1st Bihar Published by: FIRST BIHAR Updated Wed, 08 Oct 2025 04:44:47 PM IST
- फ़ोटो Google
Bihar Crime News: शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय बाजार में बुधवार दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक नाबालिग लड़के ने एकतरफा प्रेम प्रसंग में अपनी ही रिश्तेदार किशोरी की चाकू मारकर हत्या कर दी। मृत किशोरी की उम्र करीब 16–17 वर्ष बताई जा रही है। दोनों पीड़ित और आरोपी एक ही समुदाय से हैं और पास-पड़ोस में रहते थे।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी किशोर लंबे समय से किशोरी से एकतरफा प्रेम करता था, लेकिन जब किशोरी ने उसका प्रस्ताव ठुकरा दिया, तो वह बौखला गया। इससे पहले भी, करीब एक साल पहले, आरोपी ने किशोरी पर कोलकाता में चाकू से हमला किया था, जिसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
बुधवार को किशोरी अपने घर के पास खड़ी थी, तभी आरोपी ने अचानक बड़े चाकू से उस पर 5–6 बार ताबड़तोड़ वार कर दिया। परिजनों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर शेखोपुरसराय थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इससे पहले आक्रोशित लोगों ने आरोपी किशोर को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में पुलिस ने उसे भीड़ से बचाकर हिरासत में ले लिया।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों को नाबालिग माना जा रहा है, लेकिन आरोपी की उम्र 19 वर्ष होने की भी आशंका है, जिसकी प्रामाणिक जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश और शोक का माहौल है।