ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी Bihar News: बिहार चुनाव के बीच करोड़ों की लागत से बना पुल धंसा, कांग्रेस बोली- जनता सब देख रही है, अब वोट से चोट करेगी बेतिया में मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार और उपकरण के साथ बाप-बेटा गिरफ्तार Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: ओवैसी के नेता के बिगड़े बोल, खुले मंच से तेजस्वी यादव की आंख, उंगली और जुबान काटने की दी धमकी Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: 'बिहार में सड़कें नहीं थीं, लेकिन बम जरूर फेंके जाते थे', रवि किशन को याद आया जंगलराज का पुराना दौर Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Bihar Election 2025: चुनावी रंग में रंगा बिहार, पटना पहुंचकर क्या बोलीं चुनाव आयोग की स्वीप आइकॉन नीतू चंद्रा? Aparajit Lohan : दुलारचंद हत्याकांड के बाद बदले गए नए ग्रामीण SP अपराजित कौन हैं ? इस खबर पढ़िए पटना के नए ग्रामीण एसपी की कहानी; आप भी जान जाएंगे क्या है काम करने का तरीका

Bihar Election 2025: भागलपुर में नीतीश कुमार का बड़ा बयान, कहा- “पहले की सरकार फालतू थी, अब हर घर में रोशनी और सुरक्षा”

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब तीन दिनों का फासला रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। खासकर चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 03 Nov 2025 01:31:54 PM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव होने में अब तीन दिनों का फासला रह गया है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। खासकर चुनाव के नजदीक आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। एनडीए की चुनावी रणनीति को धार देने के लिए वे लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को सीएम नीतीश कुमार भागलपुर जिले पहुंचे, जहां उन्होंने तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं।


सबसे पहले मुख्यमंत्री गोपालपुर विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने मंच से जनता को संबोधित करते हुए महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “पहले की सरकार फालतू थी। उस समय शाम के बाद लोग घर से बाहर नहीं निकल पाते थे। हर तरफ भय और अराजकता का माहौल था। लेकिन अब लड़का, लड़की या बच्चा कोई भी निश्चिंत होकर घूम सकता है।”


सीएम ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि एनडीए सरकार ने कानून का राज स्थापित किया, शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और बिजली जैसे क्षेत्रों में बुनियादी सुधार किए। उन्होंने कहा कि “पहले के समय में हिंदू और मुस्लिम के बीच झगड़े होते थे, कोई विकास कार्य नहीं होता था। हमारी सरकार ने सबके लिए काम किया है।”


उन्होंने यह भी बताया कि कब्रिस्तान की घेराबंदी योजना 2006 में उनकी सरकार ने शुरू की थी ताकि किसी भी तरह का साम्प्रदायिक विवाद न हो। “हमने हमेशा सबको साथ लेकर चलने की नीति अपनाई चाहे हिंदू हों या मुस्लिम।”


जनसभा में मुख्यमंत्री ने महिलाओं और युवाओं के लिए अपनी सरकार की योजनाओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बिहार में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, स्वयं सहायता समूहों को प्रोत्साहन और युवाओं को एक करोड़ रोजगार अवसर देना उनकी सरकार की बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।


इस सभा का राजनीतिक महत्व इसलिए भी बढ़ गया क्योंकि गोपालपुर सीट से इस बार जेडीयू ने बुलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है, जिन्होंने हाल ही में राजद से जेडीयू का दामन थामा था। वहीं, जेडीयू ने मौजूदा विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। नीतीश कुमार ने मंच से बुलो मंडल के समर्थन में वोट देने की अपील की और कहा कि “जो विकास का साथ देना चाहते हैं, वे एनडीए को चुनें।”


सीएम नीतीश कुमार की भागलपुर रैली में भारी भीड़ जुटी। एनडीए कार्यकर्ताओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह सभा न सिर्फ भागलपुर बल्कि पूर्वी बिहार की सीटों पर एनडीए के लिए चुनावी माहौल मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा है।