ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News : अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस का बड़ा कदम, बदमाशों की अब खैर नहीं Bihar news: विधानसभा चुनाव से पहले बिहार को एक और बड़ी सौगात, इस जिले में बनेगा ग्रीनफील्ड बाईपास सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे सरकार बनी तो लागू करेंगे 100% डोमिसाइल नीति..तेजस्वी बोले-परीक्षा फीस भी माफ करेंगे New Income tax Bill :नए इनकम टैक्स बिल में क्या है नया नियम...अब सोशल मीडिया तक अधिकारियों की होगी पहुंच GANJA CANDY: गांजा और भांग से बनी कैंडी बरामद, छात्रों को निशाना बनाने में लगे ड्रग माफिया Bihar News: अगलगी में आधा दर्जन घर जलकर खाक, कई मवेशी भी जले; लाखों की संपत्ति हुई स्वाहा तेजस्वी के खिलाफ ताल ठोंकेंगे पीके..कहा-नीतीश अब नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री तेजस्वी के खिलाफ ताल ठोंकेंगे पीके..कहा-नीतीश अब नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री क्या तेजस्वी की नैया पार लगाएंगी महिलाएं ?

Bollywood News : 48 की उम्र में शादी करेंगे अभय देओल? एक्टर ने आखिरकार कर लिया फैसला

Bollywood News : बॉलीवुड एक्टर अभय देओल 48 वर्ष के हो गए हैं और अब तक सिंगल लाईफ जी रहे थे। हालांकि अब जाकर एक्टर ने अपनी शादी को लेकर बड़ा निर्णय ले लिया है।

Bollywood news

06-Mar-2025 01:16 PM

Bollywood News : बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल ने ह्यूमैन्स ऑफ़ बॉम्बे से बातचीत करते हुए आखिरकार अपनी शादी पर बड़ा फैसला ले लिया है। 48 वर्षीय एक्टर अब तक सिंगल लाईफ जी रहे थे और फैंस लगातार इस बात को लेकर चिंतित थे कि कब जाकर वह सात फेरे लेंगे।


अकेले खुश हूँ

इस विषय पर बात करते हुए अभय देओल ने कहा है कि शादी कोई जरुरत नहीं है बल्कि एक सांस्कृतिक चीज है। उनका अब शादी करने का कोई इरादा नहीं है। एक्टर का कहना है कि शादी करके परेशानी वाली जिंदगी जीने से अच्छा है कि सिंगल रहो मगर खुश रहो।


जो करो सब ठीक

उन्होंने यह भी कहा है कि आज की दुनिया में कोई अकेले रहे, अनेको साथी के साथ संबंध में रहे या किसी एक का बनकर रह जाए.. ये तीनों चीजें सही हैं और इसके लिए कोई आपको कुछ नहीं कह सकता, अगर कहता है तो वो गलत कर रहा।


कई रिलेशनशिप में रहने के आधार पर अनुभव

आप अकेले ही रहते हैं और यदि खुश हैं और खुद को पा चुके हैं तो भी सही है। कोई इन चीजों के लिए आपको जज नहीं कर सकता। एक्टर के अनुसार वह अब तक कई रिलेशनशिप में रहे हैं जिनमें से कुछ अच्छा था कुछ बुरा, ऐसे में उनका अनुभव उन्होंने साझा किया है।


किसी पर उंगली नहीं उठा रहा

अभय कहते हैं "पिछले रिलेशनशिप में मैं कई परेशानियों का सामना कर चुका हूँ, कई बार तो आपका साथी हिंसात्मक तक हो जाता है, आपको इमोशनली ब्लैकमेल किया जाता है, ये चीजें अच्छी नहीं है.. ना मेरे लिए ना मेरे साथी के लिए। मैं किसी पर ऊँगली नहीं उठा रहा बस बता रहा"।


अच्छे साथी भी मिले

अभय के अनुसार उन्हें अब तक कुछ अच्छे साथी भी मिले हैं जिन्होंने उनका सपोर्ट किया है। लेकिन जहाँ तक शादी की बात है वो अब इस चीज में नहीं फंसने वाले। इसे लेकर उनका निर्णय अंतिम है और अब कोई भी चीज या इंसान इसे नहीं बदल सकता।