Bihar Election 2025: बिहार पहुंचकर महागठबंधन पर बरसे मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, कर दिया यह बड़ा दावा

Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने दरभंगा में कहा कि बिहार चुनाव में NDA फिर से विजयी होगी और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला.

1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Sun, 02 Nov 2025 04:22:43 PM IST

Bihar Election 2025

- फ़ोटो Reporter

Bihar Election 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव शनिवार को दरभंगा पहुंचे, जहां दरभंगा हवाई अड्डे पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के लिए पूरा NDA तैयार है और देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रान्त दर प्रान्त NDA विजय हासिल कर रहा है। उन्होंने भरोसा जताया कि “इस बार भी बिहार में NDA की ही सरकार बनेगी।”


मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि 2005 से बिहार में लगातार NDA की सरकार बनती रही है और इस दौरान राज्य ने तेजी से विकास किया है। उन्होंने कहा कि मैं महाकाल की धरती मध्य प्रदेश से माता सीता की पावन धरती बिहार आया हूं। 


उन्होंने कहा कि यहां चुनाव है और जनता NDA को जिताकर फिर से डबल इंजन की सरकार बनाएगी। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में अनेक जन कल्याणकारी कार्य किए हैं। 


मोहन यादव ने बताया कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन चुका है और अब बिहार में माता सीता का मंदिर बनने जा रहा है। उज्जैन में महाकाल मंदिर की तरह ही सनातन संस्कृति के मार्ग से देश और बिहार का विकास जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में एक बार फिर NDA सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे।

रिपोर्ट- गिरिश कुमार, दरभंगा