1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Thu, 06 Nov 2025 10:05:12 AM IST
- फ़ोटो Reporter
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सुबह सात बजे से राज्य की 121 सीटों पर वोटिंग जारी है। लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदाता अपने मताधिकारी का इस्तेमाल कर रहे हैं। चुनाव आयोग ने सुबह 7 बजे से 9 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है। पहले दो घंटों में सबसे अधिक मतदान सहरसा जिले में हुआ है।
दरअसल, विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार के 18 जिलों में सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। बड़ी संख्या में मतदाता कतारबद्द होकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर रहे हैं। इस बीच 9 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि 18 जिलों में सबसे अधिक और सबसे कम वोटिंग कहां हुई है।
सहरसा में मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है। सुबह 9 बजे तक सहरसा में 15.27 फीसद वोटिंग हुई है। जबकि सबसे कम उत्साह पटना जिले के मतदाताओं में देखने को मिल रहा है। राज्य में सबसे कम वोटिंग राजधानी पटना में हुई है। पटना के मतदाता सुबह 9 बजे तक वोटिंग के लिए कम निकले हैं। उम्मीद है कि दिन चढ़ने के साथ ही मतदाता अपने घरों से निकलेंगे और लोकतंत्र का महापर्व में अपनी भागिदारी सुनिश्चित करेंगे।
सुबह 9 बजे तक वोटिंग करने में दूसरे स्थान पर बेगूसराय जिला है, जहां 14.60 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं मुजफ्फरपुर में 14.38 प्रतिशत वोटिंग हुई है। वैशाली में 14.30 फीसद, खगड़िया में 14.15 फीसद, सीवान में 13.35 फीसद वोटिंग हुई है। राज्य के 18 जिलों में सुबह 9 बजे तक औसत 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है।