खगड़िया में तेजस्वी यादव की गाड़ी कीचड़ में फंसी, ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया New Rail Bridge Bihar: बिहारवासियों को बड़ी खुशखबरी, इस दिन से शुरू होगा यह पुल; तीन जिले के लोगों को मिलेगा सीधा फायदा BIHAR NEWS : बिहार में उद्यमिता को बढ़ावा : मुख्यमंत्री उद्यमी योजना और लघु उद्यमी योजना से अब तक 1.15 लाख से अधिक लाभुकों को मिला सहारा Bihar News: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच गयाजी में एक साथ बैठकर किया पिंडदान, विदेशी श्रद्धालुओं ने निभाई भारतीय परंपरा बिहार पुलिस मुख्यालय का बड़ा फैसला : "मद्यनिषेध एवं राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो" का गठन, 339 पदों को मिली मंजूरी; इनके पास होगा फुल पावर Pension Scheme: पेंशन धारकों के लिए 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे यह नियम, पढ़ लें पूरी खबर दुर्गा पूजा में इस बार शिवलिंग आकार का 40 फीट ऊंचा पंडाल, 24 सितंबर तक बनकर होगा तैयार IPS transfer : पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, बदले गए 10 जिलों के SP; 16 IPS अफसरों का हुआ ट्रांसफ़र Bihar Education News: बिहार के 45 B.E.O. को मिला बड़ा लाभ...शिक्षा विभाग ने दिया बड़ा तोहफा Bihar News: हवन कुंड से निकली चिंगारी से मची तबाही, फर्नीचर शॉप सहित लाखों की संपती हुई खाक
1st Bihar Published by: Viveka Nand Updated Sun, 30 Mar 2025 01:36:17 PM IST
- फ़ोटो SELF
Amit Shah In Bihar: पटना में आयोजित सहकारिता सम्मेलन में शिरकत करने के बाद गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज पहुंचे. गृह मंत्री के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लालू परिवार पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि लालू जी को लाज भी नहीं है. गोमाता का चारा तक खा गए. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को तय करना है, उन्हें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी-नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर जाना है .
2025 में मोदीजी के नेतृत्व में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी
गृह मंत्री अमित शाह ने गोपालगंज में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, 2025 में फिर से मोदी के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी. गोपालगंज की भूमि ने हमेशा देश को नया रास्ता दिखाने का काम किया है. 2025 में बिहार में चुनाव होने वाले हैं. बिहार को तय करना है, हमें लालू-राबड़ी के जंगलराज की ओर जाना है या मोदी जी और नीतीश कुमार के विकास के रास्ते पर . जब से एनडीए की सरकार बिहार में हुई, विकास की शुरूआत हुई. जब भी मोदी जी, भाजपा के लिए वोट मांगने आए, बिहार की जनता ने मोदी जी की झोली कमल के फूल से भरने का काम किया है. मोदी जी ने भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. दस सालों में कई सारे विकास के काम, जिसे कांग्रेस पार्टी 65 सालों में नहीं कर पाई, वो कर के दिखा दिया है.
फिर से एनडीए की सरकार बनाइए और बाढ़ से मुक्ति पाइए...
अमित शाह ने ऐलान करते हुए कहा, गोपालगंज की भूमि पर कह कर जाता हूं, एक और पांच साल एनडीए की सरकार बनाइए, बिहार को हमेशा के लिए बाढ़ से मुक्त करने का काम करेंगे. बाढ़ भूतकाल बन जायेगा. लालू एंड कंपनी ने रामलला का मंदिर बनाने में रोकने का काम किया. बिहार में माता सीता का भव्य मंदिर पूरा दुनिया को आकर्षित करेगा. बिहार के अंदर रामायण सर्किट बनेगा. जहां-जहां भाजपा की सरकार है, बिहार के भाईयों के लिए छठ पूजा वहां की सरकार आयोजित कराती है. अभी-अभी गुजरात में शाश्वत मिथिला का उत्सव कराया.
लाज-शरम भी नहीं..चारा तक खा गए
लालू यादव से पूछता हूं, पंंद्रह सालों तक इनकी सरकार रही. केंद्र में मंत्री रहे, बिहार के लिए क्या किया ? राजद वाले रंगदारी, अपहरण, फिरौती के माध्यम से बिहार को तबाह कर रखे थे. इनको शरम भी नहीं. अलकतरा घोटाला किया, लालू जी ने गौमाता का चारा खा गया.इनको लाज-शरम भी नहीं है.
पूछा- क्या बिहार फिर से चारा घोटाला करने वालों के साथ जा सकता है?
अमित शाह ने उपस्थित जनसमूह से पूछा, बिहार फिर अपहरण , भय के खाते में जा सकता है क्या... चारा घोटाले वालों के साथ जा सकता है ? नौकरी के बदले जमीन लेने वाले के षडयंत्र में जा सकता है क्या..? उन्होंने कहा कि लालू ने सिर्फ एक काम किया है. पूरे परिवार को सेट कर दिया. अब बेटा मुख्यमंत्री बनना चाहता है. लालू जी ने बिहार के युवाओं को सेट करने का कोई काम नहीं किया. युवाओं को सेट करने का काम किसी ने किया है तो वे हैं पीएम मोदी.