Census 2027 : डिजिटल माध्यम से होगी आबादी की गिनती, दो चरणों में होगी जनगणना; संसद में सरकार ने दिया अपडेट Bihar police encounter : बिहार के छपरा जिले में 48 घंटे के अंदर दूसरा एनकाउंटर, शराब तस्कर को पुलिस ने मारी गोली Bihar News: भीषण सड़क हादसे में युवक की मौत, अस्पताल में परिजनों का जमकर हंगामा Bihar Education News : बिहार में आंगनबाड़ी से पढ़े बच्चों को स्कूल में सीधे इस क्लास में मिलेगा एडमिशन, नर्सरी से यूकेजी तक शिक्षा अब मान्य Bihar Govt School PTM: बिहार के स्कूलों में PTM के मामले में ये जिले अव्वल, ग्रामीण अभिभावकों ने दिखाई कहीं बेहतर भागीदारी LPG cylinder : पटना में एलपीजी सिलिंडर डिलीवरी में बड़ा बदलाव, अब बिना OTP/DSC कोड सिलिंडर नहीं मिलेगा Bihar industry : बिहार में नई सरकार के साथ उद्योग क्षेत्र में निवेश की रफ्तार तेज, शाहनवाज से नीतीश तक के MoU का मांगा गया डिटेल Bihar Assembly : बिहार विधानसभा में सात विधायकों ने संस्कृत में ली शपथ, अब संस्कृत भारती करेगी सम्मानित Bihar News: शक्ति सुरक्षा दल बन रहा पटना की बेटियों का सच्चा साथी, पिछले महीने इतने रोमियो का हुआ इलाज Winter Session Bihar : बिहार विधानसभा शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, राज्यपाल का अभिभाषण आज, दूसरा अनुपूरक बजट पेश होने की संभावना
1st Bihar Published by: Dhiraj Kumar Singh Updated Tue, 15 Apr 2025 10:45:54 PM IST
नौकरी का झांसा - फ़ोटो GOOGLE
JAMUI: बेरोजगारी सिर्फ बिहार में ही नहीं महाराष्ट्र में भी है और इसका फायदा दलाल उठाते हैं। महाराष्ट्र में रहने वाले एक ही परिवार के 9 सदस्यों को दलाल ने रिलायंस टावर में नौकरी दिलाने का झांसा दिया और उन्हें अपने साथ महाराष्ट्र से लाकर बिहार के जमुई जिले में छोड़ दिया। पीड़ित परिवार तीन दिनों तक जमुई स्टेशन पर रहा। महाराष्ट्र के रामदास चौहान अपने पत्नी दो बेटी दामाद व तीन नाती के साथ तीन दिन यहां फंसे रहे। पीड़ितों से नौकरी दिलाने के नाम 35 हजार रुपये लेकर दलाल नौ दो ग्यारह हो गया।
रिलायंस कंपनी के टावर में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक परिवार के नौ लोगों को दलाल ने 35000 लेकर सभी को जमुई बुलाया। उसके बाद उसे जमुई रेलवे स्टेशन पर छोड़कर दलाल फरार हो गया। पहले परिवार दो दिनों तक रेलवे स्टेशन पर ही दलाल का इंतजार करते रहे। दलाल के नहीं पहुंचने पर पीड़ित परिवार मंगलवार को भिक्षाटन कर महाराष्ट्र वापस जाने को मजबूर हो गए। पीड़ित परिवार की पहचान महाराष्ट्र के खेडो हिंगोली निवासी प्रवेश मालन राठौर के रूप में की गई है।
पीड़ित प्रवेश ने बताया कि सारंग सानप कुमार नाम का एक दलाल था जो अपने आप को ठेकेदार बताता था और इसके पहले भी उससे रुपए लेकर उससे कानपुर में 1 महीने मुंबई में 3 महीने काम करवाया था। वही उसे झांसा दिया गया कि बिहार के जमुई में भी रिलायंस कंपनी के टावर में तार लगाने का काम चल रहा है। जिसमें उसके पूरे परिवार को नौकरी लगा दिया जाएगा। उसके लिए उससे 35000 रूपए भी ली गई थी। काम के दौरान उसने 35 हजार रुपए दलाल के पास छोड़ दिया था। वहीं शनिवार को मजदूर प्रवेश मालन अपनी पत्नी रोशनी प्रवेश, पुत्र शिवराज कुमार, शुभम कुमार, कुणाल कुमार, ससुर रामदास चौहान, सास सुमित्रा देवी के साथ जमुई पहुंचे थे।
पीड़ित ने बताया कि रूपए लेने के बाद दलाल उसे जमुई स्टेशन पर बैठने को कहा और उसे जल्द कार्य स्तल पर पहुंचाने की बात कही गई थी। रात भर शनिवार को पूरा रविवार दलाल का मजदूर परिवार इंतजार करता रहा लेकिन वह नहीं पहुंचा । वहीं मजदूर परिवार के पास जो भी रुपए था खाने-पीने में खर्च हो गया। अब उसे वापस अपने घर महाराष्ट्र जाने के लिए रुपए भी नहीं बचे। दलाल के चक्कर में पड़े पीड़ित परिवार स्टेशन के आसपास लोगों से भिक्षाटन कर खाने-पीने और वह महाराष्ट्र लौटने के लिए मदद मांगी। स्थानीय मलयपुर निवासी सुधीर सिंह, पूर्व मुखिया संजीत सिंह उर्फ नुनू सिंह,भानु यादव,किस्ष्ट्रो कुमार, कुंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने भी सहयोग किया और रूपए की व्यवस्था की गई।
जिसके बाद वह जमुई से मंगलवार को पटना लौट गए। जहां से वह महाराष्ट्र अपने घर लौट जाएंगे। लेकिन इस घटना ने नौकरी के नाम पर झांसा देने का अनोखा अंदाज भी लोगों को अचंभित कर दिया है। इस मामले में जमुई जीआरपी थाना अध्यक्ष मनोज देव ने कहा दलालों के द्वारा महाराष्ट्र से एक परिवार को काम दिलाने का बहना बनाकर जमुई बला उसे रेलवे स्टेशन पर छोड़ने की जानकारी दूसरे के जरीए मिली थी। लेकिन पीड़ित परिवार द्वारा कोई लिखित शिकायत रेलवे थाने में नहीं की गई न ही उन्हें जानकारी मिली। यदि किया जाता है तो पूरे मामले कि जांचकर कार्रवाई की जाएगी।