ब्रेकिंग न्यूज़

Success Story: कौन हैं IAS आशीष कुमार? जिन्होंने अनंत सिंह के गिरफ्तारी से ठीक पहले संभाली थी मोकामा की कमान Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने बर बोले दिलीप जायसवाल Bihar Election 2025: ‘लालू का अपना इतिहास रहा है, वह खुद सजायप्ता हैं’ रीतलाल यादव के लिए रोड शो करने बर बोले दिलीप जायसवाल Bihar Election 2025 : पहले चरण के चुनाव प्रचार के आखिर दिन अमित शाह के बड़े वादे,कहा - डिफेंस कॉरिडोर, नई रेललाइन और रामायण सर्किट से बदलेगा बिहार का भविष्य DSP ने 100 करोड़ नहीं बल्कि 200-300 करोड़ कमाया, खुलासे ने हिला दिया सिस्टम..हो गया सस्पेंड Bihar Election 2025: ‘महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं, आधे बेल पर’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘महाठगबंधन के आधे लोग जेल में हैं, आधे बेल पर’, शिवराज सिंह चौहान का बड़ा हमला Success Story: “एक दिन तू अफसर बनेगी…”, 5 साल की उम्र में माता-पिता को खोया, फिर भी नहीं मानी हार; कड़ी मेहनत से बनीं IPS अधिकारी Bihar road accident : बिहार के रोहतास में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रेनी सिपाही और पिता की मौत Hak Movie 2025: कानूनी पचड़े में फंसी इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म ‘हक’, कोर्ट पहुंचा शाह बानो का परिवार

Bihar Election 2025: मोकामा में आचार संहिता उल्लंघन का मामला, ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज; अनंत सिंह के समर्थन में निकला था रोड शो

बिहार चुनाव 2025 के दौरान मोकामा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ है। दोनों नेता जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 04 Nov 2025 07:39:14 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का माहौल अब अपने चरम पर पहुंच चुका है। पहले चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए ज़ोर-शोर से प्रचार में जुटे हैं। इसी बीच मोकामा विधानसभा सीट से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। मामला उस समय का है जब ये दोनों वरिष्ठ नेता एनडीए के समर्थित प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे थे। इस रोड शो में गाड़ियों का अत्यधिक लंबा काफिला शामिल था, जिसे चुनाव आयोग ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना है।


जानकारी के मुताबिक, सोमवार को मोकामा में जदयू की एक बड़ी रैली और रोड शो का आयोजन किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी शामिल हुए। यह रोड शो एनडीए प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में किया गया था। रैली में गाड़ियों की लंबी लाइन लगी रही और सायरन बजाते वाहनों के कारण प्रशासन ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया। इसके बाद पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो गाड़ियों को जब्त कर लिया, जिनमें एक सायरन लगी कार भी शामिल थी। साथ ही रोड शो के आयोजक पर केस दर्ज कर लिया गया है।


जिला प्रशासन के अनुसार, रोड शो में अनुमत गाड़ियों की संख्या से कहीं अधिक वाहन शामिल थे। इस वजह से इसे आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना गया। डीएम और स्थानीय थाना पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज की है और जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने यह भी कहा है कि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह कोई भी राजनीतिक पद पर हो।


केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दोनों ही खुली जीप में सवार होकर बरहपुर से मोकामा तिराहा चौक तक रोड शो करते नजर आए। रास्ते में कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और ‘अनंत सिंह जिंदाबाद’ के नारे लगाए। रोड शो का उद्देश्य एनडीए प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह के पक्ष में माहौल बनाना था। दोनों नेताओं ने जनता से अपील की कि वे मोकामा के विकास और कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए एनडीए को वोट दें।


मोकामा विधानसभा क्षेत्र इस बार पूरे बिहार में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। अनंत सिंह, जो कभी राजद से विधायक रह चुके हैं, अब एनडीए के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। उन पर दुलारचंद हत्या कांड में मुकदमा चल रहा है और वे फिलहाल जेल में हैं। ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में चुनाव प्रचार की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने खुद संभाल ली है। उन्होंने घोषणा की है कि वे चुनाव की समाप्ति तक मोकामा में ही रहेंगे और हर गांव, हर बूथ पर जाकर एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने का प्रयास करेंगे।


ललन सिंह ने रोड शो के दौरान कहा, “अनंत सिंह इस क्षेत्र की जनता के दिलों में बसते हैं। अब हमारा कर्तव्य है कि हम सभी कार्यकर्ता अनंत सिंह बनकर काम करें। मोकामा के हर गांव में जाकर लोगों से मिलें और एनडीए की जीत सुनिश्चित करें।” वहीं सम्राट चौधरी ने भी कहा कि “बिहार में एक बार फिर एनडीए की लहर चल रही है और मोकामा इसका केंद्र बनेगा।”


मोकामा विधानसभा सीट को हमेशा से राजनीतिक रूप से हॉट सीट माना जाता रहा है। यहां से अनंत सिंह ने कई बार जीत हासिल की है और अपनी सशक्त पकड़ बनाए रखी है। इस बार का चुनाव उनके लिए और भी अहम है क्योंकि वे जेल में रहते हुए चुनाव लड़ रहे हैं। उनके समर्थन में अब पूरी एनडीए मशीनरी सक्रिय हो गई है।


बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मोकामा सहित 18 जिलों में 6 नवंबर को मतदान होना है। इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प है एक ओर एनडीए के उम्मीदवार अनंत सिंह हैं, तो दूसरी ओर महागठबंधन की ओर से राजद उम्मीदवार अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। ऐसे में मोकामा में ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर दर्ज यह आचार संहिता उल्लंघन का केस न सिर्फ प्रशासनिक दृष्टि से बल्कि राजनीतिक तौर पर भी बड़ा असर डाल सकता है।