1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Dec 2025 03:31:28 PM IST
प्रधानमंत्री से मुलाकात - फ़ोटो social media
DELHI: बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय सरावगी ने सोमवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार मुलाकात की। यह बिहार बीजेपी की कमान संभालने के बाद पीएम मोदी के साथ उनकी पहली औपचारिक मुलाकात रही। इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आशीर्वाद लिया और बिहार के विकास समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
बिहार बीजपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी पहली बार देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री मोदी को उपहार स्वरूप मां जानकी की जन्मस्थली पुनौरा धाम की तस्वीर वाला विशेष मोमेंटो और मधुबनी पेंटिंग से बनी शॉल भेंट की। विशेष धातु से निर्मित इस मोमेंटो में भगवान राम, लक्ष्मण और माता जानकी की आकृतियां सुंदर ढंग से उकेरी गई हैं।
सूत्रों के अनुसार, बैठक के दौरान बिहार के समग्र विकास को लेकर विस्तार से बातचीत हुई। प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की विशिष्ट पहचान मखाना पर भी विशेष चर्चा की। उन्होंने मखाना उत्पादन से जुड़े किसानों की स्थिति, उनके हितों, रोजगार की संभावनाओं और मूल्य संवर्धन जैसे विषयों पर गहन विमर्श किया और मखाना किसानों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। इसके अलावा मिथिला क्षेत्र और बिहार के सर्वांगीण विकास को लेकर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया।
गौरतलब है कि बीजेपी आलाकमान ने हाल ही में संजय सरावगी को बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। संजय सरावगी ने इस मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा कि नई दिल्ली में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर उनका सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
इस दौरान प्रतीक-चिह्न के रूप में पुनौरा धाम का मोमेंटो और मिथिला पेंटिंग से निर्मित शॉल भेंट की गई। साथ ही संगठन की मजबूती, मखाना, मिथिला पेंटिंग और बिहार के सर्वांगीण विकास से जुड़े विषयों पर प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उन्होंने आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दूरदर्शी नेतृत्व और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण सभी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत है और उनका मार्गदर्शन संगठनात्मक दायित्वों के निर्वहन में सदैव पथप्रदर्शक बना रहेगा।