Bihar Election Voting: पहले चरण में महिलाओं ने किया रिकॉर्ड मतदान, गांव-शहर में दिखा उत्साह Bihar election 2025 : पहले चरण में जबरदस्त वोटिंग, मोकामा बनी सियासत का अखाड़ा; किसके सिर पर सजेगा ताज Bihar Election 2025: पटना में क्यों रहा मतदान प्रतिशत सबसे कम, जानें क्या है कारण? Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह Bihar Election 2025: पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ मतदान, जानें कौन सा जिला रहा सबसे आगे और कहां हुआ सबसे कम मतदान? Bihar Weather: बिहार के दर्जन भर जिलों में गिरा तापमान, अगले 3 दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम का हाल Bihar Chunav : सुप्रीम कोर्ट का सख्त आदेश: अब उम्मीदवारों को नामांकन पत्र में बताना होगा हर आपराधिक मामला — बिहार चुनाव के बीच अहम फैसला Bihar News: बिहार के कटिहार से अपहृत 'कृष्णा' भागलपुर से बरामद, 72 घंटे बाद पुलिस को मिली सफलता Bihar News: सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, बिहार के शख्स की तलाश में जुटी पुलिस Bihar Election 2025: RJD प्रत्याशी भाई वीरेंद्र को पुलिस को धमकी देना पड़ा महंगा, FIR दर्ज
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 07 Nov 2025 08:23:35 AM IST
बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान राज्य के कुछ क्षेत्रों में शांति भंग की घटनाएं सामने आई हैं। 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर संपन्न पहले चरण के मतदान में कुल 3.75 करोड़ मतदाताओं में से लगभग 64.66 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव आयोग की कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच अधिकांश मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही, लेकिन मनेर और बाढ़ क्षेत्रों में कुछ छिटपुट घटनाओं ने ध्यान खींचा।
दरअसल, मनेर विधानसभा के महिनावां हाईस्कूल स्थित मतदान केंद्र पर एक वृद्ध महिला को मतदान में मदद कर रहे सहायक पुलिस अवर निरीक्षक भरत तिवारी से उलझने के मामले में राजद प्रत्याशी भाई वीरेंद्र के खिलाफ मनेर थाना में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने पुलिस अधिकारी को जला देने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दानापुर-2 अमरेंद्र कुमार झा के अनुसार, वृद्ध महिला मतदान करने पहुंची थीं और बूथ संख्या की जानकारी लेने लगी थीं, इसी दौरान पुलिस अधिकारी महिला की मदद कर रहे थे। इस दौरान भाई वीरेंद्र वहां पहुंचे और विवाद हो गया।
इससे पहले भी भाई वीरेंद्र के खिलाफ एससी-एसटी थाने में केस दर्ज है, इसलिए यह मामला उनके लिए गंभीर साबित हो सकता है। पुलिस अधिकारी भरत तिवारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही है। उन्हें बीएनएस लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा के तहत कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है।
इसी तरह, मनेर के जमुनीपुर मतदान केंद्र संख्या 95 पर पोलिंग एजेंट पंकज कुमार के सिर पर हमला किया गया। पीड़ित ने मनेर थाना में चार लोगों के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है।
बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के एकडंगा गांव के पास मतदान के दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हुई, जिसके बाद ग्रामीण सड़क पर उतर आए। हालांकि पुलिस ने समझा-बुझाकर स्थिति को शांत किया। वहीं अथमलगोला के विभिन्न क्षेत्रों में अशांति फैलाने के आरोप में 11 लोगों को हिरासत में लिया गया।
पहले चरण के मतदान में इस तरह की घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासन की सतर्कता पर भी जनता की नजर रही। राज्य में कुल 45,000 से अधिक बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग और चुनाव आयोग की निगरानी सुनिश्चित करने के बावजूद, कुछ क्षेत्रों में मतदाता और अधिकारियों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गई।
पहले चरण के मतदान में कुल 64.66 प्रतिशत वोटर टर्नआउट ने दिखाया कि बिहार की जनता अपने मताधिकार के प्रति जागरूक है। हालांकि कुछ हिंसक घटनाओं ने प्रशासन की चुनौतियों को उजागर किया, फिर भी अधिकांश मतदान केंद्रों पर प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुई।