ब्रेकिंग न्यूज़

Road Accident: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराया, तीन लोगों की मौके पर मौत; दो घायल Begusarai drug smuggling : बेगूसराय में लाखों का गांजा के साथ महिला समेत तीन तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने बस स्टैंड से दबोचा Cyber Fraud: बिहार में सिम बॉक्स से साइबर ठगी, अब CBI ऐसे करेगी जांच Bihar Home Ministry : NDA में गृह विभाग पर कोई विवाद नहीं, बोले BJP सांसद - सम्राट चौधरी आए तो अपराधियों की खैर नहीं... Bihar News: बिहार के इस जिले से भी अब उड़ेंगे विमान, सरकार तत्परता से काम में जुटी Bihar Politics : “पहले सब लोग माई किरीया खाइए…", नेताजी का चमत्कार और कोर कमेटी का कमाल,खास को मंत्री बनाने के जानिए कैसे सेट हुआ फार्मूला Bihar News: सड़क पर मॉर्निंग वॉक करने वाले हो जाएं सतर्क, इस जिले में 58 वर्षीय शख्स ने गंवाई जान Bihar News: पहली बार बिहार में मल्टी-पोस्ट EVM, छह पदों का होगा एक साथ चुनाव; नोटा सिस्टम खत्म Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में अब जन्मदिन और प्री-वेडिंग शूट संभव, जानिए कितना रेट और क्‍या हैं शर्तें? Bihar News: बिहार में हसबैंड की गर्लफ्रेंड से वाइफ हो रही परेशान, अब यहां पहुंच रहा हर दिन सैकड़ों शिकायत; जानिए क्या है पूरा मामला

Bihar Home Ministry : NDA में गृह विभाग पर कोई विवाद नहीं, बोले BJP सांसद - सम्राट चौधरी आए तो अपराधियों की खैर नहीं...

केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि सम्राट चौधरी के गृह मंत्री बनते ही अपराधियों के लिए बिहार में जगह नहीं बचेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि एनडीए में गृह मंत्रालय को लेकर कोई विवाद नहीं है।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 23 Nov 2025 10:59:20 AM IST

Bihar Home Ministry : NDA में गृह विभाग पर कोई विवाद नहीं,  बोले BJP सांसद - सम्राट चौधरी आए तो अपराधियों की खैर नहीं...

- फ़ोटो

बिहार की सियासत में इस समय सबसे अधिक चर्चा गृह विभाग के जिम्मे को लेकर हो रही है। मुख्यमंत्री ने हाल ही में यह महत्वपूर्ण विभाग उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंपा है, जिसके बाद राजनीतिक गलियारों में अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने बड़ा बयान देते हुए स्पष्ट कर दिया कि एनडीए सरकार के भीतर किसी तरह का विवाद या असहमति नहीं है। उन्होंने सख्त शब्दों में कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले भी मजबूत थी और अब सम्राट चौधरी के आने के बाद अपराधियों के लिए जगह और भी कम हो जाएगी।


सतीश चंद्र दुबे ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि "यह कोई सवाल नहीं है कि गृह मंत्रालय किसे मिला। 2005 से ही बिहार में कानून का राज कायम हुआ है। एनडीए की सरकार आई और अपराध पर नकेल कसी गई। लेकिन अब जब सम्राट चौधरी गृह मंत्री बने हैं, तो अपराधियों को बिहार छोड़ देना होगा, नहीं तो अपराध छोड़ना होगा।"


उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई अपराधी पहले छिटपुट घटनाओं को अंजाम भी दे देता था, तो अब वह भी मुश्किल होगा। बिहार सरकार और गृह विभाग दोनों ऐसे तत्वों को सलटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। उनके अनुसार, नए गृह मंत्री के कामकाज और सख्त छवि से अपराधियों में पहले ही भय का माहौल बन चुका है।


केंद्रीय मंत्री ने यह दावा भी किया कि एनडीए में गृह मंत्रालय को लेकर कोई भी अंतर्विरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा, जदयू और अन्य सहयोगी दल पूरी मजबूती के साथ एकजुट होकर सरकार चला रहे हैं। दुबे ने कहा, "एनडीए में कोई बवाल नहीं है। हम सब एक टीम की तरह काम कर रहे हैं और जनता के विकास व सुरक्षा के लिए समर्पित हैं।" उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा कि गठबंधन के भीतर कलह का भ्रम फैलाना विपक्ष की पुरानी आदत है, लेकिन इस बार भी उनकी ये कोशिशें नाकाम होंगी।


सम्राट चौधरी के गृह मंत्रालय संभालने के बाद राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई स्तरों पर काम शुरू हो चुका है। उनकी सख्त प्रशासनिक शैली और तेज निर्णय क्षमता को देखते हुए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में अपराधियों पर कार्रवाई और तेज होगी। पुलिस विभाग में भी अब नई ऊर्जा देखने को मिल रही है। गृह मंत्री ने हाल ही में अधिकारियों के साथ बैठक कर स्पष्ट कहा कि अपराध रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


केंद्रीय मंत्री दुबे ने कहा कि बिहार में पिछले दो दशकों में कानून-व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। पहले जिस तरह से अपराध का बोलबाला था, वह एनडीए सरकार के आने के बाद खत्म होना शुरू हुआ। सड़क से लेकर सत्ता तक अपराध के खिलाफ कड़ा संदेश गया। कानून-व्यवस्था के इन सुधारों को और मजबूत करने के लिए ही सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है।


उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल रहा है, विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है और ऐसे में अपराध के लिए कोई जगह नहीं हो सकती। नए गृह मंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में कानून का राज और भी असरदार होगा। दुबे के इस बयान के बाद साफ हो गया है कि भाजपा और एनडीए की केंद्रीय व राज्य इकाई गृह मंत्रालय को लेकर पूरी तरह एकमत है। यह संदेश भी स्पष्ट रूप से दिया गया कि सम्राट चौधरी का कार्यकाल अपराधियों पर कठोर कार्रवाई का दौर साबित होगा। इस बयान ने बिहार की राजनीति में एनडीए की एकजुटता और सरकार की दृढ़ नीति दोनों को मजबूती से सामने रख दिया है।