फ्लैट में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस ने छापेमारी कर 5 महिलाओं को पकड़ा

झारखंड के जमशेदपुर के उलीडीह स्थित ग्रीन फील्ड कॉलोनी में पुलिस ने सेक्स रैकेट का खुलासा किया। फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस ने संचालिका समेत 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 17 Jan 2026 06:10:19 PM IST

झारखंड

सेक्स रैकेट का खुलासा - फ़ोटो social media

DESK: झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। उलीडीह थाना क्षेत्र के ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में लंबे समय से चल रहे देह व्यापार का खुलासा करते हुए पुलिस ने शुक्रवार देर शाम छापेमारी की। इस दौरान फ्लैट से संचालिका समेत पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।


पुलिस ने कॉलोनी के पहले तल पर स्थित फ्लैट में छापा मारा। छापेमारी के बाद सभी महिलाओं को उलीडीह ओपी लाया गया, जहां पूछताछ के बाद देर शाम होने के कारण उन्हें साकची महिला थाना भेज दिया गया। इस मामले में उलीडीह ओपी प्रभारी मो. शाकिर अली के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।


डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजूर ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त फ्लैट में कई दिनों से देह व्यापार का संचालन हो रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद गुरुवार शाम छापेमारी की गई। हालांकि, छापेमारी के समय फ्लैट में कोई युवक मौजूद नहीं था, लेकिन मौके से चार महिलाएं पकड़ी गईं। जांच में सभी महिलाएं मानगो क्षेत्र की निवासी पाई गई हैं।


फ्लैट की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान भी बरामद किए गए, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस सेक्स रैकेट का नेटवर्क कितना बड़ा है, इसमें और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह धंधा कब से संचालित किया जा रहा था।


डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार संचालिका ने करीब दो महीने पहले ही यह फ्लैट किराए पर लिया था, जिसके लिए वह हर माह पांच हजार रुपये किराया देती थी। इससे पहले भी वह मानगो क्षेत्र में देह व्यापार का संचालन कर रही थी। पूछताछ में सामने आया है कि वह महिलाओं को कुछ हिस्सा देती थी और शेष रकम खुद रखती थी। सभी आरोपियों के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।