NDA में सीट बंटवारा: चिराग का मामला सुलझा, आज होगी मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत

बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए का सीट बंटवारा अब फाइनल चरण में पहुंच गया है. बीजेपी ने चिराग पासवान के साथ डील पक्की कर ली है. आज धर्मेंद्र प्रधान की जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत होगी. शनिवार तक सीट बंटवारा तय होने की पूरी संभावन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 10 Oct 2025 10:36:32 AM IST

NDA में सीट बंटवारा: चिराग का मामला सुलझा, आज होगी मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत

- फ़ोटो

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए में सीट शेयरिंग का मामला आज पूरा हो सकता है. बीजेपी ने कल देर रात चिराग पासवान से सीट शेयरिंग फाइनल कर ली. बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान पटना पहुंच चुके हैं. वे आज जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से फाइनल बातचीत कर सकते हैं. बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि शनिवार तक हर हाल में एनडीए में सीटों का बंटवारा हो जायेगा.


चिराग से हो गई डील

दिल्ली में कल देर रात बीजेपी नेता धर्मेंद्र प्रधान और नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से बात की थी. वहां से उनकी बात अमित शाह से भी करायी गयी. इसके बाद चिराग पासवान का मामला सुलझ गया. बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि चिराग पासवान ने 23 सीटों पर बात तय हो गयी है. इसके साथ ही उन्हें उच्च सदन में भी जगह देने का भरोसा दिलाया गया है.  


आज मांझी और कुशवाहा से होगी बात

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान आज सुबह पटना पहुंच गये हैं. बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े पहले से ही पटना में जमे हैं. आज उनकी मुलाकात जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से होगी. जीतन राम मांझी आज गुवाहाटी से पटना पहुंच रहे हैं. मांझी ने आज अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक भी बुलाई है. हालांकि ये औपचारिक बैठक है, जिसमें उम्मीदवारों को चुनने का अधिकार जीतन राम मांझी और उनके बेटे संतोष कुमार सुमन को दे दिया जायेगा. वहीं, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी पटना में ही है. धर्मेंद्र प्रधान आज उनसे भी मिलने वाले हैं. इस मुलाकात में सीटों की संख्या फाइनल होगी. 


मांझी को 8 और कुशवाहा को 7 सीट

बीजेपी सूत्र बता रहे हैं कि जीतन राम मांझी की पार्टी हम को अधिकतम 8 सीटों का ऑफर दिया जा सकता है. मांझी की पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में 7 सीट दी गयी थी. हालांकि इस दफे जीतन राम मांझी कम से कम 15 सीट लेने का दावा कर रहे थे. लेकिन बीजेपी किसी सूरत में 8 सीट से ज्यादा नहीं देगी.


वहीं उपेंद्र कुशवाहा के लिए अधिकतम 7 सीट छोड़ने की प्लानिंग की गयी है. हालांकि कुशवाहा को शुरूआती तौर पर 6 सीट देने का ऑफर दिया गया था. लेकिन वे नहीं माने, अब उन्हें 7 सीट का ऑफर दिया जा सकता है. 


बता दें कि बीजेपी और जेडीयू ने पहले ही 205 सीटों पर आपसी बंटवारा कर लिया है. जेडीयू को 103 और बीजेपी ने 102 सीट पर उम्मीदवार खडा करने का फैसला लिया है. बाकी बची 38 सीटों को चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बीच बांटना है.