राजद नेता रामबाबू सिंह का बड़हरा में जनसंपर्क अभियान, माई-बहिन योजना को घर-घर पहुँचाने का आह्वान बेतिया में दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या, ससुरालवालों पर हत्या का आरोप PURNEA: स्वाभिमान सभा में बोलीं नूतन गुप्ता, नीतीश-मोदी की जोड़ी ने बदली बिहार की तस्वीर जहानाबाद में शुरू हुआ 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की तैयारी Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Crime News: आर्म्स स्मगलर निकला बिहार का यह JDU नेता, हथियार तस्करी के बड़े गिरोह का है सरगना Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा Bihar Politics: CAG की रिपोर्ट पर बिहार में सियासी घमासान, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव को लपेटा बिहार में शराबबंदी के बीच 994 लीटर विदेशी शराब बरामद, ट्रक के तहखाने से मिली 115 पेटी, दो तस्कर गिरफ्तार Jharkhand News: कमोड में फन फैलाए बैठा था जहरीला कोबरा, दरवाजा खोलते ही मच गई चीख-पुकार
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 08 Mar 2025 07:05:56 AM IST
Abhay Deol - फ़ोटो Abhay Deol
Abhay Deol: बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता अभय देओल हमेशा से अपनी बेबाक राय और अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की और अपने पिछले रिलेशनशिप को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनका पिछला रिश्ता हिंसा से भरा था और उन्होंने इस दौरान इमोशनल उतार-चढ़ाव झेले।
हिंसक था मेरा रिलेशनशिप – अभय देओल
ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में अभय देओल ने अपने टॉक्सिक रिलेशनशिप का जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह की हिंसा में विश्वास नहीं करता, लेकिन मेरे पिछले रिश्ते में मुझे यह झेलना पड़ा। किसी भी रिश्ते में दोनों लोगों की सोच और नजरिया एक जैसा होना जरूरी होता है, तभी वह सफल हो सकता है।"
अभय ने यह भी बताया कि वह अब गलत इंसान के साथ रहने से अच्छा अकेले रहना पसंद करेंगे क्योंकि वह अपने पास्ट से बहुत कुछ सीख चुके हैं। उन्होंने कहा, “मेरे पिछले कुछ रिश्तों में बहुत ज्यादा ड्रामा हुआ है। इमोशनल लेवल पर मैंने बहुत कुछ झेला। यह ना मेरे लिए अच्छा था, ना मेरे साथी के लिए। मैं किसी पर उंगली नहीं उठा रहा, लेकिन यह सीखने का एक तरीका है।”
एक्स पार्टनर को बताया 'नार्सिसिस्ट'
अभय देओल ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टनर एक नार्सिसिस्ट थीं, जो बिना इमोशन की और साजिश करने वाली लगती थीं। उन्होंने कहा कि ऐसे रिश्ते में रहना बेहद दर्दनाक होता है और उन्होंने इससे बाहर निकलना ही सही समझा। शादी को लेकर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया, "किसी ऐसे के साथ जो आपके लिए सही नहीं है, उसके साथ रहने से बेहतर है कि मैं अकेला रहूं। गलत इंसान के साथ कपल बनकर अपनी जिंदगी बर्बाद करने से अच्छा है कि मैं अपनी शांति बनाए रखूं।”
वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे हैं अभय देओल?
अगर बात करें उनके करियर की, तो अभय देओल जल्द ही जीनत अमान और शबाना आजमी के साथ फिल्म 'बन टिक्की' में नजर आने वाले हैं। इससे पहले वह देव डी, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, रांझणा, आयशा और नानू की जानू जैसी शानदार फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
अभय देओल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर जो बातें साझा कीं, वे काफी चौंकाने वाली हैं। उन्होंने अपने पिछले रिश्ते से सीखा कि गलत इंसान के साथ रहने से बेहतर है खुद के साथ रहना। उनकी यह सोच कई लोगों के लिए प्रेरणादायक हो सकती है, जो किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में फंसे हुए हैं।