ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दिवाली और छठ को लेकर पटना के लिए 7 जोड़ी नई उड़ानों की शुरुआत, हवाई सफर होगा आसान PM Modi : PM मोदी आज शुरू करेंगे ₹35,440 करोड़ की 3 मेगा योजनाएं, किसानों को बड़ी सौगात Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Patna News: पटना में चुनावी गहमागहमी के बीच छठ महापर्व की तैयारियां तेज, जिला प्रशासन ने कसी कमर, गंगा घाटों पर विशेष तैयारी Bihar News: चुनाव से पहले उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन का बिहार दौरा, सिताब दियारा में JP को करेंगे नमन Bihar News: बिहार में भीषण आग से लाखों का नुकसान, वाहन और मवेशी जलकर खाक Pawan Singh : पावर स्टार पवन सिंह का बड़ा एलान,कहा - नहीं लड़ेंगे बिहार विधानसभा चुनाव, रहेंगे भाजपा के सच्चे सिपाही Bihar Assembly Election 2025 : क्या सच में NDA में नहीं तय हुआ सीट बंटवारा का फार्मूला, उपेंद्र कुशवाहा ने छेड़ दी नई चर्चा; दिल्ली में हो रही सहयोगी नेताओं की बैठक महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फार्मूला तय: आरजेडी को 135, कांग्रेस को 55 सीटें, एक दर्जन सीटों पर अब भी जिच Bihar Election 2025: टिकट कटने से बाद मिश्रीलाल ने दिया BJP से इस्तीफा;फ्लोर टेस्ट में किया था बड़ा साजिश; अब किस पार्टी में होंगे शामिल

Bihar Election 2025: क्यों नहीं हो पा रहा सीटों का बंटवारा? एनडीए और महागठबंधन दोनों में मंथन जारी; अब इस फार्मूला से होगा फैसला; जानिए

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य की राजनीति सीट शेयरिंग के इर्द-गिर्द घूम रही है। चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है, अभी तक किसी भी प्रमुख गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की है

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 11 Oct 2025 08:09:35 AM IST

Bihar Election 2025

बिहार चुनाव 2025 - फ़ोटो GOOGLE

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब राज्य की राजनीति सीट शेयरिंग के इर्द-गिर्द घूम रही है। चुनाव आयोग ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रमुख गठबंधन ने अपने प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नहीं की है। यह वीकेंड बिहार की सियासत के लिए बेहद ‘हॉट’ माना जा रहा है, क्योंकि दो दिनों तक पटना से दिल्ली तक राजनीतिक पारा चढ़ा रहेगा। जहां शनिवार को एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीटों के बंटवारे की घोषणा की पूरी संभावना है, वहीं महागठबंधन रविवार तक अपने सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान कर सकता है। दोनों ही गठबंधनों के शीर्ष नेता लगातार बैठकों में जुटे हैं ताकि आपसी मतभेदों को सुलझाया जा सके और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा सके।


दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को संकेत दिया कि एनडीए में सीटों के बंटवारे पर लगभग सहमति बन चुकी है और शनिवार को इसका औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, सीट बंटवारे की घोषणा के अगले ही दिन एनडीए पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची भी जारी करेगा।


शुक्रवार को पटना से लेकर दिल्ली तक बैठकों का दौर चलता रहा। जदयू (जनता दल यूनाइटेड) और भाजपा के बीच सीटों की साझेदारी पर गहन चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके अनुसार दोनों प्रमुख दल 243 सीटों में से 200-203 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि शेष 43 सीटें छोटे घटक दलों लोजपा (रामविलास), हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के हिस्से में जाएंगी।


इस बार भी जदयू भाजपा से एक या दो सीट अधिक लड़ेगी। लोजपा (रामविलास) को 20 सीटों का ऑफर मिला है, लेकिन चिराग पासवान तीन-चार सीटें और मांग रहे हैं। हम पार्टी को 7 से 8 सीटें और रालोमो को 6 से 7 सीटें दिए जाने की चर्चा है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा के बाद ही सटीक आंकड़े सामने आएंगे।


