युवक के पेट से निकला 7 टूथब्रश और लोहे के औजार, डॉक्टर भी रह गए हैरान

युवक को टूथब्रश और लोहे के औजार निगलने की आदत थी। उसने ये सभी वस्तुएं करीब एक महीने पहले निगली थीं, लेकिन धीरे-धीरे पेट दर्द बढ़ने पर उसे अस्पताल लाया गया।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 28 Dec 2025 02:46:14 PM IST

जयपुर-राजस्थान

अजीबोगरीब मामला - फ़ोटो social media

DESK: राजस्थान के जयपुर में हैरान कर देने वाला एक मामला सामने आया है। पेट दर्द की शिकायत पर प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचे एक युवक का जब ऑपरेशन किया गया तब डॉक्टर भी हैरान रह गये। दरअसल युवक की पेट से ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने 7 टूथब्रश और लोहे के 2 औजार निकाला। 


जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

शुरुआत में युवक की हालत सामान्य लग रही थी, लेकिन जब डॉक्टरों ने सोनोग्राफी कराई तो पेट के अंदर अजीब आकृतियां दिखाई दीं। गहराई से जांच करने पर पता चला कि ये कोई बीमारी नहीं, बल्कि निगली गई वस्तुएं थीं। रिपोर्ट में टूथब्रश और लोहे के औजार साफ नजर आए।


दो घंटे चला जटिल ऑपरेशन

इसके बाद सीनियर गैस्ट्रो सर्जन डॉ. तन्मय परीक ने अपनी टीम के साथ ऑपरेशन करने का निर्णय लिया। एंडोस्कोपी से सामान निकालना संभव नहीं था, इसलिए ओपन सर्जरी करनी पड़ी। करीब दो घंटे से अधिक चले ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने युवक के पेट से 7 टूथब्रश और लोहे के 2 पाने सफलतापूर्वक बाहर निकाले।


डस्टबिन बन चुका था पेट

डॉक्टरों के अनुसार युवक का पेट किसी डस्टबिन की तरह बन गया था। लंबे समय तक ये वस्तुएं पेट में रहने से संक्रमण और गंभीर जटिलताओं का खतरा बढ़ गया था। समय रहते ऑपरेशन न होता तो स्थिति जानलेवा हो सकती थी।


भीलवाड़ा का रहने वाला है युवक

डॉ. तन्मय परीक ने बताया कि युवक राजस्थान के भीलवाड़ा जिले का निवासी है। उसे टूथब्रश और लोहे के औजार निगलने की आदत थी। उसने ये सभी वस्तुएं करीब एक महीने पहले निगली थीं, लेकिन धीरे-धीरे पेट दर्द बढ़ने पर उसे अस्पताल लाया गया।


फिलहाल हालत स्थिर

डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा मामला बेहद दुर्लभ होता है। ऑपरेशन के बाद युवक की हालत अब स्थिर है और वह डॉक्टरों की निगरानी में है। यह घटना लोगों के लिए चेतावनी है कि इस तरह की आदतें जानलेवा साबित हो सकती हैं।