ब्रेकिंग न्यूज़

बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह ब्रजेश ऑटोमोबाइल्स महिन्द्रा ने रचा नया कीर्तिमान, सितम्बर-अक्टूबर में 2035 वाहनों की डिलीवरी Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला Bihar Election 2025: ‘लालू-नीतीश ने बिहार के बच्चों की पीठ पर मजदूरी का बोरा बांधा’, प्रशांत किशोर का बड़ा हमला ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी ISRO GSAT-7R Launch: ISRO ने नौसेना के लिए एडवांस्ड सैटेलाइट GSAT-7R को किया लॉन्च, अंतरिक्ष से समुद्री सीमा की होगी सख्त निगरानी Pankaj Tripathi Mother Death: एक्टर पंकज त्रिपाठी की मां का निधन, हेमवती देवी ने 89 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस

Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी

बिहार में दुलारचंद यादव हत्या मामले में बड़ा मोड़, बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह को दो अन्य आरोपियों के साथ पटना पुलिस ने कोर्ट पेशी के लिए रवाना किया। CJM अदालत में आज होगी सुनवाई।

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 02 Nov 2025 03:18:17 PM IST

Anant Singh : अनंत सिंह को कोर्ट में पेश करने के लिए रवाना हुई बिहार पुलिस, दो अन्य आरोपी के साथ CJM के सामने होगी पेशी

- फ़ोटो

Anant Singh : मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के बागी और बाहुबली छवि वाले पूर्व विधायक अनंत सिंह को दुलारचंद यादव हत्या कांड में गिरफ्तार किए जाने के बाद आज सुबह पटना पुलिस उन्हें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट ले जा रही है। जानकारी के अनुसार, अनंत सिंह के साथ इस मामले में गिरफ्तार दो अन्य आरोपी भी आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की अदालत में पेश किए जाएंगे। पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपियों को पटना सिविल कोर्ट परिसर में सीजेएम की अदालत में दोपहर तक पेश किए जाने की तैयारी है।


बता दें कि जन सुराज के समर्थक दुलारचंद यादव की बेरहमी से हत्या के आरोप में अनंत सिंह का नाम सामने आया था। इस मामले की तफ्तीश में पुलिस ने घटनास्थल पर मिले सबूतों और कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर अनंत सिंह और अन्य आरोपियों पर हत्या, षड्यंत्र और आपराधिक साजिश रचने जैसे गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। गिरफ्तारी के बाद से ही पटना पुलिस की टीम उनके बयान दर्ज करने और केस की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ाने में जुटी है।


वहीं, इस पूरे घटनाक्रम के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर भूचाल आ गया है। जेडीयू और आरजेडी के बीच शब्दों की जंग छिड़ गई है। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने जहां इस मामले को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा था, वहीं जेडीयू की ओर से कहा गया कि कानून अपना काम करेगा और किसी को भी बचाया नहीं जाएगा।


पुलिस मुख्यालय के सूत्रों का कहना है कि कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार की सख्ती के बाद ही यह गिरफ्तारी संभव हो पाई है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने आशंका जताई है कि अनंत सिंह की कोर्ट में पेशी के दौरान उनके समर्थकों की भीड़ जुट सकती है। इसी कारण एहतियातन कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं।


यह भी बताया जा रहा है कि अनंत सिंह के वकील कोर्ट में गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए ज़मानत याचिका दाखिल कर सकते हैं। उधर, पुलिस की तैयारी है कि अदालत से कड़ी निगरानी में हिरासत या न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का अनुरोध किया जाए, ताकि मामले की जांच निष्पक्ष और दबावमुक्त ढंग से पूरी की जा सके।


गौरतलब है कि अनंत सिंह पर पहले भी कई गंभीर आपराधिक मामले चल चुके हैं, जिनमें हथियार अधिनियम और धमकी देने के मामले भी शामिल रहे हैं। हालांकि, वे कई मामलों में बरी भी हुए हैं। दुलारचंद यादव की हत्या के बाद यह गिरफ्तारी उनके राजनीतिक भविष्य और मोकामा सीट पर उनके प्रभाव को बड़ा झटका माना जा रहा है।


मौजूदा राजनीतिक परिदृश्य में अनंत सिंह की यह गिरफ्तारी चुनाव से ऐन पहले तमाम समीकरणों को बदलती हुई दिख रही है। मोकामा के मतदान के मद्देनजर इस पूरे प्रकरण पर सूबे की निगाहें टिकी हुई हैं। अब देखना यह है कि सीजेएम की अदालत में पेशी के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई किस दिशा में बढ़ती है और इसका असर बिहार के चुनावी माहौल पर कितना पड़ता है।

प्रेम राज की रिपोर्ट