एनडीए की ओर से यह रणनीति बनाई जा रही है कि हर सीट पर स्थानीय समीकरण और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया जाए। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, इस बार भाजपा और जदयू दोनों ही युवा चेहरों और महिला प्रत्याशियों को अधिक अवसर देने की योजना बना रही हैं।


शनिवार को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उम्मीदवारों के पैनल पर चर्चा होगी। इसके अगले दिन, यानी रविवार को भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। इन बैठकों में बीएल संतोष, धर्मेंद्र प्रधान, विनोद तावड़े और बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे।


उधर, विपक्षी खेमे में भी सीट शेयरिंग को लेकर स्थिति लगभग स्पष्ट हो चुकी है। महागठबंधन में सबसे बड़ा दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) इस बार भी सबसे अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उसके बाद कांग्रेस और वाम दलों को हिस्सेदारी दी जाएगी। सूत्रों के अनुसार, राजद को 135-140 सीटें, कांग्रेस को 52-57 सीटें और तीनों वाम दलों को मिलाकर करीब 29 सीटें दी जाने पर सहमति बन चुकी है।


वाम दलों में भाकपा (माले) को 19-22, भाकपा को 6-7 और माकपा को 4-6 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलावा, वीआईपी पार्टी को 18-22 सीटें, जबकि रालोजपा और झामुमो को 1-3 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है।


महागठबंधन में सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन का अंतिम निर्णय राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के हाथों में है। उन्होंने अपने आवास पर कई दौर की बैठकें की हैं और पार्टी के रणनीतिकारों के साथ हर सीट पर सामाजिक समीकरण और पिछले चुनावी प्रदर्शन का विश्लेषण किया है।


महागठबंधन का फोकस इस बार नए चेहरों को मौका देने और दलित-पिछड़ा वर्ग के वोट बैंक को मजबूत करने पर है। राजद इस कोशिश में है कि पिछली बार के मुकाबले वह अधिक महिलाओं को टिकट दे। कांग्रेस की ओर से भी सीटों पर सहमति लगभग बन चुकी है, बस कुछ सीटों पर वाम दलों और वीआईपी पार्टी के बीच तालमेल को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।


इस वीकेंड बिहार की राजनीति के केंद्र में दिल्ली और पटना दोनों शहर रहेंगे। दिल्ली में भाजपा की अहम बैठकें होंगी, वहीं पटना में जदयू और राजद के दफ्तरों में मंथन जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी में इस दौरान एक बड़ा सियासी घटनाक्रम भी होगा अरुण कुमार, जो भूमिहार समाज के प्रभावशाली नेता हैं, वे शनिवार को जदयू की सदस्यता लेंगे। माना जा रहा है कि इससे जदयू को ऊपरी जातियों में अपनी पकड़ मजबूत करने में मदद मिलेगी।


वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रामविलास) की संसदीय बोर्ड की बैठक भी शनिवार को होगी, जिसमें सीट शेयरिंग और उम्मीदवार चयन पर चर्चा होगी। दूसरी तरफ, पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी भी शनिवार को अपनी अहम बैठक करने जा रही है, जिसमें महागठबंधन में जाने की संभावना पर विचार हो सकता है।


इसी बीच, खबर है कि बाहुबली नेता सूरजभान सिंह, उनकी पत्नी वीणा देवी (पूर्व सांसद) और भाई चंदन सिंह शनिवार को राजद में शामिल होंगे। सूत्रों के मुताबिक, सूरजभान परिवार के किसी सदस्य को मोकामा सीट से टिकट दिया जा सकता है, जहां बाहुबली अनंत सिंह का दबदबा है।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस समय सीट शेयरिंग का समीकरण ही सबसे बड़ा राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। एनडीए और महागठबंधन दोनों ही गठबंधन अपने-अपने खेमों में सीट बंटवारे को लेकर अंतिम चरण में पहुंच चुके हैं। अगले 48 घंटे में स्थिति साफ हो जाएगी कि कौन-सा दल कितनी सीटों पर लड़ेगा और किन उम्मीदवारों पर भरो