नीतीश कुमार को बड़ा झटका, जेडीयू के पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने दिया इस्तीफा Namami Gange Yojana: बिहार के इस जिले को केंद्र सरकार की सौगात, नमामी गंगे और अटल मिशन के तहत मिलेगा साढ़े पांच सौ करोड़ का विकास पैकेज जनेऊ नहीं उतारा तो परीक्षा से किया बाहर, FIR के बाद बढ़ी सियासत Parenting Tips: पढ़ाई के दौरान क्यों आती है बच्चों को नींद? ये काम करें; दूर हो जाएगी परेशानी Bihar politics: बहुमत है, पर नैतिकता नहीं', बीजेपी पर बरसे मनोज झा, वक्फ कानून की वापसी की उठाई मांग! Life Style: हार्ट अटैक से पहले आपका शरीर देता है कई संकेत, अगर यह परेशानी है तो तुरंत टेस्ट कराएं सजना-संवरना बन गया बड़ी मुसीबत: पत्नी ने कराया फेसियल, तो पति ने ससुराल में ही कर दिया बड़ा कांड CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? CBI Raid in Patna: पटना में CBI का बड़ा एक्शन, छापेमारी कर शातिर को दबोचा; जानिए.. क्या है मामला? Bihar Politics: तेजस्वी यादव का कलेजा क्यों फट रहा..? बिहार BJP ने किया खुलासा
MADHUBANI: निगरानी की टीम ने बिहार में एक और भ्रष्ट अफसर पर शिकंजा कसा है। मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड अंतर्गत झिटकी गांव के रहने वाले निलंबित अंचलाधिकारी प्रिंस राज के घर पर आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी की गयी। जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। छापेमारी के वक्त निलंबित सीओ प्रिंस राज के पिता रघुनंदन साह घर पर ही मौजूद थे। उन्होंने बताया कि तीन घंटे तक घर की तलाशी ली गयी। छापेमारी के बाद एक कागज हाथ में थमाया गया है।
16 अप्रैल बुधवार की सुबह में SVU की टीम ने प्रिंस राज के घर में छापेमारी की। विजिलेंस टीम द्वारा की गई इस अचानक कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है। जानकारी के अनुसार शेखपुरा और मधुबनी में एक साथ छापेमारी शुरू हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि प्रिंस राज की 90% संपत्ति उनकी ज्ञात आय से अधिक है। डीएसपी स्तर के अधिकारी इस छापेमारी का नेतृत्व कर रहे थे।
सरकार ने हाल ही में अंचलाधिकारी प्रिंस राज को निलंबित कर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रिंस राज के पास प्रथम दृष्टया 28 लाख की आय से अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आशंका है कि आय से अधिक संपत्ति का मामला और भी बढ़ सकता है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में सीओ प्रिंस राज के मधुबनी आवास की तस्वीर सामने आई है.
इस छापेमारी में कई संपत्तियों का खुलासा हुआ है, प्रिंस राज को 2019 में बिहार सरकार के राजस्व सेवा में सीओ के पद पर बहाल किया गया था. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी में एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सीओ ने दो बार मैट्रिक की परीक्षा दी है और दोनों बार अलग-अलग नाम से पास की है. 2004 में धर्मेंद्र कुमार के नाम से और 2006 में प्रिंस राज के नाम से मैट्रिक परीक्षा पास की है. दोनों सर्टिफिकेट स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने जप्त कर लिए हैं. स्पेशल विजिलेंस यूनिट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.
बताया कि हरलाखी प्रखंड अंतर्गत झिटकी गाँव में छापेमारी के दौरान विजिलेंस टीम ने प्रिंस राज के आवास के विभिन्न कमरों की करीब तीन घंटे तक गहन तलाशी ली और कई दस्तावेज जब्त किए हैं। हालांकि अभी तक इस कार्रवाई को लेकर अधिकारिक पुष्टि या बयान जारी नहीं किया गया है। टीम ने मीडिया से दूरी बनाए रखी है और कार्रवाई पूरी होने तक किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से परहेज कर रही है। निलंबित सीओ प्रिंस राज के पिता रघुनंदन साह ने बताया कि तीन घंटे तक घर में छापेमारी की गयी। इस दौरान गोदरेज आलमीरा सब जगह छानबीन की गयी। छापेमारी के बाद यह कागज हाथ में थमा दिया गया है।
REPORT: KUMAR GAURAV, MADHUBANI