बिहार चुनाव: भूमिहार समाज के 25 विधायक जीते, भाजपा 12–जदयू 7 उम्मीदवार विजयी जमुई में फिर दोहराया इतिहास, चकाई विधानसभा क्षेत्र में 35 साल से कोई विधायक दोबारा नहीं जीता शानदार रहा HAM पार्टी का स्ट्राइक रेट, 6 में से 5 प्रत्याशी जीते, मांझी बोले..जंगलराज की आहट को बिहार की जनता ने ठेंगा दिखा दिया महुआ से चुनाव हारने के बाद बोले तेजप्रताप यादव, कहा..हमारी हार में भी जनता की जीत छिपी है जमुई विधानसभा चुनाव में तीन सीटों पर एनडीए की जीत, चकाई सीट महागठबंधन के खाते में Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? Bihar Election Result 2025: छपरा सीट से आरजेडी उम्मीदवार खेसारी लाल यादव चुनाव हारे, चुनावी नतीजों पर क्या बोले भोजपुरी एक्टर? बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? मीडिया के इस सवाल से बचते दिखे दिलीप जायसवाल, कहा..कल बताएंगे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे Bihar Election Result 2025: रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब जीते, जेडीयू के विकास सिंह इतने वोट से हारे
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 04:05:55 PM IST
- फ़ोटो GOOGLE
Bigg Boss 19: क्रिकेटर दीपक चाहर की बहन मालती चाहर ने बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेकर घर में तहलका मचा दिया है। शो में प्रवेश करते ही मालती घरवालों के साथ खुलकर भिड़ने लगीं और पहले ही हफ्ते में कई लड़ाईयों का हिस्सा बन गईं। हाल ही में हुए वीकेंड का वार में घरवालों ने मालती के व्यवहार पर अपनी राय व्यक्त की और उन्हें रेड फ्लैग बताया।
अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सलमान खान ने मालती से कहा कि आपने बीच सीजन में शो में एंट्री की है, जिससे कुछ घरवालों को इनसिक्योरिटी हो सकती है। सलमान ने फिर घरवालों से पूछा कि मालती ग्रीन फ्लैग हैं या रेड फ्लैग। ज्यादातर घरवाले मालती को रेड फ्लैग देते नजर आए। तान्या ने कहा कि “पूरा ही उठाकर दे दूं, सारे ही रेड फ्लैग यही हैं।
फरहाना ने भी कहा कि “उसे सिर्फ लड़ाई करनी है।” नेहल और बसीर ने भी मालती को रेड फ्लैग दिया। इस पर सलमान खान ने तंज कसते हुए मालती से पूछा कि क्या उन्होंने शो में आने से पहले अपना हाथ पढ़ा था। एक अन्य टास्क में भोजपुरी क्वीन नीलम ने एक्टर गौरव खन्ना पर भड़कते हुए नेगेटिव बोलने के बाद घरवालों के लिए खाना बनाने से इनकार कर दिया। इस पर सलमान ने नीलम को आईना दिखाया।
मालती चाहर ने घर में आते ही भूचाल ला दिया है। उन्होंने किचन ड्यूटी करने से इंकार किया, जिससे फरहाना के साथ उनकी लड़ाई हो गई। इसके अलावा, मृदुल के साथ बदतमीजी और नेहल से हाउस ड्यूटी को लेकर भिड़ंत हुई। इसी वजह से ज्यादातर घरवाले एक हफ्ते में ही मालती के खिलाफ हो गए और घर में उनकी लोकप्रियता कम हो गई। अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले एपिसोड में मालती चाहर किस तरह हंगामा करती हैं और घरवालों के बीच उनके संघर्षों का सिलसिला कैसे आगे बढ़ता है। मालती की एंट्री ने घर के माहौल को पूरी तरह बदल दिया है और शो में उनके अभिनय और विवादों की वजह से उत्सुकता और बढ़ गई है।