ब्रेकिंग न्यूज़

फर्स्ट बिहार की खबर का असर: कार्रवाई के डर से भागे थाना प्रभारी को एसपी ने किया सस्पेंड, बालू माफिया से बातचीत मामले में कार्रवाई कटिहार में धड़ल्ले से हो रहा मिट्टी का अवैध खनन, प्रशासन की उदासीनता से माफियाओं का हौसला बुलंद बिहार की धरती पर सजेगा फिल्मी संसार: जहानाबाद के हैदर काज़मी फिल्म सिटी का मंत्री संतोष सुमन ने किया दौरा बिहार के इस जिले में 8,051 ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड, राज्यभर में कुल 13,451 पर असर दानापुर और रक्सौल से चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों के फेरों में वृद्धि, अब यह जून तक चलेगी नेपाल में भूकंप के झटके, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भी डोली धरती Ramnavami 2025 : रामनवमी पर 22 घंटे खुला रहेगा पटना महावीर मंदिर, लाखों भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था उड़ान योजना के तहत बिहार के 7 हवाई अड्डों का होगा विकास, इन राज्यों में हवाई मार्ग से पहुंचना होगा आसान Waqf bill :"बीजेपी जो चाहती है, वही करती है" कांग्रेस सांसद का छलका दर्द! Maha Yagya: गुवाहाटी में श्री विद्या कोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ का आयोजन, असम के राज्यपाल हुए शामिल

Health Benefits Of Black Salt: डायबिटीज कंट्रोल करने से लेकर कब्ज तक में राहत, काला नमक ऐसे रख सकता आपको कई रोगों से दूर

Health Benefits Of Black Salt: क्या आप जानते हैं कि यह सफेद नमक का हेल्दी विकल्प है और इसे अपनी डाइट में शामिल करने से डायबिटीज कंट्रोल से लेकर वेट लॉस तक कई फायदे मिल सकते हैं?

Health Benefits Of Black Salt

04-Apr-2025 07:37 AM

Health Benefits Of Black Salt: काला नमक सिर्फ खाने का जायका बढ़ाने के लिए नहीं, बल्कि सेहत का खजाना भी है। चाट हो, फ्रूट सलाद हो या सादा पानी, काला नमक हर चीज में एक अलग स्वाद का जादू भर देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह सफेद नमक का हेल्दी विकल्प है और इसे अपनी डाइट में शामिल करने से डायबिटीज कंट्रोल से लेकर वेट लॉस तक कई फायदे मिल सकते हैं? इसमें आयरन, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे मिनरल्स के साथ एंटी-ऑक्सीडेंट गुण भी हैं। 


काबू में रखे डायबिटीज 

अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं, तो काला नमक आपका दोस्त बन सकता है। इसमें सोडियम की मात्रा कम होती है, जो ब्लड शुगर लेवल को संतुलित करने में मदद करता है। सीमित मात्रा में इसका सेवन इंसुलिन की जरूरत को कम कर सकता है।


वेट लॉस में मदद 

वजन कम करना चाहते हैं? तो काला नमक को अपनी डाइट का हिस्सा बनाएँ। इसमें सोडियम कम होने की वजह से शरीर में पानी जमा नहीं होता और ब्लोटिंग की समस्या दूर रहती है। सफेद नमक के मुकाबले यह लो-सोडियम ऑप्शन वेट लॉस जर्नी को आसान बनाता है। इसे सलाद या नींबू पानी में डालकर ट्राई करें, और फर्क खुद देखें। यह न सिर्फ स्वाद बढ़ाएगा, बल्कि आपकी कमर को भी हल्का रखेगा।


पेट की जलन और एसिडिटी से राहत

काला नमक अपने अल्कलाइन गुणों के लिए जाना जाता है। यह पेट में अतिरिक्त एसिड को न्यूट्रलाइज करता है और सीने की जलन को शांत करता है। अगर आपको एसिड रिफ्लक्स की शिकायत रहती है, तो खाने में थोड़ा काला नमक डालें। यह पाचन को बेहतर करता है और बाइल प्रोडक्शन को बढ़ाता है, जिससे खाना आसानी से हजम हो जाता है। 


मांसपेशियों की ऐंठन दूर करे

काला नमक में पोटैशियम की अच्छी मात्रा होती है, जो मांसपेशियों को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है। अगर आपको बार-बार मांसपेशियों में खिंचाव या दर्द होता है, तो काला नमक आपके लिए फायदेमंद है। इसे पानी में मिलाकर पीने से इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बना रहता है और ऐंठन की समस्या कम होती है। खासकर गर्मियों में यह बॉडी को हाइड्रेटेड रखने में भी मदद करता है।


कब्ज का इलाज

पाचन संबंधी दिक्कतों से परेशान हैं? काला नमक आपकी आंतों का दोस्त है। यह गैस, ब्लोटिंग और कब्ज जैसी समस्याओं को दूर करता है। नींबू पानी में थोड़ा काला नमक और अदरक मिलाकर पीने से आंतें साफ होती हैं और मोशन आसानी से पास होता है। यह नेचुरल तरीके से बॉवेल को सॉफ्ट करता है


स्किन को बनाए चमकदार

काला नमक सिर्फ अंदर से नहीं, बाहर से भी फायदा पहुँचाता है। इसमें क्रोमियम होता है, जो मुहाँसों से लड़ता है, और सल्फर स्किन को साफ व मुलायम बनाता है। इसे पानी में मिलाकर चेहरा धोने से रैशेज और दाग-धब्बे कम हो सकते हैं। यह स्किन की नमी को बनाए रखता है और चेहरे पर निखार लाता है। गर्मियों में यह ट्रिक आजमाएँ, फर्क साफ दिखेगा।


कैसे करें इस्तेमाल?

काला नमक को रोजमर्रा के खाने में शामिल करना आसान है। सुबह नींबू पानी में डालें, दोपहर में दही के साथ लें या शाम को फ्रूट चाट पर छिड़कें। लेकिन ध्यान रखें, ज्यादा मात्रा में इसका सेवन न करें, वरना फायदा नुकसान में भी बदल सकता है। थोड़ी सी मात्रा ही काफी है। इसे बच्चों से लेकर बड़ों तक की डाइट में जोड़ा जा सकता है।