1st Bihar Published by: MANOJ KUMAR Updated Mon, 03 Nov 2025 03:00:23 PM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 06 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के द्वारा प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर जारी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे, जहां नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रंजन कुमार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में जब 1992 से 2005 तक जंगल राज था। पटना हाईकोर्ट ने यह तल्ख टिप्पणी की थी कि सरकार बिहार में माफिया चला रहे हैं। हत्या, लूट, अपहरण डकैती चरम पर थी। बिहार में न तो सड़क थी न हवाई सुविधा सिर्फ अपहरण हत्या लूट उद्योग था।
आज बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आगे बढ़ रहा है। सभी क्षेत्रों में और आगे बढ़ेगा। गांधी जी के तीन बंदर के बारे में सब जानते ही होंगे। गांधी जी के तीन बंदर से लोग ज्ञान लेते है बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो लेकिन आज के जो तीन बंदर है अप्पू, पप्पू और टप्पू यह तीनों बिहार की जनता को किसी तरह झुठलाकर फिर से बिहार को जंगलराज करने वाले है।
आज बिहार में रोजगार और नौकरी की भरमार है। युवा वर्ग बड़ी संख्या में आज अपना नौकरी और रोजगार कर रहे हैं। आने वाले समय में और अवसर बिहार के विकास के लिए चाहे किसी क्षेत्र में हो एनडीए की सरकार काम करेगी। यह अप्पू , पप्पू और टप्पू तीनों मिलाकर जात-पात में बांट कर फिर से माफिया राज लाना चाहते हैं। इसलिए बंटना नहीं है, बंटेंगे तो कटेंगे याद रखिएगा।