प्रेमिका से मिलने पहुंचा युवक चढ़ गया भीड़ के हत्थे, पेड़ में बांधकर लोगों ने हाथ साफ किया झाड़ू-पोछा करने वाली बनी डकैती की मास्टरमाइंड, पुलिस ने आठ अपराधियों को दबोचा मुजफ्फरपुर के पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात, CCTV में कैद हुई अपराधियों की करतूत Bihar Politics: लालू परिवार का बंद गिरोह है RJD!..डरा धमकाकर सीट हथियाने का फार्मूला हुआ फेल, HAM का तेजस्वी पर तीखा प्रहार... Bihar News : राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री के सामने कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेताओं ने किया हंगामा ‘मरा समझकर कर दिया था दाह संस्कार’, अब कोर्ट में जिंदा लौटा भोला कुमार! खनिज संसाधनों के दुरुपयोग पर नकेल: औरंगाबाद में 51,000 घनफीट बालू जब्त, मंत्री बोले..किसी को बख्शा नहीं जाएगा इंडिगो फ्लाइट पर लेजर लाइट से मचा हड़कंप, पायलट की सूझबूझ से टला हादसा IIT hub Bihar :बिहार का वह गांव, जहां बच्चे AI और रोबोटिक्स पढ़ते हैं...हर घर में एक IITian 2.0! Career News: राजकीय महिला पॉलिटेक्निक, मुजफ्फरपुर की 31 छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन, फॉक्सकॉन और सत्यार्थ टेक्नोलॉजी में मिली नौकरी
16-Apr-2025 07:14 PM
Vigilance Raids on CO: बिहार के निलंबित अंचलाधिकारी (सीओ) प्रिंस राज के एक साथ चार ठिकानों पर छापेमारी की गई है। बता दें कि विशेष निगरानी इकाई (स्पेशल विजिलेंस यूनिट) ने मधुबनी और शेखपुरा के अलावा झारखंड के हजारीबाग में भी आज यानि बुधवार 16 अप्रैल को रेड मारी है। इस दौरान प्रिंस राज और उनकी पत्नी के नाम पर होने की कई आवासीय मकान और फ्लैट की जानकारी मिली है।
वहीं, उनके कई बैंक खातों और निवेश की भी जानकारी भी मिली है। इसके साथ कई राज भी खुल गए गए है। सूचना के अनुसार, प्रिंस राज ने अपनी जन्म तारीख में हेरफेर किया है और चार साल तक अवैध नौकरी का अवैध लाभ भी लिया उठाया है। बिहार की स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने आज बुधवार को चार ठिकानों पर रेड मारी जिसमें मधुबनी जिले के बेनीपट्टी में झिकटी स्थित प्रिंस राज के आवास, शेखपुरा जिले के अरियरी में सीओ अंकु गुप्ता के आवास, मधुबनी रेलवे स्टेशन के समीप चकधर स्थित उनके निर्माणाधीन आवास और झारखंड के हजारीबाग में दीपागरधा स्थित आवासीय परिसर शामिल है।
जानकारी के मुताबिक, हजारीबाग के बैंक ऑफ इंडिया में प्रिंस राज की पत्नी अंकु गुप्ता के नाम पर एक लॉकर की भी सूचना मिली है, जिसकी छानबीन की जा रही है। इसके अलावा प्रिंस राज के आवास से मैट्रिक परीक्षा पास करने के दो प्रमाण पत्र मिले हैं। पहले प्रमाण पत्र में धर्मेंद्र कुमार के नाम से द्वितीय श्रेणी में पास दिखाया गया है। वहीं, दूसरे प्रमाण पत्र में प्रिंस राज के नाम से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण दिखाया गया है। बता दें कि दूसरे प्रमाण पत्र का ही इस्तेमाल कर प्रिंस ने बीपीएससी की परीक्षा पास की थी।
विजिलेंस यूनिट ने यह कार्रवाई भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति से जुड़े मामले में की गई। वहीं, प्रिंस राज पर सुपौल में अंचलाधिकारी रहते हुए काली कमाई से बेहिसाब संपत्ति बनाने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी टीम में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) और साइबर विशेषज्ञ भी शामिल रहे हैं। कार्रवाई के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेज और बैंकिंग निशान मिले हैं, जो उनकी घोषित आय की तुलना में 90% से अधिक संपत्ति के संकेत दे रहे हैं।
हालांकि सरकार पहले ही प्रिंस राज को निलंबित कर चुकी है। अब उनके खिलाफ कड़ा कानूनी कार्रवाई किया जा सकता है। बताया जा रहा है प्रारंभिक जांच में जिन लेन-देन और अघोषित संपत्तियों का पता चला था, उन्हीं को आधार बनाकर विजिलेंस यूनिटने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर छापेमारी की है जिसके दौरान प्रिंस की सारी काली कमाई का भांडाफोड़ हुआ है।