1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Fri, 07 Nov 2025 01:43:05 PM IST
- फ़ोटो social media
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने जमुई में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने लोगों के अंदर जोश भरते हुए कहा कि एक समय था जब जमुई लाल खून और लाल आतंक से सना हुआ करता था। यही वह जमीन थी जहां नक्सलवादियों ने अपना ठिकाना बना लिया था, मगर आज मोदी जी की सरकार ने बिहार से नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त कर दिया है।
अमित शाह ने कहा कि कभी गया, औरंगाबाद और जमुई में नक्सलियों का राज चलता था। उन्होंने अपने 150 साथियों के साथ धनबाद–पटना एक्सप्रेस को हाईजैक कर तीन यात्रियों की हत्या कर दी थी। मगर आज हालात बदल चुके हैं। मुंगेर–जमुई बॉर्डर पर स्थित चोरमारा गांव 25 साल बाद नक्सलमुक्त हो चुका है।
उन्होंने आगे कहा कि पहले बिहार के कई जिलों में भय का माहौल इतना था कि दोपहर तीन बजे तक ही मतदान कराया जाता था। अब शाम पांच बजे तक मतदान चलता है, क्योंकि डर का वातावरण खत्म हो गया है।
शाह ने लालू–राबड़ी शासन पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन दिनों बारात जाती थी तो उगाही के लिए लोग कट्टा लेकर पहुंच जाते थे। अपहरण, फिरौती और बीस से अधिक नरसंहार आम बात थी। यही था उस दौर का बिहार। उसी जंगलराज ने राज्य की फैक्ट्रियां और कारोबार बंद करा दिए और बिहार को गरीबी की ओर धकेल दिया।
जनसभा में उपस्थित जनता से शाह ने अपील की कि अगर आपसे जरा भी गलती हुई और आप कमल छाप या तीर छाप से जरा भी इधर-उधर गए, तो फिर से जंगलराज लौट आएगा। क्या जमुई को फिर जंगलराज चाहिए?
उन्होंने कहा कि कल ही चुनाव के पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ है, और लालू–राहुल की पार्टी का सूपड़ा साफ हो गया है। अब जमुई में भी उनका खाता नहीं खुलना चाहिए। यहां की सभी चारों सीटें NDA के खाते में डालनी हैं।