बांग्लादेश की घटना के बाद घर-घर बांटी गई तलवार, हिन्दू रक्षा दल ने कहा..अब अपनी सुरक्षा खुद करें

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल ने तलवारें बांटने का कार्यक्रम आयोजित किया। बाद में कुछ इलाकों में घर-घर जाकर लोगों के बीच तलवार का वितरण किया गया। मामला सामने आने के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिस और प्रशासन सतर्क है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 29 Dec 2025 02:45:44 PM IST

up

पुलिस-प्रशासन अलर्ट - फ़ोटो social media

UP: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल द्वारा तलवारें बांटने का मामला सामने आया है। संगठन ने यह कार्यक्रम अपने कार्यालय से शुरू किया और बाद में कुछ इलाकों में घर-घर जाकर लोगों को तलवारें वितरित कीं। संगठन का कहना है कि यह कदम आत्म-सुरक्षा की भावना को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।


हिंदू रक्षा दल के पदाधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हुए कथित हमलों से प्रेरित होकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उनका कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए हिंदू समाज को अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेनी चाहिए।


संगठन के कुछ सदस्यों ने दावा किया कि तलवारें केवल सुरक्षा के उद्देश्य से दी जा रही हैं और किसी भी तरह की हिंसा को बढ़ावा देना उनका मकसद नहीं है। हालांकि, इस गतिविधि के सामने आने के बाद इलाके में शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है।


किसी भी तरह का तनाव न बढ़े, इसके लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा पूरे घटनाक्रम पर नजर रखी जा रही है और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।