प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी
09-Apr-2025 03:23 PM
BETTIAH: बेतिया में मोटर चुराने पहुंचे चोर ने 12 साल के मासूम की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा है, फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. पुलिस पूरे मामल की जांच में जुटी है।
बेतिया में बोरिंग मोटर चोरी का विरोध करने पर एक बच्चें का मर्डर कर दिया गया हैं। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ली हैं। बेतिया में 12 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना शिकारपुर थाना क्षेत्र के नरकटियागंज चीनी मिल के हजारी स्थित महेश जायसवाल के फुलवारी की है। मृतक की पहचान मंझरिया गांव निवासी बीरेंद्र चौधरी के बेटे सत्यम कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के पिता फुलवारी की रखवाली का काम करते हैं। मृतक की मां मूर्ति देवी ने बताया कि गांव का ही प्रदीप चौधरी फुलवारी से बोरिंग की मोटर चोरी कर रहा था। सत्यम ने जब इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बगल में फेंककर फरार हो गया।
सत्यम जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी खोजबीन की। देर रात तक जांच पड़ताल करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला। बुधवार की सुबह गांव वालों के साथ परिजन जब बगीचा के पास ढूंढने गए तो सत्यम का शव संदिग्ध हालत में मिला। बच्चे के गले पर उंगलियों के निशान पाये गये हैं।
थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है। परिजनों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर प्रदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। ग्रामीण ने बताया कि प्रदीप चौधरी बाजार से शराब पीकर आ रहा था।
बताया जाता है कि जब प्रदीप चौधरी मोटर चोरी कर जा रहा था तब 12 साल का बच्चा सत्यम ने उसे चोरी करते देख लिया था। वह बोला कि हम पापा से कह देंगे कि आप मोटर ले गये हैं. इतना सुनते ही प्रदीप चौधरी आगबबूला हो गया और गला दबाकर मासूम सत्यम की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद बच्चे की लाश को बागीचे में फेंक दिया और खुद मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि प्रदीप चौधरी इलाके में चोरी किया करता है. उसकी हरकतों से हर कोई परेशान रहता है।
बेतिया से संतोष कुमार की रिपोर्ट