ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू अरवल में इनोवा कार से 481 लीटर अंग्रेज़ी शराब बरामद, पटना का तस्कर गिरफ्तार Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: कारोबारी की चाकू मारकर हत्या, गले और चेहरे पर 15 से अधिक वार; पैसों के विवाद में हत्या की आशंका Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Crime News: बिहार में पेशी के दौरान कोर्ट कैंपस से कैदी फरार, पुलिस ने घर से दबोचा Bihar Transfer Posting: नीतीश सरकार ने सात अनुमंडल के SDO को हटाया और बनाया डीटीओ, 54 अफसरों को किया गया है इधऱ से उधर Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम Bihar News: नाबार्ड की मदद से बिहार की ग्रामीण सड़कों को मिली नई रफ्तार, गांवों से शहरों की दूरी हो रही कम

Bhojpuri Film: पटना की स्नेहा दिखेंगी फिल्म ‘करियट्ठी’ में, जानें रिलीज होने से पहले क्यों हो रही चर्चा

Bhojpuri Film: रंगभेद और उसके सामाजिक प्रभाव को दर्शाती भोजपुरी फिल्म ‘करियट्ठी’ 31 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में पटना की स्नेहा पल्लवी ने मां का किरदार निभाया है.

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 10 Feb 2025 10:28:33 AM IST

Bhojpuri Film

Bhojpuri Film - फ़ोटो

Bhojpuri Film  काले रंग के कारण बचपन से रिश्तेदारों के ताने सुना करती थी. यह सब सुनकर छुप-दुप कर रोने वाली लड़की की पहचान आज उसका कालापन है. उसे अब इस बात का गर्व है कि वह काली है, इसी कालेपन ने उसके अंदर आत्मविश्वास भरा है. हाल ही में रिलीज भोजपुरी की संदेश परक फिल्म करियट्ठी की नायिका अन्नु प्रिया की कहानी पूरी तरह से उसके रंग पर ही बनी है. अन्नु प्रिया इस फिल्म की नायिका है,  इस  फिल्म की कहानी भले ही सरोज सिंह ने लिखी हो, लेकिन यह एक संयोग रहा कि कालेपन को लेकर कहानी और फिल्म की नायिका का संघर्ष एक रहा.


 फिल्म की नायिका एनएसडी पासआउट अन्नू प्रिया हैं. यह उसकी पहली फिल्म है. अन्नू बिहार के समस्तीपुर की रहने वाली हैं. एनएसडी से पहले पटना में अंग्रेजी से मास्टर डिग्री की पढ़ाई पूरी किया और साथ में  थियेटर भी किया करती थीं. नीतू चंद्रा और नितिन चंद्रा ने करियट्ठी फिल्म के जरिये भोजपुरी फिल्म को नयी दिशा दी है. समाज की सच्चाई को जिस तरीके से फिल्म में दिखाया गया है, वह दर्शकों को बांधे रखता है. नायिका अन्नू प्रिया बताती हैं कि रंग काला होने के कारण माता-पिता तो नहीं, लेकिन रिश्तेदार और पड़ोसी हमेशा ताना देते थे, इसलिए रोती थी.


 मन के अंदर हीन भावना आ गयी कि कुछ नहीं कर सकती हूं. समस्तीपुर कॉलेज से अंग्रेजी में बीए ऑनर्स करने के बाद एमए के लिए पटना आ गयी. यहां पढ़ाई के साथ थियेटर से जुड़ी. पिता अशोक कुमार समस्तीपुर के डीआरएम ऑफिस में सीनियर सेक्शन इंजीनियर हैं. मैंने उन्हें नहीं बताया था कि पटना में थियेटर कर रही हूं. दो वर्ष तक कई संगठनों से जुड़ कर कई नाटक किये. वर्ष 2018 में एनएसडी में चयन हुआ. 2023 में पासआउट होने के बाद संघर्ष कर रही थी तो करियट्ठी फिल्म मिल गयी. इस फिल्म में मुझे अपना ही दुख नजर आया. आज यह फिल्म मेरी पहचान बन गयी है.

एक महीेने तक ली भोजपुरी बोलने की ट्रेनिंग

अन्नू प्रिया कहती हैं कि एनएसडी से पास आउट होने के बाद जो रंग मुझे बहुत परेशान करता था, वह मेरा आत्मविश्वास बन गया. मुझे भोजपुरी फिल्म करियट्टी की कहानी पसंद आयी. हालांकि यह फिल्म भोजपुरी में थी और मेरी मातृभाषा मैथिली. भोजपुरी सीखने के लिए मैंने एक महीने तक अपने जूनियर पंकज से ट्रेनिंग ली. मुझे विश्वास था कि यह फिल्म ट्रेंड से हट कर है, लेकिन समाज के लिए जरूरी है. इसे दर्शकों का प्यार जरूर मिलेगा. 


आज जो लड़कियां काली होने के कारण मन में हीन भावना रखती हैं और घुटन महसूस करती हैं, उन्हें खुद को देखना चाहिए और अपने आत्मविश्वास से हमेशा आगे बढ़ना चाहिए. आज मुझे अपने काले रंग से ही दुनिया को देखने, सोचने और समझने का एक अलग नजरिया मिला, जिसका पूरा श्रेय अपने सभी शिक्षकों, बैचमेट्स, जूनियर्स और सीनियर्स को देती हूं. करियट्ठी फिल्म के अलावा मेरी एक पंजाबी फिल्म सात मई को रिलीज होने वाली है और दूसरी फिल्म नेटफ्लिक्स की कर रही हूं.