'नेटफ्लिक्स इंडिया' की टीम, जिसे 'लॉस एंजिलिस में उनके बॉस का मजबूत सपोर्ट' है, भारत में कभी भी 'एडोलसेंस' जैसे शोज को हरी झंडी नहीं मिलेगी। उन्होंने लिखा, 'नेटफ्लिक्स इंडिया इसके ठीक उलट एक गंध है। अगर उन्हें यह ऑफर किया जाता, तो शायद वे इसे खारिज कर देते या इसे 90 मिनट की एक फिल्म में बदल देते (यह भी असंभव लगता है, क्योंकि इसका एंड काला और सफेद नहीं है)।'
सेक्रेड गेम्सइ के बाद दो बार हुआ है उनसे समाना'
अनुराग ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के साथ अपने निजी अनुभव की बात बताते हुए कहा, 'सेक्रेड गेम्स के बाद उनसे मेरा दो बार सामना हुआ, और सहानुभूति, साहस और मूर्खता के साथ सीरीज टीम के हेड, टीम की असुरक्षा, जिन्हें बार-बार नौकरी से निकाला जाता है। यह सब मुझे निराश करता है। हम यहां सबसे बेईमान और नैतिक रूप से भ्रष्ट नेटफ्लिदक्सट इंडिया के साथ कभी भी इतना पावरफुल और इतना ईमानदार कुछ कैसे बना सकते हैं, जिन्हें लॉस एंजिलिस में बैठे बॉस का पूरा सपोर्ट मिलता है।'
'भारत में सिर्फ सब्सतक्रिप्शजन बढ़ाते हैं ये लोग'
अनुराग कश्यंप ने अपने लंबे-चौड़े पोस्टत में नेटफ्लिक्स के लॉस एंजिल्स स्थित टॉप मैनेजमेंट पर भी आरोप लगाए हैं। उन्होंाने कहा कि वे लोग भारतीय दर्शकों के लायक कंटेंट को सपोर्ट करने की बजाय, यहां सिर्फ सब्सिक्रि प्शेन बढ़ाने पर जोर देते हैं। उन्होंने लिखा, 'टेड और बेला का यह पाखंड 1.4 अरब लोगों के भारतीय बाजार के सामने है, जहां केवल सब्सकक्रिपप्शशन बढ़ाने में आगे है और कुछ नहीं।' इसके साथ ही उन्होंने नेटफ्लिक्स इंडिया की हालत बताने के लिए अपकमिंग शो 'सारे जहां से अच्छा' का उदाहरण दिया, जिसमें प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं। बताया कि इसे दो बार शूट किया गया और डायरेक्टकर्स तक को बदला गया। फिर भी जैसा का तैसा ही...
पोस्ट के अंत में क्या कहा अनुराग
अपने पोस्टक के अंत में वह लिखते हैं कि मैं इन सब चीजों से निराश हूं। 'एडोलसेंस' जैसे शो से मुझे ईर्ष्या और झुंझलाहट होती है। मुझे उम्मीद है कि वह इससे सीखेंगे।' अनुराग ने इसके बाद भारतीय नेटफ्लिक्स की बेहतरीन सीरीज 'दिल्ली क्राइम', 'ब्लैक वारंट' का जिक्र किया। कहा कि इन शोज से उन्हेंस सीख लेनी चाहिए। या फिर 'कोहरा' या 'ट्रायल बाय फायर' जैसी से भी, जिन पर उन्हें बहुत कम भरोसा था। वह बहुत ही अच्छा रहा।