MUZAFFARPUR: कांटी में JDU प्रत्याशी पर मारपीट का आरोप, पारू में जन सुराज प्रत्याशी ने महागठबंधन के उम्मीदवार पर गंभीर आरोप लगाये Bihar Assembly Election 2025 : अनंत- सूरजभान और रीतलाल के गढ़ में वोटरों ने जमकर किया मतदान, 5 बजे तक 60 % से अधिक लोग पहुंचे वोटिंग सेन्टर; क्या हैं इसके मायने Bihar Election 2025: वोटिंग खत्म होने के बाद CEC की प्रेस कॉन्फ्रेंस, मिलेगी बिहार चुनाव से जुड़ी अहम जानकारी Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election 2025: बिहार के इस इलाके में 20 साल बाद हुई वोटिंग, नक्सली हमले में 7 जवानों की गई थी जान Bihar Election : योगी आदित्यनाथ ने बगहा में जनसभा को संबोधित, कहा - “लालटेन युग खत्म, अब एलईडी का दौर है” Bihar Election 2025: मात्र एक घंटे बचा मतदान का समय, घर से निकलकर करें मतदान; जानिए कैसा रहा है अबतक का मतदान? Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar Election 2025: बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक पक्षपात का आरोप, आरजेडी ने बताया चुनाव को प्रभावित करने की साजिश Bihar News: वोट डालने गई महिला ट्रेन हादसे में घायल, पैर कटने के बाद अस्पताल में इलाज जारी
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Sep 2025 03:11:12 PM IST
बिग बॉस 19 - फ़ोटो GOOGLE
Bigg Boss 19: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ में इस बार दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला है। शो के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में इस बार सलमान खान की जगह बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने होस्ट की भूमिका निभाई। फराह के सख्त तेवर और बेबाक अंदाज ने घर के कंटेस्टेंट्स को दहशत में डाल दिया। उन्होंने घरवालों को उनकी गलतियों पर खुलकर फटकार लगाई और कई कंटेस्टेंट्स को आइना दिखाया।
फराह खान के होस्टिंग में आए इस विशेष एपिसोड का एक प्रोमो भी रिलीज़ हुआ है, जिसमें फराह ने सभी कंटेस्टेंट्स से एक ऐसा सवाल पूछा जो घर के माहौल को पूरी तरह बदल कर रख देता है। उन्होंने पूछा कि अगर उन्हें किसी एक इंसान से अपनी दोस्ती खत्म करनी हो, तो वह कौन होगा? इस सवाल ने घर में मौजूद रिश्तों के बीच दरार पैदा कर दी।
सबसे बड़ा सनसनीखेज पल तब आया जब बसीर अली ने बिना हिचकिचाहट के नेहल चुडासमा का नाम लिया। बसीर ने साफ कहा, "मेरी दोस्ती का मीटर अब खत्म हो चुका है," और इस बात को उन्होंने चुटकियों में भी नहीं लिया। इसके बाद नेहल ने भी अपनी प्रतिक्रिया में दोस्ती खत्म करने का संकेत दिया, जो घर के बाकी सदस्यों के लिए आश्चर्यजनक था। दोनों की दोस्ती शो की शुरुआत से ही मजबूत मानी जाती थी, जहां बसीर ने नेहल का हमेशा साथ दिया, खासकर जब हाल ही में नेहल को कैप्टेंसी टास्क के दौरान चोट लगी थी और बसीर ने उनकी पूरी देखभाल की थी। इस दरार ने दर्शकों के बीच भी चर्चा छेड़ दी है कि अब बिग बॉस के घर में दोस्ती के समीकरण कितने बदल गए हैं और क्या यह झगड़ा आगामी दिनों में और गहराएगा।
फराह खान ने सिर्फ बसीर-नेहल को ही नहीं, बल्कि घर के बाकी कंटेस्टेंट्स कुनिका सदानंद, नेहल, और बसीर के व्यवहार और रवैये पर भी सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कई लोग खुद को सही समझते हैं, लेकिन असल में वे अपनी ही सोच में भ्रमित हैं। फराह ने साफ कहा, "अब समय है जागने का और अपने खेल पर फोकस करने का।" उनका यह संदेश साफ था कि घर के अंदर अब कोई भी आराम नहीं कर सकता, सभी को अपनी रणनीतियों को सुधारना होगा।
फराह खान की होस्टिंग को दर्शकों और आलोचकों दोनों ने सराहा है। उनका सटीक और सीधा अंदाज इस शो को एक नया रोमांचक आयाम दे रहा है। सलमान खान की जगह फराह के आने से कंटेस्टेंट्स की प्रतिक्रिया भी बदल गई है, जिससे घर के भीतर की राजनीति और गेमप्ले और भी जटिल हो गया है।