1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 10:40:21 PM IST
पीएम और सीएम ने जताया दुख - फ़ोटो सोशल मीडिया
RAJASTHAN: राजस्थान से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। जहां दर्दनाक सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है। कहा कि इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी वही घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि हनुमान सागर चौराहा के पास एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर सड़क पर खड़े ट्रक में घुस गयी। इस हादसे में 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टेंपो ट्रैवलर में सवार जोधपुर के सूरसगर निवासी 18 लोग बीकानेर स्थित कोलायत मंदिर से दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। तभी राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा थाना क्षेत्र में भारतमाला एक्सप्रेसवे पर रविवार की देर शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। 15 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी वही 3 लोग घायल हो गये है।
घायलों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत देख जोधपुर रेफर किया गया। ट्रक से टक्कर इतनी जबरदस्त हुई कि टेम्पू ट्रैवलर पूरी तरह चकनाचूर हो गया। लोगों का शव टेम्पू ट्रैवलर की सीटों और लोहे में बुरी तरह फंस गये जिन्हे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घटना की सूचना मिलते ही जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश माथुर घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना का कारण भारतमाला एक्सप्रेसवे पर टेंपो ट्रैवलर की तेज गति और दृश्यता कम होने के कारण ड्राइवर को सड़क के किनारे खड़े ट्रक का दिखाई नहीं देना माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के फलौदी जिले में हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक संवेदनाएं प्रकट कीं. उन्होंने X पर लिखा, 'हादसे में हुई जनहानि से दुखी हूं. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.'
वही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस सड़क हादसे पर दुख प्रकट करते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, 'फलोदी के मतोड़ा क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को सभी घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए हैं. प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'