ब्रेकिंग न्यूज़

अनंत सिंह के अरेस्ट होने के बाद चुनाव आयोग की चेतावनी,कहा - बिहार विधानसभा चुनाव में हिंसा बर्दाश्त नहीं, सुरक्षित मतदान करें Anant Singh Arrest: कौन हैं बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार करने वाले पटना के डीएम और एसएसपी? जानिए दोनों अफसरों की पूरी कहानी Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Anant Singh Arresting: बाहुबली अनंत सिंह की गिरफ्तारी पर आया तेज प्रताप यादव का रिएक्शन, क्या बोले JJD चीफ? Bihar Crime News: बिहार में चुनावी तैयारियों के बीच कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या, संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी Shah Rukh Khan Birthday: शाहरुख खान ने 60वें जन्मदिन पर फैंस को दिया तोहफा, रिलीज किया फिल्म ‘किंग’ का धमाकेदार टीजर Bihar politics : JDU उम्मीदवार अनंत सिंह गिरफ्तार, दुलार चंद यादव हत्या मामले में आजीवन कारावास या इस तरह के दंड का खतरा; BNS की इन गंभीर धाराओं में हुए अरेस्ट एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब एयर इंडिया की बड़ी लापरवाही: बिना लाइसेंस के दो पायलट ने उड़ाई फ्लाइट, DGCA ने मांगा जवाब Bihar Election : अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद मोकामा में कितना बदल सकता है समीकरण, क्या इस बार खतरे में छोटे सरकार का किला ?

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव में आज का सुपर संडे: पीएम मोदी का पटना में रोड शो, राहुल गांधी बेगूसराय-खगड़िया रैली से करेंगे पलटवार

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार का दिन पूरी तरह राजनीतिक रैलियों के नाम रहने वाला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना में भव्य रोड शो करेंगे, तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं ...

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 07:33:08 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच रविवार का दिन पूरी तरह राजनीतिक रैलियों के नाम रहने वाला है। आज का दिन “सुपर संडे” साबित होने जा रहा है, जब एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पटना में भव्य रोड शो करेंगे, तो दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी बेगूसराय और खगड़िया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। दोनों दिग्गज नेताओं के एक ही दिन मैदान में उतरने से राज्य की सियासत का पारा चढ़ गया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पटना रोड शो रविवार शाम 5 बजे दिनकर गोलंबर से शुरू होगा और उद्योग भवन (गांधी मैदान के पास) तक जाएगा। यह रोड शो लगभग 1.6 किलोमीटर लंबा होगा और मोदी नाला रोड, ठाकुरबाड़ी, बारी पथ और बाकरगंज होकर गुजरेंगे। यह रूट पूरी तरह से सुरक्षा घेरे में रहेगा। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने रोड शो के दौरान पटना के सभी एनडीए उम्मीदवारों के लिए समर्थन मांगेंगे।


रोड शो के दौरान 30 स्वागत स्टॉल लगाए गए हैं, जहां बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। आयोजन की पूरी जिम्मेदारी मंत्री नितिन नवीन को सौंपी गई है। इसके बाद मोदी शाम 6:45 बजे पटना के एक प्रमुख गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे।


प्रधानमंत्री का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है। वे सुबह 11 बजे आरा में और दोपहर 1 बजे नवादा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। आगामी दिनों में भी उनका बिहार दौरा जारी रहेगा। 3 नवंबर को वे सहरसा और कटिहार में चुनावी सभाएं करेंगे, जबकि 4 नवंबर को महिलाओं के साथ एक विशेष संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। बीजेपी और जेडीयू दोनों दल इस रोड शो को चुनावी माहौल के लिए “गेम चेंजर” मान रहे हैं।


वहीं दूसरी ओर, विपक्ष की ओर से कांग्रेस के वरीय नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी आज बिहार में अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं। राहुल गांधी बेगूसराय के सोना चिमनी ग्राउंड में 12:30 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे 2:15 बजे खगड़िया के जेएनकेटी इंटर स्कूल मैदान पहुंचेंगे। इन दोनों स्थानों पर कांग्रेस के उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और पार्टी को राहुल गांधी की मौजूदगी से मजबूत जनसमर्थन मिलने की उम्मीद है।


राहुल गांधी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी मंच साझा करेंगे। दोनों नेताओं की संयुक्त रैलियों से महागठबंधन में उत्साह देखा जा रहा है। राहुल गांधी की यह तीसरी बिहार यात्रा है, जबकि आने वाले दिनों में वे 4 नवंबर को गया के वजीरगंज और औरंगाबाद के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में भी जनसभाएं करेंगे। वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी 3 नवंबर को पटना पहुंचेंगे और पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में सभा करेंगे।


इससे पहले राहुल गांधी ने मुजफ्फरपुर के सकरा और दरभंगा में तेजस्वी यादव के साथ साझा मंच से जनसभाएं की थीं। उन्होंने बिहारशरीफ और शेखपुरा में अकेले चुनावी रैलियां की थीं, जहां उन्होंने केंद्र सरकार और नीतीश कुमार सरकार पर जमकर निशाना साधा था।


अब बेगूसराय और खगड़िया की सभा को विपक्ष के लिए बड़ा मोमेंटम माना जा रहा है। वहीं एनडीए की ओर से पीएम मोदी का पटना रोड शो सत्ता पक्ष के लिए चुनावी ताकत का प्रदर्शन साबित हो सकता है। एक ही दिन प्रधानमंत्री मोदी और राहुल गांधी का अलग-अलग क्षेत्रों में रोड शो और रैलियां होना बिहार चुनाव में सीधी टक्कर का संकेत है। जनता का मूड भांपने के लिए दोनों दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। आज का सुपर संडे न केवल चुनाव प्रचार का शिखर दिन है, बल्कि यह तय करेगा कि बिहार के सियासी मैदान में जनता का रुख किस ओर झुकेगा।