ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Politics: 'नीतीश' पर दैवीय कृपा लेकिन लालू की तरह अंधविश्वासी नहीं, पराक्रम और पुरूषार्थ है CM की पहचान, तब के 2 नेता ज्योतिषीय अंगूठी धारण करते रहे और पहुंच गए जेल तेजस्वी की सलाह...'निशांत जी' को घर बसा लेना चाहिए, JDU ने पलटकर दिया ऐसा जवाब जिसे सुनकर नेता प्रतिपक्ष हो जाएंगे परेशान, जानें... Bihar News: नीतीश सरकार ने इस कंपनी पर लगाया 4.5 करोड़ का जुर्माना..10 सालों के लिए किया ब्लैकलिस्ट Bihar Politics: 'महोत्सव' से BJP के 'माननीयों' ने बनाई दूरी..क्या है मजबूरी, ...तो स्थानीय JDU विधायक की ज्यादा पूछ से भाजपा MLA हैं टेंशन में ? Bihar News: खजाना लुटवाने वाले RCD के 'इंजीनियरों' पर कब होगा एक्शन..? डिप्टी CM बोले- अभी भी जांच जारी है...दोषी संवेदक-अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई करेंगे Bihar News: बिहार का दूल्हा भी SDM और दुल्हन भी...IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया और गोरखपुर-सिल्लीगुडी एक्सप्रेस वे को लेकर बड़ी खबर, नीतीश सरकार ने दी जानकारी, जानें... BJP Bihar: बिहार भाजपा में बवाल...दो 'सिंह' में खिंची तलवार ! विधानसभा चुनाव से पहले दल के अंदर विवाद बढ़ा...अब भाजपा विधायक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी कड़ी नसीहत Patna Police: राजधानी में सिपाही ने पत्नी का किया मर्डर, थाना परिसर स्थित सरकारी क्वार्टर में शव मिला, मचा हड़कंप BIHAR TEACHER NEWS : शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब बिहार में नहीं होगी BEO के पद पर बहाली ! ACS एस.सिद्धार्थ ने लिया फैसला

BJP Bihar: बिहार भाजपा में बवाल...दो 'सिंह' में खिंची तलवार ! विधानसभा चुनाव से पहले दल के अंदर विवाद बढ़ा...अब भाजपा विधायक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री को दी कड़ी नसीहत

BJP Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अंदर विवाद गहराते जा रहा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने जुबान खोली तो विरोध में पार्टी एक विधायक उतर गए हैं. भाजपा विधायक ने आरके सिंह को नसीहत दी है.

BJP,पवन सिंह,Bjp party, आरके सिंह, पवन सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025, लोकसभा चुनाव 2025, आरा लोक सभा, अमरेंद्र सिंह, भाजपा विधायक, rk singh warned bjp party,election 2025,bihar news,rk singh,rk sing

22-Feb-2025 12:16 PM

BJP Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के अंदर विवाद शुरू हो गया हैलोकसभा चुनाव 2025 में आरा लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने दल के अंदर उठापटक की बात को सार्वजनिक कर दिया है. उन्होंने हार का ठीकरा अपनी ही पार्टी के नेताओं पर फोड़ा है. पूर्व ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, “जो-जो लोग मुझे हराने के षड्यंत्र में शामिल थे,अगर उन लोगों को पार्टी टिकट देती है तो हम उनके खिलाफ सामने आकर उन्हें हराएंगे.” आर के सिंह के बयान के बाद विरोध में दूसरे 'सिंह' सामने आए हैं और उन्हें कड़ी नसीहत दी है. 

पार्टी सबसे बड़ी है, इससे बड़ा कोई नेता नहीं- अमरेंद्र सिंह 

आर के सिंह की स्वीकारोक्ति के बाद बीजेपी के अंदर बवाल मचा है. पूर्व मंत्री और आरा से भाजपा विधायक अमरेंद्र सिंह खुलकर मैदान में आ गए हैं. भाजपा विधायक ने आरके सिंह को नसीहत दी है.अमरेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी क्या समझदारी है, मैं नहीं समझ रहा हूं. मैं इतना ही कह सकता हूं कि पार्टी सबसे बड़ी है. उन्हें पार्टी के फोरम पर बात करनी चाहिए. इस तरह की बातें मीडिया में नहीं कहीं जाती . आरके सिंह बड़े पदों पर रहे हैं, उन्हें खुद विचार करना चाहिए. 

आरके सिंह समझदारी हमें समझ में नहीं आ रही- भाजपा विधायक 

अमरेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी क्या करेगी, यह आगे का विषय है. पार्टी किस रूप में लेगी, अभी कुछ नहीं कह सकते. आर. के.सिंह के दिमाग में अगर कोई बात भी आई है, तो नेतृत्व से बात करनी चाहिए. उन्हें नेतृत्व के निर्णय की प्रतीक्षा करनी चाहिए थी. बदले की भावना लेकर कोई उंचाई पर नहीं जा सकता. आर.के. सिंह को भारतीय जनता पार्टी ने इज्जत और सम्मान दिया है. आरके सिंह की क्या समझदारी है हमें नहीं पता.

आरा की सभा में आरके सिंह ने क्या कहा था...

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा, “कुछ लोगों ने राजनीतिक कारणों से मेरे खिलाफ भी षड्यंत्र रचा और मुझे चुनाव हरवा दिया. षड्यंत्र के बाद भी हमको पौने पांच लाख लोगों ने वोट दिया. हम सभी षड्यंत्रकारियों को पहचान गए हैं. किसी भी षड्यंत्रकारियों को छोड़ेंगे नहीं और ना ही हम कहीं जाने वाले है, यहीं रहेंगे. जैसे ही सबूत मुझे मिल गया, वैसे ही सभी षड्यंत्रकारियों का नाम उजागर कर देंगे. बिहार के एक-दो नेता हैं, जो नहीं चाहते थे हम चुनाव जीत जाएं. कुछ नेताओं ने तो पैसे भी बांटे. हमारे 60 प्रतिशत बूथों पर कोई पोलिंग एजेंट नहीं पहुंचा. अगर षड्यंत्रकारी को 2025 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिला तो उसके खिलाफ हम खड़ा हो जाएंगे.’