अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 09 Apr 2025 03:23:40 PM IST
हत्या से सनसनी - फ़ोटो GOOGLE
BETTIAH: बेतिया में मोटर चुराने पहुंचे चोर ने 12 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामल की जांच में जुटी है।
बेतिया में बोरिंग मोटर चोरी का विरोध करने पर एक बच्चें का मर्डर कर दिया गया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली हैं। बेतिया में 12 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज चीनी मिल के हजारी स्थित महेश जायसवाल के फुलवारी की है। मृतक की पहचान मंझरिया गांव निवासी बीरेंद्र चौधरी के बेटे सत्यम कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के पिता फुलवारी की रखवाली का काम करते हैं। मृतक की मां मूर्ति देवी ने बताया कि गांव का ही प्रदीप चौधरी फुलवारी से बोरिंग की मोटर चोरी कर रहा था। सत्यम ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बगल में फेंककर फरार हो गया।
सत्यम जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। देर रात तक जांच पड़ताल करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव वालों के साथ परिजन जब बगीचा के पास ढूंढने गए तो सत्यम का शव संदिग्ध हालत में मिला। बच्चे के गले पर उंगलियों के निशान पाये गये हैं।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीण ने बताया कि प्रदीप चौधरी बाजार से शराब पीकर आ रहा था।
बताया जाता है कि जब प्रदीप चौधरी मोटर चोरी कर जा रहा था तब 12 साल का बच्चा सत्यम ने उसे चोरी करते देख लिया था। वह बोला कि हम पापा से कह देंगे कि आप मोटर ले गये हैं. इतना सुनते ही प्रदीप चौधरी आगबबूला हो गया और गला दबाकर मासूम सत्यम की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बच्चे की लाश को बागीचे में फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि प्रदीप चौधरी इलाके में चोरी किया करता है. उसकी हरकतों से हर कोई परेशान रहता है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट