1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 14 Dec 2025 07:33:33 AM IST
प्रतीकात्मक - फ़ोटो Google
Train Cancelled: दिल्ली से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए आज का दिन कुछ असुविधा भरा हो सकता है। उत्तरी रेलवे के दिल्ली मंडल में शाहदरा और साहिबाबाद स्टेशनों के बीच ब्रिज नंबर 241बी पर गर्डरिंग का तकनीकी कार्य चल रहा है, जिसके कारण 13 और 14 दिसंबर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस वजह से मुख्य रूप से लोकल एमईएमयू और पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, जबकि लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनें ज्यादातर सामान्य रूप से चल रही हैं। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे स्टेशन पहुंचने से पहले एनटीईएस ऐप या वेबसाइट पर अपनी ट्रेन का स्टेटस जरूर जांच लें, ताकि आखिरी पल की परेशानी से बचा जा सके।
रद्द की गई ट्रेनों में ज्यादातर दिल्ली-गाजियाबाद, दिल्ली-पलवल, गाजियाबाद-दिल्ली और शाहजहांपुर-दिल्ली जैसे शॉर्ट रूट की लोकल सेवाएं शामिल हैं। इनमें ट्रेन नंबर 64437 (गाजियाबाद-दिल्ली), 64402 (दिल्ली-साहिबाबाद), 64411 (साहिबाबाद-दिल्ली), 64408 (दिल्ली-गाजियाबाद), 64417 (गाजियाबाद-दिल्ली), 64414 (दिल्ली-गाजियाबाद), 64423 (गाजियाबाद-नई दिल्ली), 64439 (गाजियाबाद-दिल्ली), 64406 (दिल्ली-गाजियाबाद), 64401 (गाजियाबाद-दिल्ली), 64434 (दिल्ली-गाजियाबाद), 64903 (मथुरा-गाजियाबाद), 64567 (बुलंदशहर-तिलक ब्रिज), 64558/64559/64560 (शाहजहांपुर-दिल्ली और वापसी), 64581 (हाथरस किल्लाह-दिल्ली), 64404 (दिल्ली-गाजियाबाद) और 64012 (शकूरबस्ती-पलवल) जैसी ट्रेनें हैं। ये रद्दीकरण अस्थायी हैं और कार्य पूरा होने पर सेवाएं बहाल हो जाएंगी।
यह ब्लॉक सुरक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूती के लिए जरूरी है, लेकिन इससे रोजाना लोकल यात्रा करने वाले कम्यूटर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है। यूपी के शहरों जैसे गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा और शाहजहांपुर से दिल्ली आने-जाने वालों को बस या अन्य साधनों का सहारा लेना पड़ सकता है। बिहार की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनें जैसे स्वतंत्रता सेनानी, विक्रमशिला या संपर्क क्रांति इस ब्लॉक से सीधे प्रभावित नहीं हैं, लेकिन अगर आप लोकल कनेक्शन पर निर्भर हैं तो सावधानी बरतें। रेलवे ने कुछ ट्रेनों को डायवर्ट भी किया है, इसलिए अपडेट जरूर देखें।
यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे वैकल्पिक व्यवस्थाएं कर रहा है, लेकिन सर्दी के मौसम में कोहरे की वजह से भी देरी संभव है। अगर आपकी ट्रेन रद्द हुई है तो आईआरसीटीसी से पूरा रिफंड ले सकते हैं। आगे की यात्रा प्लानिंग के लिए enquiry.indianrail.gov.in या 139 पर कॉल करें। यह कार्य जल्द पूरा होने की उम्मीद है, जिससे रूट पर ट्रेनें फिर से सामान्य हो जाएंगी। सुरक्षित यात्रा के लिए हमेशा आधिकारिक सूचना पर भरोसा करें।