Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान जारी है। मोकामा सहित पटना की सभी 14 सीटों पर वोटरों में जबरदस्त उत्साह है और सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 06 Nov 2025 11:49:51 AM IST

Bihar Election 2025 : अनंत सिंह के मोकामा समेत पटना के सभी विधानसभा सीटों पर कैसी चल रही वोटिंग? इस रिपोर्ट से सब होगा क्लियर

- फ़ोटो

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। मोकामा का माहौल सुबह-सुबह कुछ ख़ास दिखा। सुबह की ठंडी हवा में जब सूरज की रोशनी गांव की गलियों में उतर रही थी, तभी मोकामा विधानसभा क्षेत्र के कई मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें बनी नजर आई। रंग-बिरंगे साड़ी-लुंगी में सजे ग्रामीण, हाथ में पहचान पत्र और चेहरे पर उम्मीद का भाव लिए वोट डालने पहुंचे। 


इसके बाद जब चुनाव आयोग के तरफ से मतदान का आकड़ा जारी किया गया तो साफ़ हो गया कि मोकामा में भी मतदाता जमकर अपने अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। हलांकि,सिर्फ मोकामा ही नहीं पटना के सभी 14 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं  में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में चुनाव आयोग ने सभी 14 सीटों का मतदान प्रतिशत जारी किया है। 


✅ सुबह 11 बजे तक पटना की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत

मोकामा – 26.8% 

बाढ़ – 26.95%

बख्तियारपुर – 27.37% 

दीघा – 14.69% 

बांकीपुर – 11.06% 

कुम्हरार – 16.08%

पटना साहिब – 21.3%

फतुहा – 28.52 %

दानापुर – 22.98%

मनेर – 26.58 %

फुलवारी शरीफ – 25.22 %

मसौढ़ी – 31.02 %

पालीगंज – 31. 53 %

विक्रम – 29.3 %


इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि ग्रामीण इलाकों वाली सीटों पर शहरी सीटों की तुलना में ज्यादा वोटिंग हो रही है। खासकर मसौढ़ी, पालीगंज और विक्रम में लोगों ने सुबह से ही मतदान में रुचि दिखाई है, जबकि पटना शहर की प्रमुख सीटों बांकीपुर और दीघा में अपेक्षाकृत कम वोटिंग दर्ज की गई है।


🗳️ महिला और युवा मतदाताओं की भूमिका महत्वपूर्ण


सुबह के पहले कुछ घंटों में ही बड़ी संख्या में महिलाओं को मतदान केंद्र पर पहुंचते देखा गया। कई बूथों पर युवा मतदाताओं ने भी लाइन में लगकर अपनी सहभागिता जताई। महिलाएं कह रही हैं कि वे अपने क्षेत्र के विकास और सुरक्षा के लिए सही उम्मीदवार का चुनाव करने आई हैं। युवाओं में रोजगार और शिक्षा को लेकर अपनी अपेक्षाओं के साथ मतदान की चाह जागृत है। पहली बार वोट डालने वाले मतदाता भी काफी उत्साहित दिखे और उन्होंने इसे "अधिकार के साथ ज़िम्मेदारी" बताया।



पटना की 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक आए वोटिंग आंकड़े यह दर्शाते हैं कि राजधानी के मतदाता लोकतंत्र को मजबूती देने के लिए उत्साहपूर्वक मतदान कर रहे हैं। अभी दिन की शुरुआत है और शाम तक मतदान प्रतिशत में बड़ी वृद्धि देखने की उम्मीद है। जागरूक मतदाता ही मजबूत भविष्य का निर्माण करते हैं — इसलिए चुनाव आयोग ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।